Which of the following is a water-soluble vitamin?
इनमें से कौन सा जल में घुलनशील विटामिन है ?
विटामिन A Vitamin A
विटामिन D Vitamin D
विटामिन B1 Vitamin B1
विटामिन E Vitamin E
Question 3:
Due to diffusion of ______ hormones, the plants bend towards the other side of the root.
______ हार्मोन्स के विसरण के कारण पौधे जड़ की दूसरी तरफ मुड़ जाते है।
साइटोकाइनिन Cytokinin
ऐब्सिसिक अम्ल Abscissic acid
जिब्रेरेलिन Gibberellin
ऑक्सिन Auxin
शब्द ऑक्सिन इनडोल - 3 एसीटिक अम्ल (आई.ए.ए.) तथा अन्य प्राकृतिक एवम् कृत्रिम यौगिक, जिसमें वृद्धि करने की क्षमता हो, के लिए प्रयोग किया जाता है। ये प्रायः तने एवं मूल के बढ़ते हुए शिखर पर बनते हैं तथा वहाँ से क्रियाशीलता वाले भाग में जाते हैं ऑक्सिन जैसे आई. ए. ए. एवम् इनडोल ब्यूटेरिक अम्ल पौधे से निकाला गया है । चार्ल्स डार्विन और उनके पुत्र फ्रांसिस डार्विन ने देखा कि कनारी घास का प्रांकुर चोल (कोलियोपटाइल) एक पार्श्वी प्रदीपन के प्रति अनुक्रिया करता है और प्रकाश के उद्गम की तरफ वृद्धि (प्रकाशानुवर्तन) करता है ।
Question 4:
What is the main component of vinegar?
सिरका का मुख्य घटक क्या है?
सिट्रिक अम्ल Citric acid
एसीटिक अम्ल Acetic acid
एस्कॉर्बिक अम्ल Ascorbic acid
टार्टरिक अम्ल Tartaric acid
व्याख्याः सिरका, एसिटिक अम्ल (CH3 – COOH) का तनु विलयन ( 4% - 8% ) है । इसमें एसिटिक अम्ल के अतिरिक्त अन्य तत्त्व भी शामिल होते हैं। इसका pH मान सामान्यतः 3 होता है। इसका उपयोग खाना बनाने, वस्त्र उद्योग आदि में किया जाता है। अत: विकल्प (a) सही है।
Question 5:
Big Inch Pipeline transports which of the following?
बिग ईंच पाइपलाइन निम्नलिखित में से किस का परिवहन करती है?
सुगर सिरप Sugar syrup
खाद्य तेल Edible oil
जल Water
पेट्रोलियम Petroleum
'बिग ईंच पाईपलाइन' पेट्रोलियम का परिवहन करती है । यह पाइपलाइन टेक्सास से न्यू जर्सी तक फैली है। यह द्वितीय विश्व युद्ध से पहले अमेरिका में आपातकालीन उपायों के लिये निर्मित की गयी है।
Question 6:
Which celestial body shines in the sky at night?
कौन-सा खगोलीय पिंड, रात्रि के समय आकाश में चमकता है?
बृहस्पति Jupiter
चाँद Moon
तारा Star
मंगल Mars
रात्रि के समय स्वयं के प्रकाश से चमकने वाला खगोलीय पिंड तारा है जबकि अन्य खगोलीय पिंड जैसे ग्रह और चन्द्रमा सूर्य से प्रकाश प्राप्त कर चमकते है । उनके पास स्वयं का कोई प्रकाश विद्यमान नहीं है।
Question 7:
The famous Haji Ali Dargah is located in which of these cities?
प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह इनमें से किस शहर में स्थित है?
मुंबई Mumbai
हैदराबाद Hyderabad
अजमेर Ajmer
दिल्ली Delhi
हाजी अली दरगाह एक मस्जिद और दरगाह या पीर हाजी अली शाह बुखारी का स्मारक है। जो दक्षिणी मुम्बई में वर्ली के तट पर एक टापू पर स्थित है। इस दरगाह में हाजी अली शाह बुखारी की कब्र है। यह इंडो इस्लामिक वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
Question 8:
If 'J' means '×', 'K' means '÷', 'Q' means '+' and 'T' means '–' then what does 26 J 74 K 4 T 5 Q 2 mean?
यदि 'J' का अर्थ '×', 'K' का अर्थ '÷', 'Q' का अर्थ '+' तथा 'T' का अर्थ '–' हो तब 26 J 74 K 4 T 5 Q 2 का क्या अर्थ है ?
376
478
488
220
Question 9:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. अपरा (प्लेसेंटा ) भ्रूण को ऑक्सीजन की पूर्ति करता है । Placenta supplies oxygen to the foetus.
2. सगर्भता के उत्तरार्द्ध में एस्ट्रोजन नामक हॉर्मोन स्रावित होता है। A hormone called oestrogen is secreted during the latter part of pregnancy.
3. मानव में सगर्भता की औसत अवधि लगभग 7 माह होती The average duration of pregnancy in humans is about 7 months.
Which of the above statements is/are false?
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से असत्य है/हैं?
केवल 1 Only 1
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
व्याख्या: अपरा (प्लेसेंटा), भ्रूण को ऑक्सीजन तथा पोषण की आपूर्ति एवं कार्बन डाइऑक्साइड तथा भ्रूण द्वारा उत्पन्न उत्सर्जी (Excretory) अवशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करता है। अतः कथन 1 सत्य है।
• सगर्भता (Pregnancy) के उत्तरार्द्ध की अवधि में अंडाशय द्वारा रिलैक्सिन नामक हॉर्मोन स्रावित होता है। अतः कथन (2) असत्य है।
• मानव में सगर्भता की औसत अवधि-लगभग 95 माह होती है, जिसे गर्भावधि (जेस्टेशन पीरियड) कहते हैं। अत: कथन (3) भी असत्य अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 10:
Wangala festival is mainly celebrated in ________.
वांगला उत्सव मुख्य रूप से ________ में मनाया जाता है।
लद्दाख Ladakh
मेघालय Meghalaya
हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
उत्तराखंडUttarakhand
वांगला उत्सव मुख्य रूप से मेघालय में मनाया जाता है । इसे “100 ड्रम महोत्सव" के रूप में भी जाना जाता है। इस उत्सव का अभ्यास गारो जनजाति द्वारा किया जाता है। यह सूर्य देवता सालजोंग के सम्मान में आयोजित फसल कटाई उत्सव है ।