Involuntary actions like breathing, salivation and peristalsis are controlled by ________.
श्वसन (breathing), लार स्त्रावण (Salivation) और क्रमाकुंचन (peristalsis) जैसी अनैच्छिक क्रियाएं ________द्वारा नियंत्रित होती हैं।
प्रमस्तिष्क Cerebrum
हाइपोथैलेमस Hypothalamus
अनुमस्तिष्क Cerebellum
मेरू शीर्ष Medulla oblongata
मेरू शीर्ष (Medulla oblongata)- पश्चमस्तिष्क ( Hind brain) का एक हिस्सा है, जो श्वसन, रक्त वाहिकाओं के कार्य तथा अनैच्छिक जैसे कार्यों को नियंत्रित करता है।
Question 3:
रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
सब जानते हैं कि _________ में बल होता है।
अशक्तता
कुमति
एकता
कायरता
एकता
Question 4:
The traditional weaving of Gujarat is known as ______.
गुजरात की पारंपरिक बुनाई को ______ के रूप में जाना जाता है।
जमदानी Jamdani
तुषार Tussar
पटोला Patola
कांजीवरम Kanjeevaram
पारंपरिक बुनाई संबंधित राज्य
कांजीवरम तमिलनाडु
पटोला गुजरात
जमदानी पश्चिम बंगाल
जरदोजी वाराणसी (उ.प्र.)
Question 5:
The thinking of the makers of the Constitution is reflected in which part of the Constitution of India?
संविधान के निर्माताओं की सोच भारत के संविधान के किस हिस्से में परिलक्षित होती है?
नागरिकता Citizenship
मौलिक कर्तव्य Fundamental Duties
प्रस्तावना Preamble
मौलिक अधिकार Fundamental Rights
भारतीय संविधान के निर्माताओं की सोच भारत के संविधान की 'प्रस्तावना' में परिलक्षित होती है। प्रस्तावना की भाषा 'ऑस्ट्रेलिया के संविधान' से लिया गया है। प्रस्तावना में पूरे संविधान का सार दिया गया
Question 6:
Select the most appropriate indirect form of the given sentence.
I said to Taru, "The tyre of my car is punctured."
I told Taru that the tyre of her car is punctured.
I told Taru that the tyre of my car is punctured .
Taru told me that the tyre of my car was punctured.
I told Taru that the tyre of my car was punctured.
• The correct answer is option 3.
• While changing a sentence from direct form to indirect form 'said to' is changed into 'told.
• If the sentence in reported speech is present tense, it is changed into the past tense.
• First person in the reported speech(my) is changed
according to the subject(I) of the reporting speech.
• Out of given alternatives, all these rules are followed only in option 3.
• Therefore, the indirect form of the given sentence is
'I told Taru that the tyre of my car was punctured.
Question 7:
Which one of the following gives the highest amount of hydrogen ions H+?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक, उच्चतम मात्रा में हाइड्रोजन आयन H+ देता है?
दूधिया मैग्नीशिया ( मिल्क ऑफ मैग्नीशिया) Milk of magnesia
आमाशय रस Gastric juice
Question 8:
Consider the following pairs:
निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :
1. शलजम : मूल का रूपांतरण Turnip : Modification of root
2. आलू : तने का रूपांतरण Potato : Modification of stem
3. गाजर : तने का रूपांतरण Carrot : Modification of ste
4. प्याज : पत्ती का रूपांतरण Onion : Modification of leaf
Which of the above pairs is/are correct?
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 1, 3 एवं 4 Only 1, 3 and 4
केवल 2 Only 2
1, 2, 3 एवं 4 1, 2, 3 and 4
केवल 1, 2 एवं 4 Only 1, 2 and 4
व्याख्या: पौधों में रूपांतरण तीन तरह से होता है, कुछ पौधों में मूल (जड़) का रूपांतरण, कुछ में तने का रूपांतरण तथा कुछ में पत्ती का रूपांतरण होता है। जैसे
• शलजम तथा गाजर में मूल का रूपांतरण होता है।
• आलू, अदरक, अरबी आदि में तने का रूपांतरण होता है
• प्याज में पत्ती का रूपांतरण होता है।
अत: दिये गए विकल्पों में से विकल्प (c) सही उत्तर है क्योंकि गाजर
में मूल का रूपांतरण होता है, जबकि युग्म में उसे तने के रूपांतरण के साथ युग्मित किया गया है, जो गलत है।
Question 9:
Read the passage given below and answer the questions that follow it.
Yesterday, two brave children of Gangapur were awarded Brave Hearts Award. They have exhibited a great spirit of selflessness and cour- age. Harsh, a twelve-year-old boy, saved a little girl from drowning in the river that flows along his village. Garima has been awarded for her presence of mind.
Which part of speech is the word 'brave'?
Noun
Preposition
Pronoun
Adjective
शब्द 'brave' (बहादुर) एक Adjective के रूप में प्रयोग हुआ है जो कि Children की विशेषता बता रहा है।
Question 10:
Where is Sri Shankaracharya Sanskrit University located in India?
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय भारत में कहां स्थित है?
महाराष्ट्र Maharashtra
पश्चिम बंगाल West Bengal
असम Assam
केरल Kerala
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय केरल में कोच्चि के निकट स्थित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय हैं। इसकी स्थापना 1993 में हुई थी। यह विश्वविद्यालय संस्कृत तथा अन्य भाषाओं की पाण्डुलिपियों के प्रकाशन एवं संरक्षण के लिए कार्य करता हैं ।