व्याख्या : 'विटीकल्चर' अंगूरों के उत्पादन एवं उनके अध्ययन से संबंधित विज्ञान की शाखा है । अंगूर की खेती का विशेष उपयोग शराब उत्पादन के लिए किया जाता है । यह एक प्रकार का बेरी है जो विटेशी (Vitaceae) परिवार (Family) से संबंधित है।
Question 2:
In the given question, the sentence has four parts A marked as P, Q, R and S. Choose the part of the sentence that has an error and mark that as your answer. If there is no error, mark 'S' as your answer.
A herd of (P) / cattles were (Q) / grazing in our field in the morning. (R) / No error (S)
S
Q
P
R
The correct answer is Q.
• The correction we need to do is to write 'cattles' as 'cattle'.
• The word cattle is always a plural noun and can never be written as cattles to make it a plural noun.
• "a herd of cattle" is a collective noun and a collective noun takes a singular verb with it.
• Therefore the correct sentence is- A herd of cattle was grazing in our field in the morning.
Question 3:
Due to diffusion of ______ hormones, the plants bend towards the other side of the root.
______ हार्मोन्स के विसरण के कारण पौधे जड़ की दूसरी तरफ मुड़ जाते है।
ऐब्सिसिक अम्ल Abscissic acid
ऑक्सिन Auxin
जिब्रेरेलिन Gibberellin
साइटोकाइनिन Cytokinin
शब्द ऑक्सिन इनडोल - 3 एसीटिक अम्ल (आई.ए.ए.) तथा अन्य प्राकृतिक एवम् कृत्रिम यौगिक, जिसमें वृद्धि करने की क्षमता हो, के लिए प्रयोग किया जाता है। ये प्रायः तने एवं मूल के बढ़ते हुए शिखर पर बनते हैं तथा वहाँ से क्रियाशीलता वाले भाग में जाते हैं ऑक्सिन जैसे आई. ए. ए. एवम् इनडोल ब्यूटेरिक अम्ल पौधे से निकाला गया है । चार्ल्स डार्विन और उनके पुत्र फ्रांसिस डार्विन ने देखा कि कनारी घास का प्रांकुर चोल (कोलियोपटाइल) एक पार्श्वी प्रदीपन के प्रति अनुक्रिया करता है और प्रकाश के उद्गम की तरफ वृद्धि (प्रकाशानुवर्तन) करता है ।
Question 4:
The Treaty of Salbai was signed in ________, which ended the First Anglo-Maratha War.
सालबाई की संधि पर ________में हस्ताक्षर किए गए थे, जिसने पहले एंग्लो-मराठा युद्ध को समाप्त कर दिया था।
अगस्त 1782 August 1782
मई 1782 May 1782
जून 1782 June 1782
अप्रैल 1782 April 1782
सालबाई की सन्धि 17 मई, 1782 ई. को ईस्ट इण्डिया कम्पनी और पूना दरबार के बीच हुई थी। फरवरी 1783 ई. में पेशवा की सरकार ने इसकी पुष्टि कर दी तथा इसके फलस्वरूप 1775 ई. से चला आ रहा प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध समाप्त हो गया ।
Question 5:
Recently, Karpoori Thakur, Lal Krishna Advani, Narasimha Rao, Chaudhary Charan Singh and M. Swaminathan have received the Bharat Ratna award. Thus, how many personalities have received this award so far?
हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल कितनी हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है ?
53
51
59
56
हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल 53 हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है
Question 6:
Where is the headquarters of UNESCO?
यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहाँ है?
वाशिंगटन डी.सी. Washington D.C.
पेरिस Paris
लंदन London
न्यूयॉर्क New York
यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेन्सी है। इसका गठन वर्ष 1945 में हुआ था। इसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में स्थित है। वर्तमान में, यूनेस्को के 193 सदस्य देश और 11 सहयोगी सदस्य हैं।
Question 7:
If a sum of ₹ 2,000 becomes ₹ 2,360 in 3 years at a certain rate of simple interest per annum, then how much will the same sum become in 5 years at the same rate of simple interest per annum?
यदि ₹2,000 की एक धनराशि, एक निश्चित वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर 3 वर्ष में ₹ 2,360 हो जाती है, तो समान वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर समान धनराशि 5 वर्ष में कितनी हो जाएगी ?
₹2,605
₹2,600
₹2,500
₹2,650
Question 8:
2.67 cm
3.00 cm
2.25 cm
1.50 cm
Question 9:
Recently, Karpoori Thakur, Lal Krishna Advani, Narasimha Rao, Chaudhary Charan Singh and M. Swaminathan have received the Bharat Ratna award. Thus, how many personalities have received this award so far?
हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल कितनी हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है ?
59
51
53
56
हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल 53 हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है
Question 10:
Which of the following statements is incorrect?
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
एक समान वृत्तीय गति में वेग हमेशा समान रहता है। In uniform circular motion, velocity is always the same.
वेग धनात्मक या ऋणात्मक हो सकता है परंतु चाल कभी ऋणात्मक नहीं होती। Velocity can be positive or negative but speed is never negative.
विस्थापन सदैव दूरी से कम या बराबर होता है Displacement is always less than or equal to distance
वेग - समय ग्राफ के अंतर्गत आने वाला क्षेत्रफल विस्थापन को प्रदर्शित करता है। The area under the velocity-time graph represents displacement.
व्याख्या: एक समान वृत्तीय गति में चाल समान होती है। वेग की दिशा निरंतर परिवर्तनशील है। अतः यह त्वरित गति है।