In which of the following articles of the Indian Constitution is it written that 'Bharat, that is, India, will be a union of states'?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में लिखा है कि 'भारत, अर्थात् इंडिया, राज्यों का संघ होगा ?
अनुच्छेद 2 Article 2
अनुच्छेद 4 Article 4
अनुच्छेद 1 Article 1
अनुच्छेद 3 Article 3
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा गया है कि भारत अर्थात् इंडिया ‘राज्यों का संघ' होगा।
अनुच्छेद 2- के तहत भारत की संसद को विधि द्वारा ऐसे निर्बंधन व शर्तो पर जो वह ठीक समझे 'संघ में नए राज्यों का प्रवेश या उनकी स्थापना' की शक्ति प्रदान की गई है।
अनुच्छेद 3- इसके तहत नए राज्यों का निर्माण व वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन भारतीय संसद 'विधि' द्वारा कर सकती है।
अनुच्छेद 4 - पहली अनुसूची व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा अनुपूरक आनुषंगिक और पारिणामिक विषयों का उपबन्ध करने के लिए अनुच्छेद 2 एवं अनुच्छेद 3 के अधीन बनाई गई विधियाँ, इसी अनुच्छेद 4 के अंतर्गत आती है ।
Question 2:
Which one of the following gives the highest amount of hydrogen ions H+?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक, उच्चतम मात्रा में हाइड्रोजन आयन H+ देता है?
दूधिया मैग्नीशिया ( मिल्क ऑफ मैग्नीशिया) Milk of magnesia
नींबू रस ( लेमन जूस ) Lemon juice
Question 3:
Consider the following statements with reference to human stomach –
मानव उदर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये –
1. मानव उदर सल्फ्यूरिक अम्ल उत्पन्न करता है जो उदर को हानि पहुँचाए बिना भोजन के पाचन में सहायक होता है। Human stomach produces sulphuric acid which helps in digestion of food without harming the stomach.
2. अपच की स्थिति में मानव उदर बहुत अधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिससे उदर में जलन का अनुभव होता है। In case of indigestion, human stomach produces a lot of acid due to which burning sensation is felt in the stomach.
Which of the statements given above is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सत्य है / हैं?
केवल 2 Only 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 1 Only 1
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
व्याख्या: मानव उदर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल उत्पन्न करता है जो उदर को हानि पहुँचाए बिना भोजन के पाचन में सहायक होता है। अतः कथन 1 असत्य है।
अपच की स्थिति में मानव उदर बहुत अधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिससे उदर में जलन और दर्द का अनुभव होता है। अतः कथन 2 सत्य है। इस दर्द से मुक्त होने के लिये प्रतिअम्ल (Antacid) जैसे क्षारकों का उपयोग किया जाता है। अम्ल की आधिक्य मात्रा को यह प्रतिअम्ल उदासीन करता है। इसके लिये मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (मिल्क ऑफ मैग्नीशिया) जैसे दुर्बल क्षारक का उपयोग किया जाता है।
Question 4:
Select the most appropriate indirect form of the given sentence.
I said to Taru, "The tyre of my car is punctured."
I told Taru that the tyre of her car is punctured.
I told Taru that the tyre of my car is punctured .
Taru told me that the tyre of my car was punctured.
I told Taru that the tyre of my car was punctured.
• The correct answer is option 3.
• While changing a sentence from direct form to indirect form 'said to' is changed into 'told.
• If the sentence in reported speech is present tense, it is changed into the past tense.
• First person in the reported speech(my) is changed
according to the subject(I) of the reporting speech.
• Out of given alternatives, all these rules are followed only in option 3.
• Therefore, the indirect form of the given sentence is
'I told Taru that the tyre of my car was punctured.
Question 5:
Which of the following was written by Kalidasa?
निम्न में से किसकी रचना कालिदास द्वारा की गई?
मालती माधव Malati Madhava
कुमारसंभवम् Kumarasambhavam
किरातार्जुनीयम् Kiratarjuniyam
किरातार्जुनीयम् और कुमारसंभवम् दोनों Both Kiratarjuniyam and Kumarasambhavam
अतः दिए गए विकल्पों में से कुमारसंभवम् कालिदास की रचना है।
Question 6:
Where is Sri Shankaracharya Sanskrit University located in India?
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय भारत में कहां स्थित है?
असम Assam
महाराष्ट्र Maharashtra
केरल Kerala
पश्चिम बंगाल West Bengal
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय केरल में कोच्चि के निकट स्थित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय हैं। इसकी स्थापना 1993 में हुई थी। यह विश्वविद्यालय संस्कृत तथा अन्य भाषाओं की पाण्डुलिपियों के प्रकाशन एवं संरक्षण के लिए कार्य करता हैं ।
Question 7:
Which of the following statements is incorrect?
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
एक समान वृत्तीय गति में वेग हमेशा समान रहता है। In uniform circular motion, velocity is always the same.
विस्थापन सदैव दूरी से कम या बराबर होता है Displacement is always less than or equal to distance
वेग धनात्मक या ऋणात्मक हो सकता है परंतु चाल कभी ऋणात्मक नहीं होती। Velocity can be positive or negative but speed is never negative.
वेग - समय ग्राफ के अंतर्गत आने वाला क्षेत्रफल विस्थापन को प्रदर्शित करता है। The area under the velocity-time graph represents displacement.
व्याख्या: एक समान वृत्तीय गति में चाल समान होती है। वेग की दिशा निरंतर परिवर्तनशील है। अतः यह त्वरित गति है।
Question 8:
In which of the following neutron is absent?
निम्नलिखित में से किसमें न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है ?
बेरिलियम Beryllium
हाइड्रोजन Hydrogen
ऑक्सीजन Oxygen
हीलियम Helium
व्याख्याः हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन होता है, परंतु न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है । अत: विकल्प (b) सही है।
Question 9:
A geostationary satellite appears stationary with respect to the earth. It has –
भू-स्थिर उपग्रह पृथ्वी के संदर्भ में स्थिर दिखता है। इसके पास है-
पृथ्वी के समान वेग same velocity as the earth
पृथ्वी के समान कोणीय वेग same angular velocity as the earth
उपर्युक्त में कोई नहीं none of the above
पृथ्वी के समान संवेग same momentum as the earth
व्याख्याः भू-स्थिर का तात्पर्य पृथ्वी से देखने पर किसी उपग्रह के स्थिर दिखाई देने से है। इसके लिये उपग्रह को समान कोणीय वेग के साथ पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करनी होती है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे उपग्रह परिक्रमा नहीं कर रहा है। परिक्रमण के लिये इसकी समान समयावधि है, लगभग 24 घंटे। पृथ्वी के सबसे निकट यह 35 हज़ार किमी. की ऊँचाई पर होते हैं। इनका उपयोग संचार और मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिये होता है।
Question 10:
On May 10, 2023, the Supreme Court of which country has decriminalized homosexuality –
10 मई, 2023 को किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया है
जापान Japan
श्रीलंका Sri Lanka
चीन China
भारत india
10 मई, 2023 को श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया है