Who among the following is not a Nobel Prize winner?
निम्नलिखित में से कौन नोबेल पुरस्कार विजेता नहीं है?
रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranath Tagore
महात्मा गांधी Mahatma Gandhi
अमर्त्य सेन Amartya Sen
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
कैलाश सत्यार्थी को 2014 में शान्ति का, रबीन्द्रनाथ टैगोर को 1913 में साहित्य का तथा अमर्त्य सेन को 1998 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया, किन्तु महात्मा गाँधी को नोबेल पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ ।
Question 2:
On May 10, 2023, the Supreme Court of which country has decriminalized homosexuality –
10 मई, 2023 को किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया है
चीन China
भारत india
श्रीलंका Sri Lanka
जापान Japan
10 मई, 2023 को श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया है
Question 3:
Consider the following statements with reference to friction force-
घर्षण बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. यह अपने संपर्क क्षेत्र से स्वतंत्र होता है। It is independent of its area of contact.
2. यह दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है। It opposes relative motion between two surfaces.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 2 Only 2
केवल 1 Only 1
व्याख्या: घर्षण बल दो संपर्क पृष्ठों के बीच आपेक्षिक गति (आसन्न अथवा वास्तविक) का विरोध करता है। अतः कथन 2 सही है। यह संपर्क बल का संपर्क पृष्ठों के अनुदिश घटक है।
• घर्षण दो प्रकार के होते हैं: स्थैतिक और गतिज । स्थैतिक घर्षण आसन्न आपेक्ष गति का विरोध करता है, गतिज घर्षण वास्तविक आपेक्ष गति का विरोध करता है। वे संपर्क पृष्ठों के क्षेत्रफल से स्वतंत्र हैं। अतः कथन 1 सही है।
Question 4:
By which name was 'Awadh' known in ancient times?
प्राचीन काल में 'अवध' को किस नाम से जाना जाता था ?
काशी Kashi
कोसल Kosal
कौशाम्बी Kaushambi
कपिलवस्तु Kapilvastu
6वीं शताब्दी ईसा पूर्व में भारतवर्ष 16 महाजनपदों में विभाजित था। प्राचीन काल में 'अवध' को 'कोशल' नाम से जाना जाता था। वर्तमान में यह क्षेत्र फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।
Question 5: सकर्मक क्रिया का वाक्य है-
बालिका निबंध लिख रही है।
बालक खिलौने पाकर खुःश है।
मंदाकनी सोती है
पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
बालिका निबंध लिख रही है।
Question 6: बाप का संबंधवाचक संज्ञा रूप होगा-
बपौती
बापती
बापा
बापौती
बपौती
Question 7:
Select the most appropriate option to fill in the blank.
The government has warned the traders not to _____ onions.
combine
gross
hoard
bulk
The correct answer is option 3 i.e. hoard
Hoard: Refers to stocking or storing something that is scant The sentence refers to the government warning traders to not do something to the onions.
The onions can't be 'grossed', they cannot be 'bulked' and they cannot be 'combined'. They can be 'hoarded'.
Thus, the correct answer is option 3.
Question 8:
'Mera Gaon, Meri Dharohar' program is an initiative of which ministry?
'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोग्राम किस मंत्रालय की एक पहल है ?
ग्रामीण विकास मंत्रालय Ministry of Rural Development
कृषि मंत्रालय Ministry of Agriculture
पंचायती राज मंत्रालय Ministry of Panchayati Raj
संस्कृति मंत्रालय Ministry of Culture
'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोग्राम संस्कृति मंत्रालय की एक पहल है
Question 9:
The famous Haji Ali Dargah is located in which of these cities?
प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह इनमें से किस शहर में स्थित है?
हैदराबाद Hyderabad
मुंबई Mumbai
दिल्ली Delhi
अजमेर Ajmer
हाजी अली दरगाह एक मस्जिद और दरगाह या पीर हाजी अली शाह बुखारी का स्मारक है। जो दक्षिणी मुम्बई में वर्ली के तट पर एक टापू पर स्थित है। इस दरगाह में हाजी अली शाह बुखारी की कब्र है। यह इंडो इस्लामिक वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
Question 10:
Consider the following statements with reference to acids and bases -
अम्ल तथा क्षारक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1. अम्ल का स्वाद कड़वा जबकि क्षारकों का स्वाद खट्टा होता है। Acids taste bitter while bases taste sour.
2. अम्ल नीले लिटमस को लाल, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। Acids turn blue litmus red, while bases turn red litmus blue.
3. अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के सुचालक होते हैं। Both acids and bases are good conductors of electricity.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है / हैं?
केवल 1 और 2 1 and 2 only
1,2 और 3 1,2 and 3
केवल 2 2 only
केवल 2 और 3 2 and 3 only
व्याख्याः अम्लों का स्वाद खट्टा होता है जबकि क्षारकों का स्वाद कड़वा होता है। अतः कथन 1 असत्य है।
• अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देते हैं, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। लिटमस एक प्राकृतिक सूचक है। अतः कथन 2 सत्य है।
• अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के कुचालक होते हैं। ये दोनों केवल अपने जलीय विलयन में ही विद्युत चालकता दर्शाते हैं। ऐसा इसलिये होता है क्योंकि अम्ल और क्षारक दोनों केवल अपने जलीय विलयन में ही क्रमशः हाइड्रोजन और हाइड्रॉक्साइड आयन का निर्माण करते हैं। अतः कथन 3 भी असत्य है।