Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Change in the position of an object relative to a fixed point is a motion. This change can be explained in which of the following form(s)?

किसी निश्चित बिंदु के सापेक्ष वस्तु की स्थिति में परिवर्तन एक गति है। इस परिवर्तन की व्याख्या निम्नलिखित में से किस /किन रूप/ रूपों में की जा सकती है? 

  • (a) और (b) दोनों Both (a) and (b)

  • इनमें से कोई नहीं । None of the above.

  • विस्थापन Displacement

  • तय की गई दूरी Distance travelled

Question 2:

By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-

किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है- 

  • गतिज ऊर्जा Kinetic energy

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy

  • स्थितिज ऊर्जा Potential energy

Question 3:

Consider the following statements with reference to friction force-

घर्षण बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. यह अपने संपर्क क्षेत्र से स्वतंत्र होता है। It is independent of its area of ​​contact.

2. यह दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है। It opposes relative motion between two surfaces.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 2 Only 2

Question 4:

On May 31, 2023, the Cabinet of which state has approved the gender inclusive tourism policy – ​​

31 मई, 2023 को किस राज्य के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है –

  • असम Assam

  • महाराष्ट्र Maharashtra

  • त्रिपुरा Tripura

  • तेलांगाना Telangana

Question 5: Bihar Police Constable (09 June 2024) 1

  • d

  • a

  • c

  • b

Question 6:

Consider the following pairs:

निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :

1. शलजम : मूल का रूपांतरण Turnip : Modification of root

2. आलू : तने का रूपांतरण Potato : Modification of stem

3. गाजर : तने का रूपांतरण Carrot : Modification of ste

4. प्याज : पत्ती का रूपांतरण Onion : Modification of leaf

Which of the above pairs is/are correct?

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • केवल 1, 3 एवं 4 Only 1, 3 and 4

  • केवल 1, 2 एवं 4 Only 1, 2 and 4

  •  1, 2, 3 एवं 4 1, 2, 3 and 4

  • केवल 2 Only 2

Question 7:

Ritu points to the photograph of a man and says, "He is the grandfather of the only nephew of the only unmarried brother of my son's wife." How is that man related to Ritu-

रितु एक व्यक्ति के चित्र की ओर संकेत करते हुए कहती है, "वह मेरे पुत्र की पत्नी के एकमात्र अविवाहित भाई के एकमात्र भतीजे के दादा है।" वह व्यक्ति रितु से किस प्रकार संबंधित है-

  • पिता

  • पति

  • दादा

  • ससुर

Question 8:

In which country is Hambantota port located?

हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है? 

  • बांग्लादेश Bangladesh

  • भारत India

  • म्यानमार Myanmar

  • श्रीलंका Sri Lanka

Question 9:

In which country is Hambantota port located?

हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है? 

  • म्यानमार Myanmar

  • श्रीलंका Sri Lanka

  • बांग्लादेश Bangladesh

  • भारत India

Question 10:

Which of the following statements is false in the context of Henle's loop?

हेनले-लूप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? 

  • आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है। Minimum reabsorption occurs in the ascending limb.

  • वृक्काणु (Nephron) में हेयर पिन के आकार का हेनले - पाया जाता है, जिसमें अवरोही एवं आरोही लिंब होते हैं। The hairpin shaped loop of Henle is found in nephron which has descending and ascending limbs.

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

  • हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है। The descending limb of Henle's loop is impermeable to water.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.