Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

The percentage profit earned by James on selling an article for Rs. 1,920 is equal to the percentage loss incurred on selling the article for Rs. 1,500. At what selling price should he sell the article if he wants to earn a profit of 10%?

एक वस्तु को रु. 1,920 में बेचने पर जेम्स द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ, उस वस्तु को रु.1,500 में बेचने पर हुई प्रतिशत हानि के बराबर है। यदि वह 10% लाभ अर्जित करना चाहता है, तो उसे उस वस्तु को किस विक्रय मूल्य पर बेचना चाहिए?

  • रु. 7,000

  • रु.2,000

  • रु.4,000

  • रु.1,881

Question 2:

Big Inch Pipeline transports which of the following?

बिग ईंच पाइपलाइन निम्नलिखित में से किस का परिवहन करती है? 

  • सुगर सिरप Sugar syrup

  • जल Water

  • खाद्य तेल Edible oil

  • पेट्रोलियम Petroleum

Question 3:

Which of the following forces are examples of non-contact forces?

निम्नलिखित बलों में से कौन-से असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं? 

1. घर्षण बल Frictional force

2. चुंबकीय बल Magnetic force

3. स्थिर वैद्युत बल Electrostatic force

4. गुरुत्वाकर्षण बल Gravitational force

5. पेशीय बल Muscular force

Choose the correct answer using the code given below-

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये- 

  • केवल 2. 3 और 5 Only 2, 3 and 5

  • 1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5

  • केवल 1 और 4 Only 1 and 4

  • केवल 2, 3 और 4 Only 2, 3 and 4

Question 4:

With reference to 'surface tension', consider the following statements-

'पृष्ठ तनाव' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. द्रव का ताप बढ़ने पर, पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है। When the temperature of the liquid increases, its surface tension increases.

2. द्रव में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसका पृष्ठ तनाव घटता है। When electric current is passed through the liquid, its surface tension decreases.

3. क्रांतिक ताप पर पृष्ठ तनाव शून्य हो जाता है । At the critical temperature, the surface tension becomes zero.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

Question 5:

Who among the following is not a Nobel Prize winner?

निम्नलिखित में से कौन नोबेल पुरस्कार विजेता नहीं है? 

  • अमर्त्य सेन Amartya Sen

  • कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi

  • रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranath Tagore

  • महात्मा गांधी Mahatma Gandhi

Question 6:

In which of the following neutron is absent?

निम्नलिखित में से किसमें न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है ? 

  • हाइड्रोजन Hydrogen

  • बेरिलियम Beryllium

  • ऑक्सीजन Oxygen

  • हीलियम Helium

Question 7:

Choose the word OPPOSITE in meaning to the given word.

Squalid

  • Filthy

  • Appropriate 

  • Surly

  • Stark

Question 8:

Which of the following statements is false in the context of Henle's loop?

हेनले-लूप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? 

  • आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है। Minimum reabsorption occurs in the ascending limb.

  • हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है। The descending limb of Henle's loop is impermeable to water.

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

  • वृक्काणु (Nephron) में हेयर पिन के आकार का हेनले - पाया जाता है, जिसमें अवरोही एवं आरोही लिंब होते हैं। The hairpin shaped loop of Henle is found in nephron which has descending and ascending limbs.

Question 9:

The famous Haji Ali Dargah is located in which of these cities?

प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह इनमें से किस शहर में स्थित है? 

  • अजमेर Ajmer

  • हैदराबाद Hyderabad

  • दिल्ली Delhi

  • मुंबई Mumbai

Question 10:

Consider the following pairs with respect to disorders in the digestive system:

पाचन तंत्र में विकार के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये : 

1. प्रवाहिका : आत्र ( bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला होना Diarrhoea : Abnormal frequency of bowel movement and excessive thinness of stool

2. पीलिया : यकृत प्रभावित Jaundice : Liver affected

3. कोष्ठबद्धता (कब्ज़ ) : आमाशय में संगृहीत पदार्थों को से बाहर निकालने की क्रिया Constipation : The process of expelling the substances stored in the stomach

Which of the above pairs is/are correctly matched?

उपर्युक्त में से कौन - सा / से युग्म सुमेलित है/हैं? 

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.