निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।
तमिलनाडु भारत के दक्षिणी छोर पर बसा राज्य है, जिसे प्रकृति ने मैदानी, समुद्री तथा पर्वतीय विभिन्नताएँ प्रदान कर अपने हाथों से सवारा है। यहाँ के मूल निवासी द्रविड़ हैं और तमिल भाषा बोलते हैं। इस राज्य को वास्तुशिल्प, मूर्ति तथा भवन निर्माण कला की दृष्टि से समृद्ध बनाने में चोल और चेर वंश के राजाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। तमिलनाडु को मंदिरों का राज्य भी कहा जाता है। यहाँ अनेक प्राचीन मंदिर हैं जो स्थापत्य कला के अद्वितीय नमूने हैं।
समूह से भिन्न शब्द कौन-सा है?
मैदानी
पर्वतीय
मरुस्थल
समुद्री
मरूस्थल शब्द समूह से भिन्न शब्द है। मैदानी, समुद्री तथा पर्वतीय शब्द व्याकरणिक इकाई की दृष्टि से विशेषण शब्द है जबकि मरूस्थल शब्द संज्ञा बोधक है। अतः यह अन्य शब्दों से भिन्न है।
Question 2:
Assertion (A) :
While teaching problem- solving, teachers should discourage the children to think about their own thinking and focusing on how to learn./
कथन (A) : समस्या समाधान पढ़ाते समय, शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्चों को अपनी सोच के बारे में सोचने और सीखने के तरीके पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हतोत्साहित करें ।
Reason (R): Development of metacognitive abilities hinder problem-solving.
तर्क (R): संज्ञानात्मक क्षमताओं का विकास समस्या- समाधान में बाधा डालता है।
Choose the correct option. सही विकल्प चुनें।
(A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता
Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है।
Both (A) and (R) are true but (R) is not correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है।
समस्या समाधान एक अधिगम केंद्रित दृष्टिकोण है जो सीखने की प्रक्रिया में शिक्षार्थी की सक्रिय भागीदारी पर जोर देता हैं. यह बच्चों को शैक्षिक प्रक्रिया में होने वाले अपने अनुभवों की समग्रता को बेहतर बनाकर सीखने में मदद करता हैं। समस्या- समाधान पढ़ाते समय, शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्चों को अपनी सोच के बारे में सोचने और सीखने के तरीके पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए हतोत्साहित नही बल्कि प्रोत्साहित करेगें । तथा संज्ञानात्मक क्षमताओं का विकास समस्या समाधान में बाधा नही डालता हैं। अतः (A) और (R) दोनों गलत हैं ।
Question 3:
पठने ' अर्थप्रत्ययः' (Semantic Cue) किम् अस्ति ?
अर्थनिर्माणप्रक्रियां प्रति प्रवृत्तिः
व्याकरणविषयस्य अवबोधाय प्रवृत्तिः
शब्दानां उच्चारणप्रक्रियाबोधः
शब्दार्थ:
पठने 'अर्थप्रत्ययः अर्थनिर्माणप्रक्रियां प्रति प्रवृत्तिः अस्ति।
पठन क्रिया में अर्थ प्रत्यय 'अर्थनिर्माण प्रक्रिया के प्रति प्रवृत्ति' है।
Question 4:
Which of the following is most appropriate for a Diagnostic test?
निम्नलिखित में से कौन-सा नैदानिक परीक्षाओं के लिए सबसे उपयुक्त है ?
Helps to label the children / बच्चों का नामीकरण करने में मदद करता है
Used for giving feedback to the parents / माता-पिता को प्रतिपुष्टि देने में उपयोगी है
Helps to make questions to be asked in the term-end examinations / सत्र - अंत परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों को बनाने में मदद करता है
Helps to know the gaps in the child's understanding/बच्चे की समझ में रह गई कमियों को पहचानने में मदद करता है
नैदानिक परीक्षा :- निदानात्मक परीक्षण वह परीक्षण है । जिसके द्वारा छात्रों की समस्याओं का पता किया जाता है।
प्रश्नानुसार-
नैदानिक परीक्षाओं के लिए सबसे उपयुक्त उपाय है कि इस प्रक्रिया द्वारा बच्चे की समझ में रह गई कमियों को पहचाना जाता है।
Question 5:
An activity is गतिविधि है
An open-ended exploration / एक खुला/स्वतंत्र अन्वेषण
Verifying principles given in textbook / पाठ्यपुस्तक में दिए गए सिद्धांतों का पुष्टिकरण
A way of presenting concepts /अवधारणाओं को प्रस्तुत करने का तरीका
Helping children to learn /बच्चों को सीखने में सहायता करना
गतिविधि का तात्पर्य उन सभी क्रियाओं से है जिनमें बच्चे का रहन-सहन, आचरण, चाल-ढाल, चेष्टा, क्रियाकलाप आदि सभी शामिल होती हैं। इसलिए गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति छात्रों के लिए एक सक्रिय समस्या समाधानकर्ता के रूप में कार्य करती है। यह अनुभव के रचनात्मक पहल को बढ़ाती है तथा सीखने के लिए वास्ताविकता भी देती है। इस प्रकार का अधिगम सभी उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करता है अतः हम यह कह सकते हैं कि गतिविधि एक खुला/स्वतंत्र अन्वेषण है।
While solving a subtraction problem, 63-29, a child says, “I changed 29 into 30 and 63 into 64. So, I changed the problem to 64-30 My answer is 34." What can be said about this child?
