Read the passage given below and answer the questions that follow it.
Yesterday, two brave children of Gangapur were awarded Brave Hearts Award. They have exhibited a great spirit of selflessness and cour- age. Harsh, a twelve-year-old boy, saved a little girl from drowning in the river that flows along his village. Garima has been awarded for her presence of mind.
Which kind of noun is Gangapur?
Common noun
Proper noun
Collective noun
Material noun
Gangapur किसी स्थान का नाम है जो कि Proper Noun है ।
Question 2:
'Mera Gaon, Meri Dharohar' program is an initiative of which ministry?
'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोग्राम किस मंत्रालय की एक पहल है ?
ग्रामीण विकास मंत्रालय Ministry of Rural Development
पंचायती राज मंत्रालय Ministry of Panchayati Raj
संस्कृति मंत्रालय Ministry of Culture
कृषि मंत्रालय Ministry of Agriculture
'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोग्राम संस्कृति मंत्रालय की एक पहल है
Question 3:
By which name was 'Awadh' known in ancient times?
प्राचीन काल में 'अवध' को किस नाम से जाना जाता था ?
कोसल Kosal
कौशाम्बी Kaushambi
कपिलवस्तु Kapilvastu
काशी Kashi
6वीं शताब्दी ईसा पूर्व में भारतवर्ष 16 महाजनपदों में विभाजित था। प्राचीन काल में 'अवध' को 'कोशल' नाम से जाना जाता था। वर्तमान में यह क्षेत्र फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।
Question 4:
The Treaty of Salbai was signed in ________, which ended the First Anglo-Maratha War.
सालबाई की संधि पर ________में हस्ताक्षर किए गए थे, जिसने पहले एंग्लो-मराठा युद्ध को समाप्त कर दिया था।
अप्रैल 1782 April 1782
जून 1782 June 1782
मई 1782 May 1782
अगस्त 1782 August 1782
सालबाई की सन्धि 17 मई, 1782 ई. को ईस्ट इण्डिया कम्पनी और पूना दरबार के बीच हुई थी। फरवरी 1783 ई. में पेशवा की सरकार ने इसकी पुष्टि कर दी तथा इसके फलस्वरूप 1775 ई. से चला आ रहा प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध समाप्त हो गया ।
Question 5:
दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
राष्ट्रीय प्रतीक हमारी संस्कृति की पहचान करती है।
हमारी संस्कृति
राष्ट्रीय प्रतीक
की पहचान
करती है।
करती है,के स्थान पर कराती हैं , होगा ।
Question 6:
_______ is the state flower of Jharkhand.
_______ झारखंड का राज्य फूल है।
पलाश Palash
कमल Lotus
ऑर्किड Orchid
रोहिरा Rohira
झारखंड का राजकीय फूल (पुष्प) पलाश है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश का राजकीय फूल पलाश है जिसे ढाक या टेसू के नाम से भी जाना जाता है ।
Question 7:
In the given question, the sentence has four parts A marked as P, Q, R and S. Choose the part of the sentence that has an error and mark that as your answer. If there is no error, mark 'S' as your answer.
A herd of (P) / cattles were (Q) / grazing in our field in the morning. (R) / No error (S)
P
R
Q
S
The correct answer is Q.
• The correction we need to do is to write 'cattles' as 'cattle'.
• The word cattle is always a plural noun and can never be written as cattles to make it a plural noun.
• "a herd of cattle" is a collective noun and a collective noun takes a singular verb with it.
• Therefore the correct sentence is- A herd of cattle was grazing in our field in the morning.
Question 8:
Which of the following is the process called in which a solid substance changes directly into gaseous state without changing into liquid?
किसी ठोस पदार्थ के द्रव में परिवर्तित हुए बिना सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से क्या कहलाती है?
विसरण (Diffusion)
वाष्पीकरण (Evaporation)
ऊर्ध्वपातन (Sublimation)
इनमें से कोई नहीं None of these
व्याख्या: किसी ठोस पदार्थ के द्रव में परिवर्तित हुए बिना ही सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित होने अथवा किसी पदार्थ का गैसीय अवस्था से सीधे ठोस में बदल जाने की प्रक्रिया ऊर्ध्वपातन कहलाती है।
• कपूर एवं अमोनियम क्लोराइड ऊर्ध्वपातन की प्रक्रिया दर्शाने वाले सबसे सामान्य उदाहरण हैं। अत: विकल्प (c) सही है।
Question 9:
Which of the following statements is incorrect?
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
वेग - समय ग्राफ के अंतर्गत आने वाला क्षेत्रफल विस्थापन को प्रदर्शित करता है। The area under the velocity-time graph represents displacement.
एक समान वृत्तीय गति में वेग हमेशा समान रहता है। In uniform circular motion, velocity is always the same.
विस्थापन सदैव दूरी से कम या बराबर होता है Displacement is always less than or equal to distance
वेग धनात्मक या ऋणात्मक हो सकता है परंतु चाल कभी ऋणात्मक नहीं होती। Velocity can be positive or negative but speed is never negative.
व्याख्या: एक समान वृत्तीय गति में चाल समान होती है। वेग की दिशा निरंतर परिवर्तनशील है। अतः यह त्वरित गति है।
Question 10:
In which year was Wipro Limited incorporated?
विप्रो लिमिटेड का निगमन किस वर्ष हुआ था ?
1952
1947
1959
1945
विप्रो लिमिटेड का निगमन 29 दिसम्बर 1945 को किया गया था । विप्रो लिमिटेड भारत की प्रतिष्ठित आई टी कंपनी है । इसका मुख्यालय बेंगलूर में स्थित है।