1. शलजम : मूल का रूपांतरण Turnip : Modification of root
2. आलू : तने का रूपांतरण Potato : Modification of stem
3. गाजर : तने का रूपांतरण Carrot : Modification of ste
4. प्याज : पत्ती का रूपांतरण Onion : Modification of leaf
Which of the above pairs is/are correct?
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 2 Only 2
केवल 1, 3 एवं 4 Only 1, 3 and 4
केवल 1, 2 एवं 4 Only 1, 2 and 4
1, 2, 3 एवं 4 1, 2, 3 and 4
व्याख्या: पौधों में रूपांतरण तीन तरह से होता है, कुछ पौधों में मूल (जड़) का रूपांतरण, कुछ में तने का रूपांतरण तथा कुछ में पत्ती का रूपांतरण होता है। जैसे
• शलजम तथा गाजर में मूल का रूपांतरण होता है।
• आलू, अदरक, अरबी आदि में तने का रूपांतरण होता है
• प्याज में पत्ती का रूपांतरण होता है।
अत: दिये गए विकल्पों में से विकल्प (c) सही उत्तर है क्योंकि गाजर
में मूल का रूपांतरण होता है, जबकि युग्म में उसे तने के रूपांतरण के साथ युग्मित किया गया है, जो गलत है।
Question 4:
Read the passage given below and answer the questions that follow it.
Yesterday, two brave children of Gangapur were awarded Brave Hearts Award. They have exhibited a great spirit of selflessness and cour- age. Harsh, a twelve-year-old boy, saved a little girl from drowning in the river that flows along his village. Garima has been awarded for her presence of mind.
Which part of speech is the word 'brave'?
Adjective
Pronoun
Noun
Preposition
शब्द 'brave' (बहादुर) एक Adjective के रूप में प्रयोग हुआ है जो कि Children की विशेषता बता रहा है।
Question 5:
Recently, Karpoori Thakur, Lal Krishna Advani, Narasimha Rao, Chaudhary Charan Singh and M. Swaminathan have received the Bharat Ratna award. Thus, how many personalities have received this award so far?
हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल कितनी हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है ?
59
53
56
51
हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल 53 हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है
Question 6:
Choose the word OPPOSITE in meaning to the given word.
Squalid
Appropriate
Filthy
Stark
Surly
The word 'squalid' means 'filthy; inappropriate.'
Filthy = dirty
Appropriate = suitable
Stark= severe or bare in appearance or outline.
Surly= ill tempered
Option 2 is thus the correct answer.
Question 7:
दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
रोचक
मजेदार
नीरस
मोचन
सरस
नीरस
Question 8:
सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
बराहमन
ब्राहमण
बरहमन
ब्राह्मण
ब्राह्मण
Question 9:
Consider the following statements with reference to thyroid gland:
थायरॉइड ग्रंथि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. थायरॉइड हार्मोन के सामान्य दर से संश्लेषण के लिये आयोडीन आवश्यक है। Iodine is required for the synthesis of thyroid hormone at a normal rate.
2. थायरॉइड हार्मोन लाल रक्त कणिकाओं (RBC) के निर्माण की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। Thyroid hormones help in the formation of red blood cells (RBC).
3. एक्सोथैलमिक ग्वायटर थायरॉइड अतिक्रियता का एक रूप है। Exothalamic goiter is a form of thyroid hyperactivity.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 1 और 3 1 and 3 only
केवल 2 2 only
केवल 1 1 only
1, 2 और 3 1, 2 and 3
व्याख्या : थायरॉइड ग्रंथि श्वास नली के दोनों ओर स्थित दो पालियों से बनी होती है। दोनों पालियाँ ऊतक के पतली पल्लीनुमा इस्थमस से जुड़ी होती हैं।
• थायरॉइड हार्मोन के सामान्य दर से संश्लेषण के लिये आयोडीन आवश्यक है। हमारे भोजन में आयोडीन की कमी से अवथायरॉइडता एवं थायरॉइड ग्रंथि की वृद्धि हो जाती है, जिसे साधारणतया गलगंड कहते हैं। अतः कथन 1 सही है।
• थायरॉइड हार्मोन आधारीय उपापचयी दर के नियमन में मुख्य भूमिका निभाते हैं। ये हार्मोन लाल रक्त कणिकाओं (RBC) के निर्माण की प्रक्रिया में भी सहायता करते हैं। अतः कथन 2 सही है। थायरॉइड ग्रंथि से एक प्रोटीन हार्मोन, थाइरोकैल्शिटोनिन (TCT) का भी स्राव होता है जो रक्त में कैल्शियम स्तर को नियंत्रित करता है। नेत्रोत्सेधी गलगंड (एक्सोथैलमिक ग्वायटर) थायरॉइड अतिक्रियता का एक रूप है। थायरॉइड ग्रंथि में वृद्धि, नेत्र गोलकों का बाहर की ओर उभर आना, आधारी उपापचय दर में वृद्धि एवं भार में ह्रास इसके अभिलक्षण हैं। अतः कथन 3 सही है।
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Question 10:
Select the most appropriate option to fill in the blank.
The government has warned the traders not to _____ onions.
gross
hoard
bulk
combine
The correct answer is option 3 i.e. hoard
Hoard: Refers to stocking or storing something that is scant The sentence refers to the government warning traders to not do something to the onions.
The onions can't be 'grossed', they cannot be 'bulked' and they cannot be 'combined'. They can be 'hoarded'.