Ritu points to the photograph of a man and says, "He is the grandfather of the only nephew of the only unmarried brother of my son's wife." How is that man related to Ritu-
रितु एक व्यक्ति के चित्र की ओर संकेत करते हुए कहती है, "वह मेरे पुत्र की पत्नी के एकमात्र अविवाहित भाई के एकमात्र भतीजे के दादा है।" वह व्यक्ति रितु से किस प्रकार संबंधित है-
दादा
पति
पिता
ससुर
Question 2:
Who is the author of the Hindi play Aadhe-Adhure?
हिंदी नाटक आधे-अधूरें के लेखक कौन है?
निराला Nirala
मोहन राकेश Mohan Rakesh
पंत Pant
प्रेमचंद Premchand
'आधे-अधूरे' मोहन राकेश द्वारा लिखित हिन्दी का प्रसिद्ध नाटक है। यह मध्यवर्गीय जीवन पर आधारित नाटक है। इनके द्वारा लिखित अन्य नाटक, आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस आदि है।
Question 3:
Which of the following statements is incorrect?
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
वेग धनात्मक या ऋणात्मक हो सकता है परंतु चाल कभी ऋणात्मक नहीं होती। Velocity can be positive or negative but speed is never negative.
एक समान वृत्तीय गति में वेग हमेशा समान रहता है। In uniform circular motion, velocity is always the same.
वेग - समय ग्राफ के अंतर्गत आने वाला क्षेत्रफल विस्थापन को प्रदर्शित करता है। The area under the velocity-time graph represents displacement.
विस्थापन सदैव दूरी से कम या बराबर होता है Displacement is always less than or equal to distance
व्याख्या: एक समान वृत्तीय गति में चाल समान होती है। वेग की दिशा निरंतर परिवर्तनशील है। अतः यह त्वरित गति है।
Question 4:
Consider the following pairs:
निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :
1. शलजम : मूल का रूपांतरण Turnip : Modification of root
2. आलू : तने का रूपांतरण Potato : Modification of stem
3. गाजर : तने का रूपांतरण Carrot : Modification of ste
4. प्याज : पत्ती का रूपांतरण Onion : Modification of leaf
Which of the above pairs is/are correct?
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 1, 3 एवं 4 Only 1, 3 and 4
केवल 2 Only 2
केवल 1, 2 एवं 4 Only 1, 2 and 4
1, 2, 3 एवं 4 1, 2, 3 and 4
व्याख्या: पौधों में रूपांतरण तीन तरह से होता है, कुछ पौधों में मूल (जड़) का रूपांतरण, कुछ में तने का रूपांतरण तथा कुछ में पत्ती का रूपांतरण होता है। जैसे
• शलजम तथा गाजर में मूल का रूपांतरण होता है।
• आलू, अदरक, अरबी आदि में तने का रूपांतरण होता है
• प्याज में पत्ती का रूपांतरण होता है।
अत: दिये गए विकल्पों में से विकल्प (c) सही उत्तर है क्योंकि गाजर
में मूल का रूपांतरण होता है, जबकि युग्म में उसे तने के रूपांतरण के साथ युग्मित किया गया है, जो गलत है।
Question 5:
दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
राष्ट्रीय प्रतीक हमारी संस्कृति की पहचान करती है।
करती है।
राष्ट्रीय प्रतीक
की पहचान
हमारी संस्कृति
करती है,के स्थान पर कराती हैं , होगा ।
Question 6:
According to Hinduism, which deity is considered the protector and guardian of the world?
हिंदू धर्म के अनुसार, किस देवी देवता को जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है?
भगवान विष्णु Lord Vishnu
भगवान शिव Lord Shiva
देवी सरस्वती Goddess Saraswati
देवी लक्ष्मी Goddess Lakshmi
हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु को जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है।
देवी सरस्वती विद्या की देवी
भगवान शिव संहार के देवता
देवी लक्ष्मी धन संपदा की देवी
Question 7:
A geostationary satellite appears stationary with respect to the earth. It has –
भू-स्थिर उपग्रह पृथ्वी के संदर्भ में स्थिर दिखता है। इसके पास है-
उपर्युक्त में कोई नहीं none of the above
पृथ्वी के समान संवेग same momentum as the earth
पृथ्वी के समान कोणीय वेग same angular velocity as the earth
पृथ्वी के समान वेग same velocity as the earth
व्याख्याः भू-स्थिर का तात्पर्य पृथ्वी से देखने पर किसी उपग्रह के स्थिर दिखाई देने से है। इसके लिये उपग्रह को समान कोणीय वेग के साथ पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करनी होती है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे उपग्रह परिक्रमा नहीं कर रहा है। परिक्रमण के लिये इसकी समान समयावधि है, लगभग 24 घंटे। पृथ्वी के सबसे निकट यह 35 हज़ार किमी. की ऊँचाई पर होते हैं। इनका उपयोग संचार और मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिये होता है।
Question 8:
Involuntary actions like breathing, salivation and peristalsis are controlled by ________.
श्वसन (breathing), लार स्त्रावण (Salivation) और क्रमाकुंचन (peristalsis) जैसी अनैच्छिक क्रियाएं ________द्वारा नियंत्रित होती हैं।
मेरू शीर्ष Medulla oblongata
प्रमस्तिष्क Cerebrum
हाइपोथैलेमस Hypothalamus
अनुमस्तिष्क Cerebellum
मेरू शीर्ष (Medulla oblongata)- पश्चमस्तिष्क ( Hind brain) का एक हिस्सा है, जो श्वसन, रक्त वाहिकाओं के कार्य तथा अनैच्छिक जैसे कार्यों को नियंत्रित करता है।
Question 9:
When was Anti-Leprosy Day celebrated?
कुष्ठ रोधी दिवस कब मनाया गया था?
25 जनवरी 2016 25 January 2016
30 जनवरी 2016 30 January 2016
25 दिसंबर 2015 25 December 2015
17 जनवरी 2016 17 January 2016
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम सन् 1955 में प्रारंभ किया गया। 2016 में यह दिवस 30 जनवरी को मनाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस प्रत्येक वर्ष जनवरी के अंतिम रविवार को मनाया जाता है।
Question 10:
Which fundamental duty was added through the 86th Constitutional Amendment Act, 2002?
86 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के माध्यम से कौन सा मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया ?
10वां मौलिक कर्तव्य 10th Fundamental Duty
99वां मौलिक कर्तव्य 99th Fundamental Duty
11वां मौलिक कर्तव्य 11th Fundamental Duty
8वां मौलिक कर्तव्य 8th Fundamental Duty
86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के माध्यम से 11 वां मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया था, जिसमें 6 से 14 वर्ष तक की आयु के अपने बच्चों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने का उल्लेख किया गया है। ध्यातव्य है कि वर्ष 1976 में 42वें संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों के भाग 4क तथा अनुच्छेद- 51क को संविधान में जोड़ा गया था। जिसे भारतीय संविधान में, पूर्व सोवियत संघ के संविधान से लिया गया है।