Which of the following forces are examples of non-contact forces?
निम्नलिखित बलों में से कौन-से असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं?
1. घर्षण बल Frictional force
2. चुंबकीय बल Magnetic force
3. स्थिर वैद्युत बल Electrostatic force
4. गुरुत्वाकर्षण बल Gravitational force
5. पेशीय बल Muscular force
Choose the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये-
केवल 1 और 4 Only 1 and 4
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
केवल 2, 3 और 4 Only 2, 3 and 4
केवल 2. 3 और 5 Only 2, 3 and 5
व्याख्याः चुंबकीय बल, स्थिर वैद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल तीनों ही असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं। यह बल वस्तु के संपर्क में न होने पर भी कार्य करता है।
घर्षण तथा पेशीय बल संपर्क (Contact) बल के उदाहरण हैं। इन बलों के लगने के लिये वस्तु से संपर्क आवश्यक है। अतः विकल्प (b) सही है।
Question 2:
Where do mangroves grow?
मैंग्रोव कहां पनपते हैं?
दलदलों (Marshes) में In marshes
पहाड़ियों में In hills
मरुस्थलों (Deserts) में In deserts
तटीय क्षेत्रों में In coastal areas
मैंग्रोव झाड़ीदार पेड़ होते हैं जो समुद्र के तटीय क्षेत्रों में दलदल स्थानों पर उगते हैं जिनकी जड़ें अक्सर पानी के नीचे नमकीन तलछट में होती है।
• मैंग्रोव उष्ण व उपोष्ण कटिबंधीय अक्षांशों में उगते हैं जो एशिया महाद्वीप में सर्वाधिक है।
Question 3:
_______ is the state flower of Jharkhand.
_______ झारखंड का राज्य फूल है।
रोहिरा Rohira
कमल Lotus
ऑर्किड Orchid
पलाश Palash
झारखंड का राजकीय फूल (पुष्प) पलाश है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश का राजकीय फूल पलाश है जिसे ढाक या टेसू के नाम से भी जाना जाता है ।
Question 4:
Ritu points to the photograph of a man and says, "He is the grandfather of the only nephew of the only unmarried brother of my son's wife." How is that man related to Ritu-
रितु एक व्यक्ति के चित्र की ओर संकेत करते हुए कहती है, "वह मेरे पुत्र की पत्नी के एकमात्र अविवाहित भाई के एकमात्र भतीजे के दादा है।" वह व्यक्ति रितु से किस प्रकार संबंधित है-
पति
पिता
दादा
ससुर
Question 5:
Where is Sri Shankaracharya Sanskrit University located in India?
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय भारत में कहां स्थित है?
पश्चिम बंगाल West Bengal
महाराष्ट्र Maharashtra
केरल Kerala
असम Assam
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय केरल में कोच्चि के निकट स्थित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय हैं। इसकी स्थापना 1993 में हुई थी। यह विश्वविद्यालय संस्कृत तथा अन्य भाषाओं की पाण्डुलिपियों के प्रकाशन एवं संरक्षण के लिए कार्य करता हैं ।
Question 6:
Involuntary actions like breathing, salivation and peristalsis are controlled by ________.
श्वसन (breathing), लार स्त्रावण (Salivation) और क्रमाकुंचन (peristalsis) जैसी अनैच्छिक क्रियाएं ________द्वारा नियंत्रित होती हैं।
हाइपोथैलेमस Hypothalamus
मेरू शीर्ष Medulla oblongata
अनुमस्तिष्क Cerebellum
प्रमस्तिष्क Cerebrum
मेरू शीर्ष (Medulla oblongata)- पश्चमस्तिष्क ( Hind brain) का एक हिस्सा है, जो श्वसन, रक्त वाहिकाओं के कार्य तथा अनैच्छिक जैसे कार्यों को नियंत्रित करता है।
Question 7:
a
b
d
c
Question 8:
Consider the following pairs with respect to disorders in the digestive system:
पाचन तंत्र में विकार के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :
1. प्रवाहिका : आत्र ( bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला होना Diarrhoea : Abnormal frequency of bowel movement and excessive thinness of stool
2. पीलिया : यकृत प्रभावित Jaundice : Liver affected
3. कोष्ठबद्धता (कब्ज़ ) : आमाशय में संगृहीत पदार्थों को से बाहर निकालने की क्रिया Constipation : The process of expelling the substances stored in the stomach
Which of the above pairs is/are correctly matched?
उपर्युक्त में से कौन - सा / से युग्म सुमेलित है/हैं?
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
केवल 1 Only 1
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
1, 2 और 3 1, 2 and 3
व्याख्या: प्रवाहिका (Diarrhoea) : आंत्र (Bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला हो जाना प्रवाहिका (diarrhoea) कहलाता है। इसमें भोजन अवशोषण की क्रिया घट जाती है। अतः युग्म 1 सुमेलित है।
पीलिया (Jaundice) : इसमें यकृत प्रभावित होता है। पीलिया में त्वचा और आँखें पित्त वर्णकों के जमा होने से पीले रंग की दिखाई देती हैं। अतः युग्म 2 सुमेलित है।
• कोष्ठबद्धता ( कब्ज़ ) (Constipation) : कब्ज़ में, वृहदंत्र में मल रुक जाता है और आंत्र की गतिशीलता अनियंत्रित हो जाती है। अतः युग्म 3 सुमेलित नहीं हैं।
• जबकि आमाशय में संगृहीत पदार्थों के मुख से बाहर निकलने की
क्रिया वमन (Vomitting) कहलाती है।
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Question 9:
A geostationary satellite appears stationary with respect to the earth. It has –
भू-स्थिर उपग्रह पृथ्वी के संदर्भ में स्थिर दिखता है। इसके पास है-
पृथ्वी के समान संवेग same momentum as the earth
पृथ्वी के समान वेग same velocity as the earth
उपर्युक्त में कोई नहीं none of the above
पृथ्वी के समान कोणीय वेग same angular velocity as the earth
व्याख्याः भू-स्थिर का तात्पर्य पृथ्वी से देखने पर किसी उपग्रह के स्थिर दिखाई देने से है। इसके लिये उपग्रह को समान कोणीय वेग के साथ पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करनी होती है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे उपग्रह परिक्रमा नहीं कर रहा है। परिक्रमण के लिये इसकी समान समयावधि है, लगभग 24 घंटे। पृथ्वी के सबसे निकट यह 35 हज़ार किमी. की ऊँचाई पर होते हैं। इनका उपयोग संचार और मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिये होता है।
Question 10:
Read the passage given below and answer the questions that follow it.
Yesterday, two brave children of Gangapur were awarded Brave Hearts Award. They have exhibited a great spirit of selflessness and cour- age. Harsh, a twelve-year-old boy, saved a little girl from drowning in the river that flows along his village. Garima has been awarded for her presence of mind.
Which part of speech is the word 'brave'?
Pronoun
Noun
Adjective
Preposition
शब्द 'brave' (बहादुर) एक Adjective के रूप में प्रयोग हुआ है जो कि Children की विशेषता बता रहा है।