Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following is a water-soluble vitamin?

इनमें से कौन सा जल में घुलनशील विटामिन है ? 

  • विटामिन E Vitamin E

  • विटामिन D Vitamin D

  • विटामिन A Vitamin A

  • विटामिन B1 Vitamin B1

Question 2:

Where is the headquarters of UNESCO?

यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहाँ है? 

  • न्यूयॉर्क New York

  • पेरिस Paris

  • लंदन London

  • वाशिंगटन डी.सी. Washington D.C.

Question 3:

According to the 2011 census of India, which of the following is the least spoken language in the country?

भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में सबसे कम बोली जाने वाली भाषा निम्न में से कौन सी है? 

  • तेलुगू Telugu

  • बंगाली Bengali

  • तमिल Tamil

  • मराठी Marathi

Question 4:

Which of the following statements is incorrect?

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है? 

  • विस्थापन सदैव दूरी से कम या बराबर होता है Displacement is always less than or equal to distance

  • वेग - समय ग्राफ के अंतर्गत आने वाला क्षेत्रफल विस्थापन को प्रदर्शित करता है। The area under the velocity-time graph represents displacement.

  • एक समान वृत्तीय गति में वेग हमेशा समान रहता है। In uniform circular motion, velocity is always the same.

  • वेग धनात्मक या ऋणात्मक हो सकता है परंतु चाल कभी ऋणात्मक नहीं होती। Velocity can be positive or negative but speed is never negative.

Question 5:

With reference to 'surface tension', consider the following statements-

'पृष्ठ तनाव' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. द्रव का ताप बढ़ने पर, पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है। When the temperature of the liquid increases, its surface tension increases.

2. द्रव में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसका पृष्ठ तनाव घटता है। When electric current is passed through the liquid, its surface tension decreases.

3. क्रांतिक ताप पर पृष्ठ तनाव शून्य हो जाता है । At the critical temperature, the surface tension becomes zero.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

Question 6:

In which of the following articles of the Indian Constitution is it written that 'Bharat, that is, India, will be a union of states'?

भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में लिखा है कि 'भारत, अर्थात् इंडिया, राज्यों का संघ होगा ? 

  • अनुच्छेद 4 Article 4

  • अनुच्छेद 2 Article 2

  • अनुच्छेद 1 Article 1

  • अनुच्छेद 3 Article 3

Question 7:

Which of the following statements is false in the context of Henle's loop?

हेनले-लूप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? 

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

  • हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है। The descending limb of Henle's loop is impermeable to water.

  • वृक्काणु (Nephron) में हेयर पिन के आकार का हेनले - पाया जाता है, जिसमें अवरोही एवं आरोही लिंब होते हैं। The hairpin shaped loop of Henle is found in nephron which has descending and ascending limbs.

  • आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है। Minimum reabsorption occurs in the ascending limb.

Question 8:

Which of the following dances is not a classical dance of India?

निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य भारत का शास्त्रीय नृत्य नहीं है ? 

  • कुचिपुड़ी Kuchipudi

  • ओडिसी Odissi

  • मणिपुरी Manipuri

  • बुगाकू Bugaku

Question 9:

'Bahat' is the currency of ________.

'बहत' ________ की मुद्रा है। 

  • थाईलैंड Thailand

  • टोगो Togo

  • तंजानिया Tanzania

  • तजाकिस्तान Tajikistan

Question 10:

Which of the following forces are examples of non-contact forces?

निम्नलिखित बलों में से कौन-से असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं? 

1. घर्षण बल Frictional force

2. चुंबकीय बल Magnetic force

3. स्थिर वैद्युत बल Electrostatic force

4. गुरुत्वाकर्षण बल Gravitational force

5. पेशीय बल Muscular force

Choose the correct answer using the code given below-

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये- 

  • केवल 2. 3 और 5 Only 2, 3 and 5

  • केवल 2, 3 और 4 Only 2, 3 and 4

  • केवल 1 और 4 Only 1 and 4

  • 1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.