Bihar Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
In which country is Hambantota port located?
हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है?
Question 2:
Hyderabad is situated on the banks of which of the following rivers?
हैदराबाद निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है?
Question 3:
Consider the following statements with reference to acids and bases -
अम्ल तथा क्षारक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1. अम्ल का स्वाद कड़वा जबकि क्षारकों का स्वाद खट्टा होता है। Acids taste bitter while bases taste sour.
2. अम्ल नीले लिटमस को लाल, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। Acids turn blue litmus red, while bases turn red litmus blue.
3. अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के सुचालक होते हैं। Both acids and bases are good conductors of electricity.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है / हैं?
Question 4:
When was Anti-Leprosy Day celebrated?
कुष्ठ रोधी दिवस कब मनाया गया था?
Question 5:
Question 6:
The percentage profit earned by James on selling an article for Rs. 1,920 is equal to the percentage loss incurred on selling the article for Rs. 1,500. At what selling price should he sell the article if he wants to earn a profit of 10%?
एक वस्तु को रु. 1,920 में बेचने पर जेम्स द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ, उस वस्तु को रु.1,500 में बेचने पर हुई प्रतिशत हानि के बराबर है। यदि वह 10% लाभ अर्जित करना चाहता है, तो उसे उस वस्तु को किस विक्रय मूल्य पर बेचना चाहिए?
Question 7:
The fruit of mulberry is-
शहतूत का फल है-
Question 8:
The sum of the lengths of the edges of a cube is half the perimeter of a square. If the volume of the cube is equal to the area of the square, then what is the length of one side of the square?
किसी घन के कोरों की लंबाई का योग, एक वर्ग के परिमाप का आधा है। यदि घन का आयतन वर्ग के क्षेत्रफल के बराबर है, तो वर्ग की एक भुजा की लंबाई कितनी है ?
Question 9:
Question 10:
According to Hinduism, which deity is considered the protector and guardian of the world?
हिंदू धर्म के अनुसार, किस देवी देवता को जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है?