Consider the following statements with reference to thyroid gland:
थायरॉइड ग्रंथि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. थायरॉइड हार्मोन के सामान्य दर से संश्लेषण के लिये आयोडीन आवश्यक है। Iodine is required for the synthesis of thyroid hormone at a normal rate.
2. थायरॉइड हार्मोन लाल रक्त कणिकाओं (RBC) के निर्माण की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। Thyroid hormones help in the formation of red blood cells (RBC).
3. एक्सोथैलमिक ग्वायटर थायरॉइड अतिक्रियता का एक रूप है। Exothalamic goiter is a form of thyroid hyperactivity.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 2 2 only
केवल 1 और 3 1 and 3 only
केवल 1 1 only
व्याख्या : थायरॉइड ग्रंथि श्वास नली के दोनों ओर स्थित दो पालियों से बनी होती है। दोनों पालियाँ ऊतक के पतली पल्लीनुमा इस्थमस से जुड़ी होती हैं।
• थायरॉइड हार्मोन के सामान्य दर से संश्लेषण के लिये आयोडीन आवश्यक है। हमारे भोजन में आयोडीन की कमी से अवथायरॉइडता एवं थायरॉइड ग्रंथि की वृद्धि हो जाती है, जिसे साधारणतया गलगंड कहते हैं। अतः कथन 1 सही है।
• थायरॉइड हार्मोन आधारीय उपापचयी दर के नियमन में मुख्य भूमिका निभाते हैं। ये हार्मोन लाल रक्त कणिकाओं (RBC) के निर्माण की प्रक्रिया में भी सहायता करते हैं। अतः कथन 2 सही है। थायरॉइड ग्रंथि से एक प्रोटीन हार्मोन, थाइरोकैल्शिटोनिन (TCT) का भी स्राव होता है जो रक्त में कैल्शियम स्तर को नियंत्रित करता है। नेत्रोत्सेधी गलगंड (एक्सोथैलमिक ग्वायटर) थायरॉइड अतिक्रियता का एक रूप है। थायरॉइड ग्रंथि में वृद्धि, नेत्र गोलकों का बाहर की ओर उभर आना, आधारी उपापचय दर में वृद्धि एवं भार में ह्रास इसके अभिलक्षण हैं। अतः कथन 3 सही है।
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Question 2:
Choose the word OPPOSITE in meaning to the given word.
Squalid
Surly
Appropriate
Filthy
Stark
The word 'squalid' means 'filthy; inappropriate.'
Filthy = dirty
Appropriate = suitable
Stark= severe or bare in appearance or outline.
Surly= ill tempered
Option 2 is thus the correct answer.
Question 3:
According to the recent Forbes report, which is the strongest currency in the world?
फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कौन सी है?
यूएस डॉलर US Dollar
यूरो Euro
कुवैती दीनार Kuwaiti Dinar
बहरीनी दीनार Bahraini Dinar
फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कुवैती दीनार है
Question 4:
In which of the following neutron is absent?
निम्नलिखित में से किसमें न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है ?
हाइड्रोजन Hydrogen
हीलियम Helium
बेरिलियम Beryllium
ऑक्सीजन Oxygen
व्याख्याः हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन होता है, परंतु न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है । अत: विकल्प (b) सही है।
Question 5:
Who is the author of the Hindi play Aadhe-Adhure?
हिंदी नाटक आधे-अधूरें के लेखक कौन है?
निराला Nirala
पंत Pant
प्रेमचंद Premchand
मोहन राकेश Mohan Rakesh
'आधे-अधूरे' मोहन राकेश द्वारा लिखित हिन्दी का प्रसिद्ध नाटक है। यह मध्यवर्गीय जीवन पर आधारित नाटक है। इनके द्वारा लिखित अन्य नाटक, आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस आदि है।
Question 6:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
13, 21, 33, 54, 91, ?
175
153
162
183
Question 7:
Due to diffusion of ______ hormones, the plants bend towards the other side of the root.
______ हार्मोन्स के विसरण के कारण पौधे जड़ की दूसरी तरफ मुड़ जाते है।
ऐब्सिसिक अम्ल Abscissic acid
जिब्रेरेलिन Gibberellin
साइटोकाइनिन Cytokinin
ऑक्सिन Auxin
शब्द ऑक्सिन इनडोल - 3 एसीटिक अम्ल (आई.ए.ए.) तथा अन्य प्राकृतिक एवम् कृत्रिम यौगिक, जिसमें वृद्धि करने की क्षमता हो, के लिए प्रयोग किया जाता है। ये प्रायः तने एवं मूल के बढ़ते हुए शिखर पर बनते हैं तथा वहाँ से क्रियाशीलता वाले भाग में जाते हैं ऑक्सिन जैसे आई. ए. ए. एवम् इनडोल ब्यूटेरिक अम्ल पौधे से निकाला गया है । चार्ल्स डार्विन और उनके पुत्र फ्रांसिस डार्विन ने देखा कि कनारी घास का प्रांकुर चोल (कोलियोपटाइल) एक पार्श्वी प्रदीपन के प्रति अनुक्रिया करता है और प्रकाश के उद्गम की तरफ वृद्धि (प्रकाशानुवर्तन) करता है ।
Question 8:
c
a
d
b
Question 9:
Which of the following statements is false in the context of Henle's loop?
हेनले-लूप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है। Minimum reabsorption occurs in the ascending limb.
वृक्काणु (Nephron) में हेयर पिन के आकार का हेनले - पाया जाता है, जिसमें अवरोही एवं आरोही लिंब होते हैं। The hairpin shaped loop of Henle is found in nephron which has descending and ascending limbs.
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है। The descending limb of Henle's loop is impermeable to water.
व्याख्या : नेफ्रॉन में हेयर पिन के आकार का हेनले लूप ( Henle's Loop) पाया जाता है जिसमें अवरोही व आरोही लिंब होते हैं। हेनले लूप के आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है।
• हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये पारगम्य होती है, किंतु विद्युत अपघट्य के लिये अधिकांशतः अपारगम्य होती है। अतः विकल्प (b) असत्य है।
• हेनले लूप की आरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है लेकिन विद्युत अपघट्य का परिवहन सक्रिय या निष्क्रिय रूप से करती है। जैसे-जैसे सांद्र निस्यंद (Filtrate) ऊपर की ओर जाता है, वैसे-वैसे विद्युत अपघट्य के मध्यांश तरल में जाने से निस्यंद ( Filtrate) तनु (Dilute ) होता जाता है।
अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
Question 10:
By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-
किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है-
स्थितिज ऊर्जा Potential energy
इनमें से कोई नहीं None of these
यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy
गतिज ऊर्जा Kinetic energy
व्याख्या: किसी वस्तु में स्थानांतरित की गई ऊर्जा इसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित रहती है यदि यह वस्तु की चाल या वेग में परिवर्तन करने के लिये या अन्य कार्य में उपयोग में नहीं आती है।
• धनुष की तनित डोरी को खींचने पर ऊर्जा उसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित हो जाती है और यही ऊर्जा डोरी छोड़ने पर तीर को गतिज ऊर्जा प्रदान करती है। अतः विकल्प (b) सही है।
• किसी वस्तु की गतिज तथा स्थितिज ऊर्जाओं के योग को उसकी कुल यांत्रिक ऊर्जा कहते हैं।