Recently, Karpoori Thakur, Lal Krishna Advani, Narasimha Rao, Chaudhary Charan Singh and M. Swaminathan have received the Bharat Ratna award. Thus, how many personalities have received this award so far?
हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल कितनी हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है ?
59
51
56
53
हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल 53 हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है
Question 2:
Change in the position of an object relative to a fixed point is a motion. This change can be explained in which of the following form(s)?
किसी निश्चित बिंदु के सापेक्ष वस्तु की स्थिति में परिवर्तन एक गति है। इस परिवर्तन की व्याख्या निम्नलिखित में से किस /किन रूप/ रूपों में की जा सकती है?
तय की गई दूरी Distance travelled
विस्थापन Displacement
इनमें से कोई नहीं । None of the above.
(a) और (b) दोनों Both (a) and (b)
व्याख्याः स्थिति में परिवर्तन एक गति है, इसकी व्याख्या तय की गई दूरी या विस्थापन के रूप में की जा सकती है। एक वस्तु की गति का समान या असमान होना उस वस्तु के वेग पर निर्भर करता है जो कि नियत है या बदल रहा है।
• किसी वस्तु की प्रारंभिक व अंतिम स्थिति के बीच की न्यूनतम दूरी को वस्तु का विस्थापन कहते हैं। अतः विकल्प (c) सही है।
Question 3:
दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
राष्ट्रीय प्रतीक हमारी संस्कृति की पहचान करती है।
की पहचान
राष्ट्रीय प्रतीक
करती है।
हमारी संस्कृति
करती है,के स्थान पर कराती हैं , होगा ।
Question 4: सकर्मक क्रिया का वाक्य है-
बालक खिलौने पाकर खुःश है।
मंदाकनी सोती है
पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
बालिका निबंध लिख रही है।
बालिका निबंध लिख रही है।
Question 5:
Involuntary actions like breathing, salivation and peristalsis are controlled by ________.
श्वसन (breathing), लार स्त्रावण (Salivation) और क्रमाकुंचन (peristalsis) जैसी अनैच्छिक क्रियाएं ________द्वारा नियंत्रित होती हैं।
मेरू शीर्ष Medulla oblongata
प्रमस्तिष्क Cerebrum
अनुमस्तिष्क Cerebellum
हाइपोथैलेमस Hypothalamus
मेरू शीर्ष (Medulla oblongata)- पश्चमस्तिष्क ( Hind brain) का एक हिस्सा है, जो श्वसन, रक्त वाहिकाओं के कार्य तथा अनैच्छिक जैसे कार्यों को नियंत्रित करता है।
Question 6:
दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
राष्ट्रीय प्रतीक हमारी संस्कृति की पहचान करती है।
करती है।
हमारी संस्कृति
की पहचान
राष्ट्रीय प्रतीक
करती है,के स्थान पर कराती हैं , होगा ।
Question 7:
In the given question, the sentence has four parts A marked as P, Q, R and S. Choose the part of the sentence that has an error and mark that as your answer. If there is no error, mark 'S' as your answer.
A herd of (P) / cattles were (Q) / grazing in our field in the morning. (R) / No error (S)
R
S
Q
P
The correct answer is Q.
• The correction we need to do is to write 'cattles' as 'cattle'.
• The word cattle is always a plural noun and can never be written as cattles to make it a plural noun.
• "a herd of cattle" is a collective noun and a collective noun takes a singular verb with it.
• Therefore the correct sentence is- A herd of cattle was grazing in our field in the morning.
Question 8:
By which name was 'Awadh' known in ancient times?
प्राचीन काल में 'अवध' को किस नाम से जाना जाता था ?
कपिलवस्तु Kapilvastu
कोसल Kosal
काशी Kashi
कौशाम्बी Kaushambi
6वीं शताब्दी ईसा पूर्व में भारतवर्ष 16 महाजनपदों में विभाजित था। प्राचीन काल में 'अवध' को 'कोशल' नाम से जाना जाता था। वर्तमान में यह क्षेत्र फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।
Question 9:
Consider the following statements with reference to friction force-
घर्षण बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. यह अपने संपर्क क्षेत्र से स्वतंत्र होता है। It is independent of its area of contact.
2. यह दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है। It opposes relative motion between two surfaces.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 1 Only 1
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 2 Only 2
व्याख्या: घर्षण बल दो संपर्क पृष्ठों के बीच आपेक्षिक गति (आसन्न अथवा वास्तविक) का विरोध करता है। अतः कथन 2 सही है। यह संपर्क बल का संपर्क पृष्ठों के अनुदिश घटक है।
• घर्षण दो प्रकार के होते हैं: स्थैतिक और गतिज । स्थैतिक घर्षण आसन्न आपेक्ष गति का विरोध करता है, गतिज घर्षण वास्तविक आपेक्ष गति का विरोध करता है। वे संपर्क पृष्ठों के क्षेत्रफल से स्वतंत्र हैं। अतः कथन 1 सही है।
Question 10:
Change in the position of an object relative to a fixed point is a motion. This change can be explained in which of the following form(s)?
किसी निश्चित बिंदु के सापेक्ष वस्तु की स्थिति में परिवर्तन एक गति है। इस परिवर्तन की व्याख्या निम्नलिखित में से किस /किन रूप/ रूपों में की जा सकती है?
इनमें से कोई नहीं । None of the above.
(a) और (b) दोनों Both (a) and (b)
तय की गई दूरी Distance travelled
विस्थापन Displacement
व्याख्याः स्थिति में परिवर्तन एक गति है, इसकी व्याख्या तय की गई दूरी या विस्थापन के रूप में की जा सकती है। एक वस्तु की गति का समान या असमान होना उस वस्तु के वेग पर निर्भर करता है जो कि नियत है या बदल रहा है।
• किसी वस्तु की प्रारंभिक व अंतिम स्थिति के बीच की न्यूनतम दूरी को वस्तु का विस्थापन कहते हैं। अतः विकल्प (c) सही है।