व्यवकलन की एक समस्या 63-29 को हल करते समय एक बच्चा कहता है कि "मैंने 29 को 30 में और 63 को 64 में बदल दिया। तो, मैंने समस्या को 64-30 में परिवर्तित कर दिया है। मेरा उत्तर 34 है।" इस बच्चे के बारे में क्या कहा जा सकता है?
The child has conceptual understanding of subtraction and hence uses an alternate strategy / बच्चे में व्यवकलन की अवधारणात्मक समझ है और अतः वह एक वैकल्पिक (ऑल्टरनेट) युक्ति प्रयोग करता है
The child has neither conceptual understanding nor the knowledge of standard algorithm of subtraction/बच्चे के पास व्यवकलन की न तो संकल्पनात्मक समझ है और न ही मानक कलन - विधि का ज्ञान है
The child does not know how to solve 63- 29 / बच्चा यह नहीं जानता कि 63-29 को कैसे हल करना है
The child is getting confused with addition and subtraction/बच्चा योग और व्यवकलन को लेकर असमंजस/दुविधा में पड़ गया है
व्याकलन का अर्थ है घटाव
63-29 को हल करन में बच्चे का तरीका-
= (63 + 1) – (29 + 1)
= 64 – 30
= 34
साधारण विधि में 63 – 29 = 34
अतः बच्चे में व्याकलन की अवधारणानात्मक समझ है और वह एक वैकल्पिक (अल्टरनेट) युक्ति प्रयोग करता है ।
Question 8:
When dealing with gifted learners, 'out-of-the- box' thinking is used to denote ________.
प्रतिभाशाली अधिगमकर्त्ताओं के संदर्भ में 'लीक से हटकर सोचने' का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
low level thinking / निम्न स्तर की सोच
rigid thinking / अनम्य सोच
convergent thinking /अभिसारी सोच
divergent thinking / अपसारी सोच
प्रतिभाशाली अधिगमकर्ताओं के संदर्भ में 'लीक से हटकर सोचने' का इस्तेमाल अपसारी सोच के लिए किया जाता है। प्रतिभाशाली शिक्षार्थी स्वाभाविक रूप से एक विशिष्ट क्षेत्र के सामान्य मानसिक क्षमता या प्रतिभा के उच्च स्तर के धनी होते है और ज्ञान भी प्राप्त करते हैं। वे समान आयु, अनुभव और पर्यावरण के अन्य लोगों की तुलना में उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता रखते है। इसके अलावा, उनके पास अपसारी चिंतन होता हैं। अपसारी चिंतन वाले शिक्षार्थी संवेदनशील होते है और विभिन्न दृष्टिकोणों से चीजों को देखने में सक्षम होते हैं ।
Question 9:
Individuals with ________are able to make connections based on their prior knowledge and are drawn to categorization, patterning, and relationships between ideas.
वाले व्यक्ति अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर संबंध बनाने में सक्षम होते हैं और विचारों के बीच वर्गीकरण, पैटर्निंग और संबंधों को गहराई से देख पाते हैं।
Bodily-kinaesthetic intelligence/ शारीरिक गति संवेदनात्मकता बुद्धि
Linguistic intelligence / भाषाई बुद्धि
तर्क -गणितीय बुद्धि वाले व्यक्ति अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर संबंध बनाने में सक्षम होते हैं और विचारों के बीच वर्गीकरण, पैटर्निंग और संबंधों को गहराई से देख पाते हैं। ऐसे व्यक्तियों में तार्किक रूप से समस्याओं का विश्लेषण करने गणितीय संचालन करने और वैज्ञानिक रूप से मुद्दों की जाँच करने की क्षमता होती है।
Question 10:
Which of the following is least appropriate about the nature of mathematics?
निम्नलिखित में से कौन सा गणित की प्रकृति के संबंध में सबसे कम उपयुक्त है?
Mathematics in inclusive in nature as it always includes social subjectivities / गणित की प्रकृति समावेशी होती है क्योंकि इसमें सदैव सामाजिक व्यक्तिनिष्ठता / व्यक्तिपरकता सम्मिलित होती है
Mathematical concepts are hierarchical in nature / गणितीय अवधारणाओं की प्रकृति पदानुक्रमिक होती हैं
Logical reasoning plays an important role in mathematics/तार्किक विवेचन गणित में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है
Mathematics can be understood as a study of patterns / गणित को प्रतिरूपों के अध्ययन की तरह भी समझा जा सकता है
गणित की प्रकृति -:
(1) गणित की अवधारणाएँ प्रकृति में श्रेणीबद्ध होती हैं।
(2) गणित के प्रतिरूपों से मस्तिष्क में तर्क करने की आदत पनपती हैं।
(3) गणित तार्किक विचारों का विज्ञान हैं।
(4) गणित घटनाओं का विज्ञान हैं।
(5) गणित स्थान तथा संख्याओं का विज्ञान हैं ।
अतः उपर्युक्त प्रश्नानुसार गणित की प्रकृति के सम्बन्ध में सबसे कम