Who among the following is not a Nobel Prize winner?
निम्नलिखित में से कौन नोबेल पुरस्कार विजेता नहीं है?
अमर्त्य सेन Amartya Sen
महात्मा गांधी Mahatma Gandhi
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranath Tagore
कैलाश सत्यार्थी को 2014 में शान्ति का, रबीन्द्रनाथ टैगोर को 1913 में साहित्य का तथा अमर्त्य सेन को 1998 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया, किन्तु महात्मा गाँधी को नोबेल पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ ।
Question 2:
Where is the headquarters of UNESCO?
यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहाँ है?
लंदन London
पेरिस Paris
न्यूयॉर्क New York
वाशिंगटन डी.सी. Washington D.C.
यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेन्सी है। इसका गठन वर्ष 1945 में हुआ था। इसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में स्थित है। वर्तमान में, यूनेस्को के 193 सदस्य देश और 11 सहयोगी सदस्य हैं।
Question 3:
In which of the following neutron is absent?
निम्नलिखित में से किसमें न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है ?
हाइड्रोजन Hydrogen
बेरिलियम Beryllium
हीलियम Helium
ऑक्सीजन Oxygen
व्याख्याः हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन होता है, परंतु न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है । अत: विकल्प (b) सही है।
Question 4:
_______ is the state flower of Jharkhand.
_______ झारखंड का राज्य फूल है।
ऑर्किड Orchid
रोहिरा Rohira
कमल Lotus
पलाश Palash
झारखंड का राजकीय फूल (पुष्प) पलाश है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश का राजकीय फूल पलाश है जिसे ढाक या टेसू के नाम से भी जाना जाता है ।
Question 5:
Which of the following forces are examples of non-contact forces?
निम्नलिखित बलों में से कौन-से असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं?
1. घर्षण बल Frictional force
2. चुंबकीय बल Magnetic force
3. स्थिर वैद्युत बल Electrostatic force
4. गुरुत्वाकर्षण बल Gravitational force
5. पेशीय बल Muscular force
Choose the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये-
केवल 2, 3 और 4 Only 2, 3 and 4
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
केवल 1 और 4 Only 1 and 4
केवल 2. 3 और 5 Only 2, 3 and 5
व्याख्याः चुंबकीय बल, स्थिर वैद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल तीनों ही असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं। यह बल वस्तु के संपर्क में न होने पर भी कार्य करता है।
घर्षण तथा पेशीय बल संपर्क (Contact) बल के उदाहरण हैं। इन बलों के लगने के लिये वस्तु से संपर्क आवश्यक है। अतः विकल्प (b) सही है।
Question 6:
d
c
b
a
Question 7:
By which name was 'Awadh' known in ancient times?
प्राचीन काल में 'अवध' को किस नाम से जाना जाता था ?
काशी Kashi
कपिलवस्तु Kapilvastu
कोसल Kosal
कौशाम्बी Kaushambi
6वीं शताब्दी ईसा पूर्व में भारतवर्ष 16 महाजनपदों में विभाजित था। प्राचीन काल में 'अवध' को 'कोशल' नाम से जाना जाता था। वर्तमान में यह क्षेत्र फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।
Question 8:
What is the main component of vinegar?
सिरका का मुख्य घटक क्या है?
एसीटिक अम्ल Acetic acid
सिट्रिक अम्ल Citric acid
टार्टरिक अम्ल Tartaric acid
एस्कॉर्बिक अम्ल Ascorbic acid
व्याख्याः सिरका, एसिटिक अम्ल (CH3 – COOH) का तनु विलयन ( 4% - 8% ) है । इसमें एसिटिक अम्ल के अतिरिक्त अन्य तत्त्व भी शामिल होते हैं। इसका pH मान सामान्यतः 3 होता है। इसका उपयोग खाना बनाने, वस्त्र उद्योग आदि में किया जाता है। अत: विकल्प (a) सही है।
Question 9:
Wangala festival is mainly celebrated in ________.
वांगला उत्सव मुख्य रूप से ________ में मनाया जाता है।
लद्दाख Ladakh
हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
उत्तराखंडUttarakhand
मेघालय Meghalaya
वांगला उत्सव मुख्य रूप से मेघालय में मनाया जाता है । इसे “100 ड्रम महोत्सव" के रूप में भी जाना जाता है। इस उत्सव का अभ्यास गारो जनजाति द्वारा किया जाता है। यह सूर्य देवता सालजोंग के सम्मान में आयोजित फसल कटाई उत्सव है ।
Question 10:
Which of the following forces are examples of non-contact forces?
निम्नलिखित बलों में से कौन-से असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं?
1. घर्षण बल Frictional force
2. चुंबकीय बल Magnetic force
3. स्थिर वैद्युत बल Electrostatic force
4. गुरुत्वाकर्षण बल Gravitational force
5. पेशीय बल Muscular force
Choose the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये-
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
केवल 2. 3 और 5 Only 2, 3 and 5
केवल 2, 3 और 4 Only 2, 3 and 4
केवल 1 और 4 Only 1 and 4
व्याख्याः चुंबकीय बल, स्थिर वैद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल तीनों ही असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं। यह बल वस्तु के संपर्क में न होने पर भी कार्य करता है।
घर्षण तथा पेशीय बल संपर्क (Contact) बल के उदाहरण हैं। इन बलों के लगने के लिये वस्तु से संपर्क आवश्यक है। अतः विकल्प (b) सही है।