Who among the following is not a Nobel Prize winner?
निम्नलिखित में से कौन नोबेल पुरस्कार विजेता नहीं है?
अमर्त्य सेन Amartya Sen
रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranath Tagore
महात्मा गांधी Mahatma Gandhi
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
कैलाश सत्यार्थी को 2014 में शान्ति का, रबीन्द्रनाथ टैगोर को 1913 में साहित्य का तथा अमर्त्य सेन को 1998 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया, किन्तु महात्मा गाँधी को नोबेल पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ ।
Question 2:
Where is the headquarters of UNESCO?
यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहाँ है?
लंदन London
न्यूयॉर्क New York
वाशिंगटन डी.सी. Washington D.C.
पेरिस Paris
यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेन्सी है। इसका गठन वर्ष 1945 में हुआ था। इसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में स्थित है। वर्तमान में, यूनेस्को के 193 सदस्य देश और 11 सहयोगी सदस्य हैं।
Question 3:
The famous Haji Ali Dargah is located in which of these cities?
प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह इनमें से किस शहर में स्थित है?
हैदराबाद Hyderabad
अजमेर Ajmer
दिल्ली Delhi
मुंबई Mumbai
हाजी अली दरगाह एक मस्जिद और दरगाह या पीर हाजी अली शाह बुखारी का स्मारक है। जो दक्षिणी मुम्बई में वर्ली के तट पर एक टापू पर स्थित है। इस दरगाह में हाजी अली शाह बुखारी की कब्र है। यह इंडो इस्लामिक वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
Question 4:
According to Hinduism, which deity is considered the protector and guardian of the world?
हिंदू धर्म के अनुसार, किस देवी देवता को जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है?
भगवान शिव Lord Shiva
देवी लक्ष्मी Goddess Lakshmi
भगवान विष्णु Lord Vishnu
देवी सरस्वती Goddess Saraswati
हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु को जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है।
देवी सरस्वती विद्या की देवी
भगवान शिव संहार के देवता
देवी लक्ष्मी धन संपदा की देवी
Question 5:
In which city is St. Peter's Basilica, one of the most famous churches in Christianity, located?
ईसाई धर्म में सबसे प्रसिद्ध चर्चों में से एक, सेंट पीटर्स बेसिलिका किस शहर में स्थित है?
पीसा Pisa
वेटिकन Vatican
लिस्बन Lisbon
मैड्रिड Madrid
सेंट पीटर्स बेसिलिका, चर्च वेटिकन शहर ( इटली ) में स्थित है। यह ईसाई धर्म का सबसे प्रसिद्ध चर्च है जिसे वर्ष 1626 में बनाया गया था।
Question 6:
On May 10, 2023, the Supreme Court of which country has decriminalized homosexuality –
10 मई, 2023 को किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया है
श्रीलंका Sri Lanka
भारत india
चीन China
जापान Japan
10 मई, 2023 को श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया है
Question 7:
On May 31, 2023, the Cabinet of which state has approved the gender inclusive tourism policy –
31 मई, 2023 को किस राज्य के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है –
असम Assam
महाराष्ट्र Maharashtra
तेलांगाना Telangana
त्रिपुरा Tripura
31 मई, 2023 को महाराष्ट्र राज्य के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है
Question 8:
Recently, Karpoori Thakur, Lal Krishna Advani, Narasimha Rao, Chaudhary Charan Singh and M. Swaminathan have received the Bharat Ratna award. Thus, how many personalities have received this award so far?
हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल कितनी हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है ?
56
53
59
51
हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल 53 हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है
Question 9:
According to the recent Forbes report, which is the strongest currency in the world?
फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कौन सी है?
कुवैती दीनार Kuwaiti Dinar
बहरीनी दीनार Bahraini Dinar
यूरो Euro
यूएस डॉलर US Dollar
फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कुवैती दीनार है
Question 10:
'Mera Gaon, Meri Dharohar' program is an initiative of which ministry?
'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोग्राम किस मंत्रालय की एक पहल है ?
कृषि मंत्रालय Ministry of Agriculture
पंचायती राज मंत्रालय Ministry of Panchayati Raj
ग्रामीण विकास मंत्रालय Ministry of Rural Development
संस्कृति मंत्रालय Ministry of Culture
'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोग्राम संस्कृति मंत्रालय की एक पहल है