Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

A bus travels at a speed of 80 km/h and reaches its destination 10 minutes late. If it had travelled at a speed of 90 km/h, it would have reached only 8 minutes late. The correct time for the bus to complete its journey is:

एक बस 80 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चलती है और 10 मिनट देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचती है। यदि यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चली होती, तो यह सिर्फ 8 मिनट की देरी से पहुँचती । बस के द्वारा अपनी यात्रा पूरा करने के लिए सही समय है:

  • 12 मिनट

  • 15 मिनट

  • 8 मिनट

  • 10 मिनट

Question 2:

Who among the following is not a Nobel Prize winner?

निम्नलिखित में से कौन नोबेल पुरस्कार विजेता नहीं है? 

  • महात्मा गांधी Mahatma Gandhi

  • अमर्त्य सेन Amartya Sen

  • कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi

  • रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranath Tagore

Question 3:

Which of the following is a water-soluble vitamin?

इनमें से कौन सा जल में घुलनशील विटामिन है ? 

  • विटामिन A Vitamin A

  • विटामिन E Vitamin E

  • विटामिन D Vitamin D

  • विटामिन B1 Vitamin B1

Question 4:

Consider the following pairs with respect to disorders in the digestive system:

पाचन तंत्र में विकार के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये : 

1. प्रवाहिका : आत्र ( bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला होना Diarrhoea : Abnormal frequency of bowel movement and excessive thinness of stool

2. पीलिया : यकृत प्रभावित Jaundice : Liver affected

3. कोष्ठबद्धता (कब्ज़ ) : आमाशय में संगृहीत पदार्थों को से बाहर निकालने की क्रिया Constipation : The process of expelling the substances stored in the stomach

Which of the above pairs is/are correctly matched?

उपर्युक्त में से कौन - सा / से युग्म सुमेलित है/हैं? 

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 1 Only 1

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

Question 5:

Which of the following was written by Kalidasa?

निम्न में से किसकी रचना कालिदास द्वारा की गई? 

  • किरातार्जुनीयम् Kiratarjuniyam

  • कुमारसंभवम् Kumarasambhavam

  • मालती माधव Malati Madhava

  • किरातार्जुनीयम् और कुमारसंभवम् दोनों Both Kiratarjuniyam and Kumarasambhavam

Question 6:

Which of the following is a water-soluble vitamin?

इनमें से कौन सा जल में घुलनशील विटामिन है ? 

  • विटामिन E Vitamin E

  • विटामिन B1 Vitamin B1

  • विटामिन A Vitamin A

  • विटामिन D Vitamin D

Question 7: Bihar Police Constable (09 June 2024) 4

  • b

  • c

  • d

  • a

Question 8:

By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-

किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है- 

  • यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy

  • स्थितिज ऊर्जा Potential energy

  • गतिज ऊर्जा Kinetic energy

  • इनमें से कोई नहीं None of these

Question 9:

By which name was 'Awadh' known in ancient times?

प्राचीन काल में 'अवध' को किस नाम से जाना जाता था ? 

  • कपिलवस्तु Kapilvastu

  • काशी Kashi

  • कोसल Kosal

  • कौशाम्बी Kaushambi

Question 10:

The thinking of the makers of the Constitution is reflected in which part of the Constitution of India?

संविधान के निर्माताओं की सोच भारत के संविधान के किस हिस्से में परिलक्षित होती है? 

  • नागरिकता Citizenship

  • प्रस्तावना Preamble

  • मौलिक अधिकार Fundamental Rights

  • मौलिक कर्तव्य Fundamental Duties

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.