The thinking of the makers of the Constitution is reflected in which part of the Constitution of India?
संविधान के निर्माताओं की सोच भारत के संविधान के किस हिस्से में परिलक्षित होती है?
मौलिक अधिकार Fundamental Rights
मौलिक कर्तव्य Fundamental Duties
प्रस्तावना Preamble
नागरिकता Citizenship
भारतीय संविधान के निर्माताओं की सोच भारत के संविधान की 'प्रस्तावना' में परिलक्षित होती है। प्रस्तावना की भाषा 'ऑस्ट्रेलिया के संविधान' से लिया गया है। प्रस्तावना में पूरे संविधान का सार दिया गया
Question 2:
Choose the best option that indicates the change of voice for the sentence given below.
Don't disturb your grandfather.
Let him not disturb his grandfather.
You should not disturb your grandfather.
Let your grandfather disturbed not.
Let your grandfather not be disturbed.
The given sentence is written in Present Indefinite tense.
It is an imperative sentence and a negative sentence stating an order.
The object of the Active voice (your grandmother) is changed into the Subject of the passive voice.
Therefore,The construction of the Passive voice imperative sentence stating an order will be:
Let +Subject +not +be + verb3.
Let your grandmother not be disturbed.
Question 3:
By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-
किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है-
यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy
इनमें से कोई नहीं None of these
स्थितिज ऊर्जा Potential energy
गतिज ऊर्जा Kinetic energy
व्याख्या: किसी वस्तु में स्थानांतरित की गई ऊर्जा इसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित रहती है यदि यह वस्तु की चाल या वेग में परिवर्तन करने के लिये या अन्य कार्य में उपयोग में नहीं आती है।
• धनुष की तनित डोरी को खींचने पर ऊर्जा उसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित हो जाती है और यही ऊर्जा डोरी छोड़ने पर तीर को गतिज ऊर्जा प्रदान करती है। अतः विकल्प (b) सही है।
• किसी वस्तु की गतिज तथा स्थितिज ऊर्जाओं के योग को उसकी कुल यांत्रिक ऊर्जा कहते हैं।
Question 4:
3.00 cm
2.25 cm
2.67 cm
1.50 cm
Question 5:
Consider the following statements with reference to human stomach –
मानव उदर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये –
1. मानव उदर सल्फ्यूरिक अम्ल उत्पन्न करता है जो उदर को हानि पहुँचाए बिना भोजन के पाचन में सहायक होता है। Human stomach produces sulphuric acid which helps in digestion of food without harming the stomach.
2. अपच की स्थिति में मानव उदर बहुत अधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिससे उदर में जलन का अनुभव होता है। In case of indigestion, human stomach produces a lot of acid due to which burning sensation is felt in the stomach.
Which of the statements given above is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सत्य है / हैं?
केवल 2 Only 2
केवल 1 Only 1
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
व्याख्या: मानव उदर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल उत्पन्न करता है जो उदर को हानि पहुँचाए बिना भोजन के पाचन में सहायक होता है। अतः कथन 1 असत्य है।
अपच की स्थिति में मानव उदर बहुत अधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिससे उदर में जलन और दर्द का अनुभव होता है। अतः कथन 2 सत्य है। इस दर्द से मुक्त होने के लिये प्रतिअम्ल (Antacid) जैसे क्षारकों का उपयोग किया जाता है। अम्ल की आधिक्य मात्रा को यह प्रतिअम्ल उदासीन करता है। इसके लिये मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (मिल्क ऑफ मैग्नीशिया) जैसे दुर्बल क्षारक का उपयोग किया जाता है।
Question 6:
दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।
जो पंद्रह दिन में एक बार होता हो
दैनिक
पाक्षिक
साप्ताहिक
वार्षिक
पाक्षिक
Question 7:
Consider the following statements with reference to acids and bases -
अम्ल तथा क्षारक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1. अम्ल का स्वाद कड़वा जबकि क्षारकों का स्वाद खट्टा होता है। Acids taste bitter while bases taste sour.
2. अम्ल नीले लिटमस को लाल, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। Acids turn blue litmus red, while bases turn red litmus blue.
3. अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के सुचालक होते हैं। Both acids and bases are good conductors of electricity.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है / हैं?
केवल 1 और 2 1 and 2 only
केवल 2 2 only
केवल 2 और 3 2 and 3 only
1,2 और 3 1,2 and 3
व्याख्याः अम्लों का स्वाद खट्टा होता है जबकि क्षारकों का स्वाद कड़वा होता है। अतः कथन 1 असत्य है।
• अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देते हैं, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। लिटमस एक प्राकृतिक सूचक है। अतः कथन 2 सत्य है।
• अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के कुचालक होते हैं। ये दोनों केवल अपने जलीय विलयन में ही विद्युत चालकता दर्शाते हैं। ऐसा इसलिये होता है क्योंकि अम्ल और क्षारक दोनों केवल अपने जलीय विलयन में ही क्रमशः हाइड्रोजन और हाइड्रॉक्साइड आयन का निर्माण करते हैं। अतः कथन 3 भी असत्य है।
Question 8:
Who is the author of the Hindi play Aadhe-Adhure?
हिंदी नाटक आधे-अधूरें के लेखक कौन है?
प्रेमचंद Premchand
निराला Nirala
मोहन राकेश Mohan Rakesh
पंत Pant
'आधे-अधूरे' मोहन राकेश द्वारा लिखित हिन्दी का प्रसिद्ध नाटक है। यह मध्यवर्गीय जीवन पर आधारित नाटक है। इनके द्वारा लिखित अन्य नाटक, आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस आदि है।
Question 9:
दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
रोचक
मोचन
सरस
मजेदार
नीरस
नीरस
Question 10:
There is a certain relationship between HARKED and RAHDEK. The same relationship exists between RACIAL and CARLAI. Based on the same logic, NIMBLE will be related to which of the following?
HARKED और RAHDEK के बीच एक निश्चित संबंध है । RACIAL और CARLAI के बीच भी वही संबंध है। समान तर्क के आधार पर, NIMBLE निम्नलिखित में से किससे संबंधित होगा?