1. संग्रथित फल (Composite Fruits) - संग्रथित फल दो प्रकार के होते हैं
(i) साइकोनियम (Syconium) - उदाहरण - अंजीर, बरगद आदि ।
(ii) सोरोसिस (Sorosis) - उदाहरण - कटहल, अन्नानास, शहतूत आदि ।
2. पुंज फल (Aggregate Fruits) - इन्हें समूह फल भी कहते हैं ।
3. सरस फल ( Succulent Fruits) – इन्हें एकल फल भी कहते हैं ।
Question 2:
In which country is Hambantota port located?
हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है?
बांग्लादेश Bangladesh
श्रीलंका Sri Lanka
भारत India
म्यानमार Myanmar
हम्बनटोटा बन्दरगाह श्रीलंका का एक प्रमुख समुद्री बन्दरगाह है। श्रीलंका सरकार द्वारा हम्बनटोटा बन्दरगाह को 99 वर्ष के पट्टे पर चीन को सौंप दिया गया है जिससे हम्बनटोटा चीन की महत्वकांक्षी योजना "वन बेल्ट वन रोड" में शामिल हो गया है।
Question 3:
With reference to 'surface tension', consider the following statements-
'पृष्ठ तनाव' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. द्रव का ताप बढ़ने पर, पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है। When the temperature of the liquid increases, its surface tension increases.
2. द्रव में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसका पृष्ठ तनाव घटता है। When electric current is passed through the liquid, its surface tension decreases.
3. क्रांतिक ताप पर पृष्ठ तनाव शून्य हो जाता है । At the critical temperature, the surface tension becomes zero.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 1 Only 1
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
व्याख्याः द्रव का ताप बढ़ने पर पृष्ठ तनाव कम हो जाता है, न कि बढ़ता है। क्रांतिक ताप पर पृष्ठ तनाव शून्य हो जाता है। जब द्रव में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तब द्रव का पृष्ठ तनाव घटता है। अतः कथन 2 और 3 सही हैं, जबकि कथन 1 सही नहीं है।
Question 4:
d
c
a
b
Question 5:
Which fundamental duty was added through the 86th Constitutional Amendment Act, 2002?
86 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के माध्यम से कौन सा मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया ?
99वां मौलिक कर्तव्य 99th Fundamental Duty
11वां मौलिक कर्तव्य 11th Fundamental Duty
10वां मौलिक कर्तव्य 10th Fundamental Duty
8वां मौलिक कर्तव्य 8th Fundamental Duty
86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के माध्यम से 11 वां मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया था, जिसमें 6 से 14 वर्ष तक की आयु के अपने बच्चों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने का उल्लेख किया गया है। ध्यातव्य है कि वर्ष 1976 में 42वें संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों के भाग 4क तथा अनुच्छेद- 51क को संविधान में जोड़ा गया था। जिसे भारतीय संविधान में, पूर्व सोवियत संघ के संविधान से लिया गया है।
Question 6:
Which of the following forces are examples of non-contact forces?
निम्नलिखित बलों में से कौन-से असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं?
1. घर्षण बल Frictional force
2. चुंबकीय बल Magnetic force
3. स्थिर वैद्युत बल Electrostatic force
4. गुरुत्वाकर्षण बल Gravitational force
5. पेशीय बल Muscular force
Choose the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये-
केवल 2, 3 और 4 Only 2, 3 and 4
केवल 1 और 4 Only 1 and 4
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
केवल 2. 3 और 5 Only 2, 3 and 5
व्याख्याः चुंबकीय बल, स्थिर वैद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल तीनों ही असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं। यह बल वस्तु के संपर्क में न होने पर भी कार्य करता है।
घर्षण तथा पेशीय बल संपर्क (Contact) बल के उदाहरण हैं। इन बलों के लगने के लिये वस्तु से संपर्क आवश्यक है। अतः विकल्प (b) सही है।
Question 7:
In which of the following articles of the Indian Constitution is it written that 'Bharat, that is, India, will be a union of states'?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में लिखा है कि 'भारत, अर्थात् इंडिया, राज्यों का संघ होगा ?
अनुच्छेद 2 Article 2
अनुच्छेद 3 Article 3
अनुच्छेद 1 Article 1
अनुच्छेद 4 Article 4
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा गया है कि भारत अर्थात् इंडिया ‘राज्यों का संघ' होगा।
अनुच्छेद 2- के तहत भारत की संसद को विधि द्वारा ऐसे निर्बंधन व शर्तो पर जो वह ठीक समझे 'संघ में नए राज्यों का प्रवेश या उनकी स्थापना' की शक्ति प्रदान की गई है।
अनुच्छेद 3- इसके तहत नए राज्यों का निर्माण व वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन भारतीय संसद 'विधि' द्वारा कर सकती है।
अनुच्छेद 4 - पहली अनुसूची व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा अनुपूरक आनुषंगिक और पारिणामिक विषयों का उपबन्ध करने के लिए अनुच्छेद 2 एवं अनुच्छेद 3 के अधीन बनाई गई विधियाँ, इसी अनुच्छेद 4 के अंतर्गत आती है ।
Question 8:
Choose the word OPPOSITE in meaning to the given word.
Squalid
Surly
Appropriate
Filthy
Stark
The word 'squalid' means 'filthy; inappropriate.'
Filthy = dirty
Appropriate = suitable
Stark= severe or bare in appearance or outline.
Surly= ill tempered
Option 2 is thus the correct answer.
Question 9:
Which of the following statements is false in the context of Henle's loop?
हेनले-लूप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
वृक्काणु (Nephron) में हेयर पिन के आकार का हेनले - पाया जाता है, जिसमें अवरोही एवं आरोही लिंब होते हैं। The hairpin shaped loop of Henle is found in nephron which has descending and ascending limbs.
आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है। Minimum reabsorption occurs in the ascending limb.
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है। The descending limb of Henle's loop is impermeable to water.
व्याख्या : नेफ्रॉन में हेयर पिन के आकार का हेनले लूप ( Henle's Loop) पाया जाता है जिसमें अवरोही व आरोही लिंब होते हैं। हेनले लूप के आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है।
• हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये पारगम्य होती है, किंतु विद्युत अपघट्य के लिये अधिकांशतः अपारगम्य होती है। अतः विकल्प (b) असत्य है।
• हेनले लूप की आरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है लेकिन विद्युत अपघट्य का परिवहन सक्रिय या निष्क्रिय रूप से करती है। जैसे-जैसे सांद्र निस्यंद (Filtrate) ऊपर की ओर जाता है, वैसे-वैसे विद्युत अपघट्य के मध्यांश तरल में जाने से निस्यंद ( Filtrate) तनु (Dilute ) होता जाता है।
अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
Question 10:
Hyderabad is situated on the banks of which of the following rivers?
हैदराबाद निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है?
गंगा Ganga
मूसी Musi
चंबल Chambal
नर्मदा Narmada
हैदराबाद भारत के तेलंगाना राज्य की राजधानी है, जो दक्कन के पठार पर 'मूसी' नदी के किनारे स्थित है। मूसी नदी कृष्णा नदी की एक सहायक नदी है ।