Consider the following statements with reference to friction force-
घर्षण बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. यह अपने संपर्क क्षेत्र से स्वतंत्र होता है। It is independent of its area of contact.
2. यह दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है। It opposes relative motion between two surfaces.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
केवल 1 Only 1
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 2 Only 2
व्याख्या: घर्षण बल दो संपर्क पृष्ठों के बीच आपेक्षिक गति (आसन्न अथवा वास्तविक) का विरोध करता है। अतः कथन 2 सही है। यह संपर्क बल का संपर्क पृष्ठों के अनुदिश घटक है।
• घर्षण दो प्रकार के होते हैं: स्थैतिक और गतिज । स्थैतिक घर्षण आसन्न आपेक्ष गति का विरोध करता है, गतिज घर्षण वास्तविक आपेक्ष गति का विरोध करता है। वे संपर्क पृष्ठों के क्षेत्रफल से स्वतंत्र हैं। अतः कथन 1 सही है।
Question 2:
By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-
किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है-
यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy
गतिज ऊर्जा Kinetic energy
स्थितिज ऊर्जा Potential energy
इनमें से कोई नहीं None of these
व्याख्या: किसी वस्तु में स्थानांतरित की गई ऊर्जा इसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित रहती है यदि यह वस्तु की चाल या वेग में परिवर्तन करने के लिये या अन्य कार्य में उपयोग में नहीं आती है।
• धनुष की तनित डोरी को खींचने पर ऊर्जा उसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित हो जाती है और यही ऊर्जा डोरी छोड़ने पर तीर को गतिज ऊर्जा प्रदान करती है। अतः विकल्प (b) सही है।
• किसी वस्तु की गतिज तथा स्थितिज ऊर्जाओं के योग को उसकी कुल यांत्रिक ऊर्जा कहते हैं।
Question 3:
Viticulture is known for
विटीकल्चर जाना जाता है
अंगूर के खेती से Cultivation of grapes
केसर के उत्पादन से Production of saffron
सन्तरे के उत्पादन से Production of oranges
सेब के उत्पादन से Production of apples
व्याख्या : 'विटीकल्चर' अंगूरों के उत्पादन एवं उनके अध्ययन से संबंधित विज्ञान की शाखा है । अंगूर की खेती का विशेष उपयोग शराब उत्पादन के लिए किया जाता है । यह एक प्रकार का बेरी है जो विटेशी (Vitaceae) परिवार (Family) से संबंधित है।
Question 4:
The thinking of the makers of the Constitution is reflected in which part of the Constitution of India?
संविधान के निर्माताओं की सोच भारत के संविधान के किस हिस्से में परिलक्षित होती है?
प्रस्तावना Preamble
मौलिक अधिकार Fundamental Rights
नागरिकता Citizenship
मौलिक कर्तव्य Fundamental Duties
भारतीय संविधान के निर्माताओं की सोच भारत के संविधान की 'प्रस्तावना' में परिलक्षित होती है। प्रस्तावना की भाषा 'ऑस्ट्रेलिया के संविधान' से लिया गया है। प्रस्तावना में पूरे संविधान का सार दिया गया
Question 5:
A bus travels at a speed of 80 km/h and reaches its destination 10 minutes late. If it had travelled at a speed of 90 km/h, it would have reached only 8 minutes late. The correct time for the bus to complete its journey is:
एक बस 80 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चलती है और 10 मिनट देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचती है। यदि यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चली होती, तो यह सिर्फ 8 मिनट की देरी से पहुँचती । बस के द्वारा अपनी यात्रा पूरा करने के लिए सही समय है:
8 मिनट
15 मिनट
12 मिनट
10 मिनट
Question 6:
In which city is St. Peter's Basilica, one of the most famous churches in Christianity, located?
ईसाई धर्म में सबसे प्रसिद्ध चर्चों में से एक, सेंट पीटर्स बेसिलिका किस शहर में स्थित है?
लिस्बन Lisbon
पीसा Pisa
वेटिकन Vatican
मैड्रिड Madrid
सेंट पीटर्स बेसिलिका, चर्च वेटिकन शहर ( इटली ) में स्थित है। यह ईसाई धर्म का सबसे प्रसिद्ध चर्च है जिसे वर्ष 1626 में बनाया गया था।
Question 7:
Who among the following is not a Nobel Prize winner?
निम्नलिखित में से कौन नोबेल पुरस्कार विजेता नहीं है?
अमर्त्य सेन Amartya Sen
रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranath Tagore
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
महात्मा गांधी Mahatma Gandhi
कैलाश सत्यार्थी को 2014 में शान्ति का, रबीन्द्रनाथ टैगोर को 1913 में साहित्य का तथा अमर्त्य सेन को 1998 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया, किन्तु महात्मा गाँधी को नोबेल पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ ।
Question 8:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. अपरा (प्लेसेंटा ) भ्रूण को ऑक्सीजन की पूर्ति करता है । Placenta supplies oxygen to the foetus.
2. सगर्भता के उत्तरार्द्ध में एस्ट्रोजन नामक हॉर्मोन स्रावित होता है। A hormone called oestrogen is secreted during the latter part of pregnancy.
3. मानव में सगर्भता की औसत अवधि लगभग 7 माह होती The average duration of pregnancy in humans is about 7 months.
Which of the above statements is/are false?
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से असत्य है/हैं?
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 1 Only 1
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
व्याख्या: अपरा (प्लेसेंटा), भ्रूण को ऑक्सीजन तथा पोषण की आपूर्ति एवं कार्बन डाइऑक्साइड तथा भ्रूण द्वारा उत्पन्न उत्सर्जी (Excretory) अवशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करता है। अतः कथन 1 सत्य है।
• सगर्भता (Pregnancy) के उत्तरार्द्ध की अवधि में अंडाशय द्वारा रिलैक्सिन नामक हॉर्मोन स्रावित होता है। अतः कथन (2) असत्य है।
• मानव में सगर्भता की औसत अवधि-लगभग 95 माह होती है, जिसे गर्भावधि (जेस्टेशन पीरियड) कहते हैं। अत: कथन (3) भी असत्य अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 9:
Where was colonial rule first established among the following?
औपनिवेशिक शासन की स्थापना निम्न में से सबसे पहले कहाँ हुई थी?
बंगाल Bengal
सूरत Surat
दिल्ली Delhi
बॉम्बे Bombay
औपनिवेशिक शासन सर्वप्रथम बंगाल में स्थापित किया गया था। बंगाल प्रांत में सर्वप्रथम ग्रामीण समाज को पुनर्व्यवस्थित करने और भूमि संबंधी अधिकारों की नयी व्यवस्था को लागू करने तथा एक नयी राजस्व प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रयत्न किए गए थे।