Change in the position of an object relative to a fixed point is a motion. This change can be explained in which of the following form(s)?
किसी निश्चित बिंदु के सापेक्ष वस्तु की स्थिति में परिवर्तन एक गति है। इस परिवर्तन की व्याख्या निम्नलिखित में से किस /किन रूप/ रूपों में की जा सकती है?
(a) और (b) दोनों Both (a) and (b)
इनमें से कोई नहीं । None of the above.
विस्थापन Displacement
तय की गई दूरी Distance travelled
व्याख्याः स्थिति में परिवर्तन एक गति है, इसकी व्याख्या तय की गई दूरी या विस्थापन के रूप में की जा सकती है। एक वस्तु की गति का समान या असमान होना उस वस्तु के वेग पर निर्भर करता है जो कि नियत है या बदल रहा है।
• किसी वस्तु की प्रारंभिक व अंतिम स्थिति के बीच की न्यूनतम दूरी को वस्तु का विस्थापन कहते हैं। अतः विकल्प (c) सही है।
Question 2:
By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-
किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है-
गतिज ऊर्जा Kinetic energy
इनमें से कोई नहीं None of these
यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy
स्थितिज ऊर्जा Potential energy
व्याख्या: किसी वस्तु में स्थानांतरित की गई ऊर्जा इसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित रहती है यदि यह वस्तु की चाल या वेग में परिवर्तन करने के लिये या अन्य कार्य में उपयोग में नहीं आती है।
• धनुष की तनित डोरी को खींचने पर ऊर्जा उसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित हो जाती है और यही ऊर्जा डोरी छोड़ने पर तीर को गतिज ऊर्जा प्रदान करती है। अतः विकल्प (b) सही है।
• किसी वस्तु की गतिज तथा स्थितिज ऊर्जाओं के योग को उसकी कुल यांत्रिक ऊर्जा कहते हैं।
Question 3:
Consider the following statements with reference to friction force-
घर्षण बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. यह अपने संपर्क क्षेत्र से स्वतंत्र होता है। It is independent of its area of contact.
2. यह दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है। It opposes relative motion between two surfaces.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
केवल 1 Only 1
केवल 2 Only 2
व्याख्या: घर्षण बल दो संपर्क पृष्ठों के बीच आपेक्षिक गति (आसन्न अथवा वास्तविक) का विरोध करता है। अतः कथन 2 सही है। यह संपर्क बल का संपर्क पृष्ठों के अनुदिश घटक है।
• घर्षण दो प्रकार के होते हैं: स्थैतिक और गतिज । स्थैतिक घर्षण आसन्न आपेक्ष गति का विरोध करता है, गतिज घर्षण वास्तविक आपेक्ष गति का विरोध करता है। वे संपर्क पृष्ठों के क्षेत्रफल से स्वतंत्र हैं। अतः कथन 1 सही है।
Question 4:
On May 31, 2023, the Cabinet of which state has approved the gender inclusive tourism policy –
31 मई, 2023 को किस राज्य के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है –
असम Assam
महाराष्ट्र Maharashtra
त्रिपुरा Tripura
तेलांगाना Telangana
31 मई, 2023 को महाराष्ट्र राज्य के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है
Question 5:
d
a
c
b
Question 6:
Consider the following pairs:
निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :
1. शलजम : मूल का रूपांतरण Turnip : Modification of root
2. आलू : तने का रूपांतरण Potato : Modification of stem
3. गाजर : तने का रूपांतरण Carrot : Modification of ste
4. प्याज : पत्ती का रूपांतरण Onion : Modification of leaf
Which of the above pairs is/are correct?
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 1, 3 एवं 4 Only 1, 3 and 4
केवल 1, 2 एवं 4 Only 1, 2 and 4
1, 2, 3 एवं 4 1, 2, 3 and 4
केवल 2 Only 2
व्याख्या: पौधों में रूपांतरण तीन तरह से होता है, कुछ पौधों में मूल (जड़) का रूपांतरण, कुछ में तने का रूपांतरण तथा कुछ में पत्ती का रूपांतरण होता है। जैसे
• शलजम तथा गाजर में मूल का रूपांतरण होता है।
• आलू, अदरक, अरबी आदि में तने का रूपांतरण होता है
• प्याज में पत्ती का रूपांतरण होता है।
अत: दिये गए विकल्पों में से विकल्प (c) सही उत्तर है क्योंकि गाजर
में मूल का रूपांतरण होता है, जबकि युग्म में उसे तने के रूपांतरण के साथ युग्मित किया गया है, जो गलत है।
Question 7:
Ritu points to the photograph of a man and says, "He is the grandfather of the only nephew of the only unmarried brother of my son's wife." How is that man related to Ritu-
रितु एक व्यक्ति के चित्र की ओर संकेत करते हुए कहती है, "वह मेरे पुत्र की पत्नी के एकमात्र अविवाहित भाई के एकमात्र भतीजे के दादा है।" वह व्यक्ति रितु से किस प्रकार संबंधित है-
पिता
पति
दादा
ससुर
Question 8:
In which country is Hambantota port located?
हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है?
बांग्लादेश Bangladesh
भारत India
म्यानमार Myanmar
श्रीलंका Sri Lanka
हम्बनटोटा बन्दरगाह श्रीलंका का एक प्रमुख समुद्री बन्दरगाह है। श्रीलंका सरकार द्वारा हम्बनटोटा बन्दरगाह को 99 वर्ष के पट्टे पर चीन को सौंप दिया गया है जिससे हम्बनटोटा चीन की महत्वकांक्षी योजना "वन बेल्ट वन रोड" में शामिल हो गया है।
Question 9:
In which country is Hambantota port located?
हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है?
म्यानमार Myanmar
श्रीलंका Sri Lanka
बांग्लादेश Bangladesh
भारत India
हम्बनटोटा बन्दरगाह श्रीलंका का एक प्रमुख समुद्री बन्दरगाह है। श्रीलंका सरकार द्वारा हम्बनटोटा बन्दरगाह को 99 वर्ष के पट्टे पर चीन को सौंप दिया गया है जिससे हम्बनटोटा चीन की महत्वकांक्षी योजना "वन बेल्ट वन रोड" में शामिल हो गया है।
Question 10:
Which of the following statements is false in the context of Henle's loop?
हेनले-लूप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है। Minimum reabsorption occurs in the ascending limb.
वृक्काणु (Nephron) में हेयर पिन के आकार का हेनले - पाया जाता है, जिसमें अवरोही एवं आरोही लिंब होते हैं। The hairpin shaped loop of Henle is found in nephron which has descending and ascending limbs.
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है। The descending limb of Henle's loop is impermeable to water.
व्याख्या : नेफ्रॉन में हेयर पिन के आकार का हेनले लूप ( Henle's Loop) पाया जाता है जिसमें अवरोही व आरोही लिंब होते हैं। हेनले लूप के आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है।
• हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये पारगम्य होती है, किंतु विद्युत अपघट्य के लिये अधिकांशतः अपारगम्य होती है। अतः विकल्प (b) असत्य है।
• हेनले लूप की आरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है लेकिन विद्युत अपघट्य का परिवहन सक्रिय या निष्क्रिय रूप से करती है। जैसे-जैसे सांद्र निस्यंद (Filtrate) ऊपर की ओर जाता है, वैसे-वैसे विद्युत अपघट्य के मध्यांश तरल में जाने से निस्यंद ( Filtrate) तनु (Dilute ) होता जाता है।