Ritu points to the photograph of a man and says, "He is the grandfather of the only nephew of the only unmarried brother of my son's wife." How is that man related to Ritu-
रितु एक व्यक्ति के चित्र की ओर संकेत करते हुए कहती है, "वह मेरे पुत्र की पत्नी के एकमात्र अविवाहित भाई के एकमात्र भतीजे के दादा है।" वह व्यक्ति रितु से किस प्रकार संबंधित है-
पिता
दादा
पति
ससुर
Question 2:
Which of the following statements is false in the context of Henle's loop?
हेनले-लूप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है। The descending limb of Henle's loop is impermeable to water.
आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है। Minimum reabsorption occurs in the ascending limb.
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
वृक्काणु (Nephron) में हेयर पिन के आकार का हेनले - पाया जाता है, जिसमें अवरोही एवं आरोही लिंब होते हैं। The hairpin shaped loop of Henle is found in nephron which has descending and ascending limbs.
व्याख्या : नेफ्रॉन में हेयर पिन के आकार का हेनले लूप ( Henle's Loop) पाया जाता है जिसमें अवरोही व आरोही लिंब होते हैं। हेनले लूप के आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है।
• हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये पारगम्य होती है, किंतु विद्युत अपघट्य के लिये अधिकांशतः अपारगम्य होती है। अतः विकल्प (b) असत्य है।
• हेनले लूप की आरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है लेकिन विद्युत अपघट्य का परिवहन सक्रिय या निष्क्रिय रूप से करती है। जैसे-जैसे सांद्र निस्यंद (Filtrate) ऊपर की ओर जाता है, वैसे-वैसे विद्युत अपघट्य के मध्यांश तरल में जाने से निस्यंद ( Filtrate) तनु (Dilute ) होता जाता है।
अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
Question 3: सकर्मक क्रिया का वाक्य है-
मंदाकनी सोती है
पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
बालिका निबंध लिख रही है।
बालक खिलौने पाकर खुःश है।
बालिका निबंध लिख रही है।
Question 4:
On the eve of independence, the Indian economy was ….....
स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था …..... थी।
अविकसित Undeveloped
विकासशील Developing
विकसित Developed
अल्पविकसित और रुद्ध Underdeveloped and stagnant
स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था अल्पविकसित एवं रूद्ध थी। वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था विकासशील अर्थव्यवस्था है।
Question 5:
रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
सब जानते हैं कि _________ में बल होता है।
एकता
कायरता
कुमति
अशक्तता
एकता
Question 6:
The traditional weaving of Gujarat is known as ______.
गुजरात की पारंपरिक बुनाई को ______ के रूप में जाना जाता है।
जमदानी Jamdani
तुषार Tussar
पटोला Patola
कांजीवरम Kanjeevaram
पारंपरिक बुनाई संबंधित राज्य
कांजीवरम तमिलनाडु
पटोला गुजरात
जमदानी पश्चिम बंगाल
जरदोजी वाराणसी (उ.प्र.)
Question 7:
The famous Haji Ali Dargah is located in which of these cities?
प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह इनमें से किस शहर में स्थित है?
अजमेर Ajmer
दिल्ली Delhi
हैदराबाद Hyderabad
मुंबई Mumbai
हाजी अली दरगाह एक मस्जिद और दरगाह या पीर हाजी अली शाह बुखारी का स्मारक है। जो दक्षिणी मुम्बई में वर्ली के तट पर एक टापू पर स्थित है। इस दरगाह में हाजी अली शाह बुखारी की कब्र है। यह इंडो इस्लामिक वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
Question 8:
With reference to 'surface tension', consider the following statements-
'पृष्ठ तनाव' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. द्रव का ताप बढ़ने पर, पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है। When the temperature of the liquid increases, its surface tension increases.
2. द्रव में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसका पृष्ठ तनाव घटता है। When electric current is passed through the liquid, its surface tension decreases.
3. क्रांतिक ताप पर पृष्ठ तनाव शून्य हो जाता है । At the critical temperature, the surface tension becomes zero.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 1 Only 1
व्याख्याः द्रव का ताप बढ़ने पर पृष्ठ तनाव कम हो जाता है, न कि बढ़ता है। क्रांतिक ताप पर पृष्ठ तनाव शून्य हो जाता है। जब द्रव में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तब द्रव का पृष्ठ तनाव घटता है। अतः कथन 2 और 3 सही हैं, जबकि कथन 1 सही नहीं है।
Question 9:
In which of the following neutron is absent?
निम्नलिखित में से किसमें न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है ?
ऑक्सीजन Oxygen
हीलियम Helium
बेरिलियम Beryllium
हाइड्रोजन Hydrogen
व्याख्याः हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन होता है, परंतु न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है । अत: विकल्प (b) सही है।