Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

When was Anti-Leprosy Day celebrated?

कुष्ठ रोधी दिवस कब मनाया गया था? 

  • 30 जनवरी 2016 30 January 2016

  • 25 दिसंबर 2015 25 December 2015

  • 25 जनवरी 2016 25 January 2016

  • 17 जनवरी 2016 17 January 2016

Question 2:

Which emperor shifted his capital from Delhi to Daulatabad?

किस सम्राट ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की थी? 

  • अलाउद्दीन Alauddin

  • मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq

  • फिरोजशाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq

  • मुहम्मद गोरी Muhammad Ghori

Question 3:

By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-

किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है- 

  • यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy

  • गतिज ऊर्जा Kinetic energy

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • स्थितिज ऊर्जा Potential energy

Question 4:

Recently, Karpoori Thakur, Lal Krishna Advani, Narasimha Rao, Chaudhary Charan Singh and M. Swaminathan have received the Bharat Ratna award. Thus, how many personalities have received this award so far?

हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल कितनी हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है ? 

  • 59

  • 53

  • 51

  • 56

Question 5:

In which year was Operation Flood launched with the aim of creating a nationwide milk grid?

राष्ट्रव्यापी दूध ग्रिड (notionwide milk grid) बनाने के लक्ष्य के तहत ऑपरेशन फ्लड का शुभांरभ किस वर्ष किया गया था ? 

  • 1970 

  • 1981 

  • 1979 

  • 1985 

Question 6:

रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

सब जानते हैं कि _________ में बल होता है।

  • कायरता

  • कुमति

  • अशक्तता

  • एकता

Question 7: Bihar Police Constable (09 June 2024) 1

  • 1.50 cm

     

  • 2.67 cm

     

  • 2.25 cm

     

  • 3.00 cm

     

Question 8:

Which of the following economic activities comes under the primary sector?

निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक गतिविधि प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आती है ? 

  • खनन Mining

  • शिक्षा Education

  • विनिर्माण Manufacturing

  • बैंकिंग Banking

Question 9:

Which of the following happens during the collision of two objects?

दो वस्तुओं की टक्कर के दौरान इनमें से क्या होता है? 

  • टक्कर की कुछ प्रारंभिक अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some initial stages of the collision.

  • टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at every stage of the collision.

  • टक्कर की कुछ अंतिम अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some final stages of the collision.

  • टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है। Total kinetic energy is conserved at every stage of the collision.

Question 10:

Consider the following statements with reference to thyroid gland:

थायरॉइड ग्रंथि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : 

1. थायरॉइड हार्मोन के सामान्य दर से संश्लेषण के लिये आयोडीन आवश्यक है। Iodine is required for the synthesis of thyroid hormone at a normal rate.

2. थायरॉइड हार्मोन लाल रक्त कणिकाओं (RBC) के निर्माण की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। Thyroid hormones help in the formation of red blood cells (RBC).

3. एक्सोथैलमिक ग्वायटर थायरॉइड अतिक्रियता का एक रूप है। Exothalamic goiter is a form of thyroid hyperactivity.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 1 1 only

  • केवल 1 और 3 1 and 3 only

  • केवल 2 2 only

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.