Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Consider the following statements with reference to friction force-

घर्षण बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. यह अपने संपर्क क्षेत्र से स्वतंत्र होता है। It is independent of its area of ​​contact.

2. यह दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है। It opposes relative motion between two surfaces.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • केवल 1 Only 1

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

  • केवल 2 Only 2

Question 2:

With reference to 'surface tension', consider the following statements-

'पृष्ठ तनाव' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. द्रव का ताप बढ़ने पर, पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है। When the temperature of the liquid increases, its surface tension increases.

2. द्रव में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसका पृष्ठ तनाव घटता है। When electric current is passed through the liquid, its surface tension decreases.

3. क्रांतिक ताप पर पृष्ठ तनाव शून्य हो जाता है । At the critical temperature, the surface tension becomes zero.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

  • केवल 1 Only 1

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

Question 3: Bihar Police Constable (09 June 2024) 1

  • c

  • d

  • b

  • a

Question 4:

Choose the word SIMILAR in meaning to the given word.

Knotty

  • Prejudiced

  • Difficult

  • Taunted

  • Compelling

Question 5:

Which of the following forces are examples of non-contact forces?

निम्नलिखित बलों में से कौन-से असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं? 

1. घर्षण बल Frictional force

2. चुंबकीय बल Magnetic force

3. स्थिर वैद्युत बल Electrostatic force

4. गुरुत्वाकर्षण बल Gravitational force

5. पेशीय बल Muscular force

Choose the correct answer using the code given below-

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये- 

  • केवल 1 और 4 Only 1 and 4

  • केवल 2, 3 और 4 Only 2, 3 and 4

  • 1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5

  • केवल 2. 3 और 5 Only 2, 3 and 5

Question 6:

The traditional weaving of Gujarat is known as ______.

गुजरात की पारंपरिक बुनाई को ______ के रूप में जाना जाता है। 

  • तुषार Tussar

  • पटोला Patola

  • जमदानी Jamdani

  • कांजीवरम Kanjeevaram

Question 7:

दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

राष्ट्रीय प्रतीक हमारी संस्कृति की पहचान करती है।

  • हमारी संस्कृति

  • की पहचान

  • राष्ट्रीय प्रतीक

  • करती है।

Question 8:

Consider the following statements with reference to thyroid gland:

थायरॉइड ग्रंथि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : 

1. थायरॉइड हार्मोन के सामान्य दर से संश्लेषण के लिये आयोडीन आवश्यक है। Iodine is required for the synthesis of thyroid hormone at a normal rate.

2. थायरॉइड हार्मोन लाल रक्त कणिकाओं (RBC) के निर्माण की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। Thyroid hormones help in the formation of red blood cells (RBC).

3. एक्सोथैलमिक ग्वायटर थायरॉइड अतिक्रियता का एक रूप है। Exothalamic goiter is a form of thyroid hyperactivity.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • केवल 1 1 only

  • केवल 1 और 3 1 and 3 only

  • केवल 2 2 only

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

Question 9:

By which name was 'Awadh' known in ancient times?

प्राचीन काल में 'अवध' को किस नाम से जाना जाता था ? 

  • काशी Kashi

  • कपिलवस्तु Kapilvastu

  • कौशाम्बी Kaushambi

  • कोसल Kosal

Question 10:

Which of the following economic activities comes under the primary sector?

निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक गतिविधि प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आती है ? 

  • बैंकिंग Banking

  • विनिर्माण Manufacturing

  • खनन Mining

  • शिक्षा Education

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.