CTET Level -1 (16 June 2024)

Question 1:

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

तमिलनाडु भारत के दक्षिणी छोर पर बसा राज्य है, जिसे प्रकृति ने मैदानी, समुद्री तथा पर्वतीय विभिन्नताएँ प्रदान कर अपने हाथों से सवारा है। यहाँ के मूल निवासी द्रविड़ हैं और तमिल भाषा बोलते हैं। इस राज्य को वास्तुशिल्प, मूर्ति तथा भवन निर्माण कला की दृष्टि से समृद्ध बनाने में चोल और चेर वंश के राजाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। तमिलनाडु को मंदिरों का राज्य भी कहा जाता है। यहाँ अनेक प्राचीन मंदिर हैं जो स्थापत्य कला के अद्वितीय नमूने हैं।

'स्थापत्य कला' का अर्थ है 

  • भित्ति चित्र बनाने की कला 

  • मूर्ति बनाने की कला 

  • मंदिर निर्माण की कला 

  • भवन निर्माण की कला 

Question 2:

Which of the following is most appropriate for a Diagnostic test?

निम्नलिखित में से कौन-सा नैदानिक परीक्षाओं के लिए सबसे उपयुक्त है ?

  • Helps to label the children / बच्चों का नामीकरण करने में मदद करता है

  • Helps to make questions to be asked in the term-end examinations / सत्र - अंत परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों को बनाने में मदद करता है

  • Used for giving feedback to the parents / माता-पिता को प्रतिपुष्टि देने में उपयोगी है

  • Helps to know the gaps in the child's understanding/बच्चे की समझ में रह गई कमियों को पहचानने में मदद करता है

Question 3:

प्राथमिककक्षासु वयं सम्पूर्णकक्षास्थानं भाषा - समृद्ध परिवेशयुक्तं कुर्मः । उद्देश्यं छात्राय अनुभवप्रदानमस्ति

  • आंग्लभाषायाः कक्षास्थानस्य सौन्दर्यम् 

  • भाषायाः यान् प्रयोगान् भवान् जानाति तेषां प्रदर्शनम्

  • आंग्लभाषायाः वैविध्यं भव्यता च 

  • अभीष्टभाषायां पूर्णतः मज्जनम् 

Question 4:

In Lev Vygotsky's theory the idea of scaffolding means that:

लेव वायगोत्सकी के सिद्धान्तों के अनुसार 'पाड़' के क्या मायने हैं? 

  • the adults do not offer any support to the child./वयस्कों का बच्चों को किसी प्रकार की मदद न देना । 

  • the adults provide a variety of rewards to children./वयस्कों का बच्चों को विभिन्न प्रकार के ईनाम देना

  • the adults vary the amount and nature of assistance./वयस्कों का मदद की प्रकार व मात्रा में बदलाव करना। 

  • the adults reduce the complexity of the task and make it very easy. / वयस्कों का कार्य की जटिलता को कम करके उन्हें बेहद सरल बनाना । 

Question 5:

The teacher's role is shifting from "sage on the stage" to "guide on the side". Technology integration helps this process when

  • easy retrieval of large quantities of stored data is used to facilitate preparation of notes

  • systems store more data and administer tests individually to students

  • assessment of students' online inputs is done quickly without supervision, at any time

  • students actively search for and explore I answers instead of receiving standard inputs

Question 6:

Curriculum development follows the following sequence

  • Selection of texts/learning experiences, assessment of needs, formulation of objectives, evaluation

  • Assessment of needs, formulation of objectives, selection of texts/learning experiences evaluatuion.

  • Formulation of objectives, assessment of needs, evaluation selection of texts/learning experiences

  • Formulation of objectives, assessment of needs, selection of texts/learning experiences, evaluation

Question 7:

'सम्मिश्रित-अधिगमः ' 

  • भाषा - शिक्षणाय द्वयोः एप्प' इति यन्त्रयोः संयोजनम् । 

  • शिक्षणस्य पारम्परिक उपागमेन सह अन्तर्जालाधारित नवोपागमस्य संयोजनम् । 

  • सम्मिश्रित पद्धतेः शिक्षणे सम्प्रेषणात्मक भाषायाः च संयोजनम् । 

  • प्रथमभाषामधिकृत्य वस्तुविषयाणां अधिगमः । 

Question 8:

अधोलिखितेषु कस्य भाषावैकल्यस्यसम्बन्धः सम्प्रेषणकौशलैः, अवबोधसामथ्र्यः सह अस्ति ? 

  • डिस्प्रैक्सिया (Duyspraxia)

  • डिस्फ़ेजिया (Dysphasia) 

  • डिसार्थरिया (Dysarthria) 

  • डिस्टोपिया (Dystopia) 

Question 9:

For evaluating a poster designed as a part of a competition, which of the following criteria would be the most appropriate for the judges?

  • Creativity, fonts and visual appeal

  • Creativity, relevant content and visual appeal

  • Use of quotations, style and visual appeal

  • Relevant content, style and word limit

Question 10:

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

तमिलनाडु भारत के दक्षिणी छोर पर बसा राज्य है, जिसे प्रकृति ने मैदानी, समुद्री तथा पर्वतीय विभिन्नताएँ प्रदान कर अपने हाथों से सवारा है। यहाँ के मूल निवासी द्रविड़ हैं और तमिल भाषा बोलते हैं। इस राज्य को वास्तुशिल्प, मूर्ति तथा भवन निर्माण कला की दृष्टि से समृद्ध बनाने में चोल और चेर वंश के राजाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। तमिलनाडु को मंदिरों का राज्य भी कहा जाता है। यहाँ अनेक प्राचीन मंदिर हैं जो स्थापत्य कला के अद्वितीय नमूने हैं।

निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत के दक्षिण में स्थित है? 

  • हिमाचल प्रदेश 

  • गुजरात 

  • मध्य प्रदेश 

  • तमिलनाडु 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.