On the eve of independence, the Indian economy was ….....
स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था …..... थी।
विकासशील Developing
विकसित Developed
अविकसित Undeveloped
अल्पविकसित और रुद्ध Underdeveloped and stagnant
स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था अल्पविकसित एवं रूद्ध थी। वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था विकासशील अर्थव्यवस्था है।
Question 2:
_______ is the state flower of Jharkhand.
_______ झारखंड का राज्य फूल है।
कमल Lotus
रोहिरा Rohira
पलाश Palash
ऑर्किड Orchid
झारखंड का राजकीय फूल (पुष्प) पलाश है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश का राजकीय फूल पलाश है जिसे ढाक या टेसू के नाम से भी जाना जाता है ।
Question 3:
Select the most appropriate option to fill in the blank.
The government has warned the traders not to _____ onions.
gross
combine
hoard
bulk
The correct answer is option 3 i.e. hoard
Hoard: Refers to stocking or storing something that is scant The sentence refers to the government warning traders to not do something to the onions.
The onions can't be 'grossed', they cannot be 'bulked' and they cannot be 'combined'. They can be 'hoarded'.
Thus, the correct answer is option 3.
Question 4:
Consider the following pairs with respect to disorders in the digestive system:
पाचन तंत्र में विकार के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :
1. प्रवाहिका : आत्र ( bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला होना Diarrhoea : Abnormal frequency of bowel movement and excessive thinness of stool
2. पीलिया : यकृत प्रभावित Jaundice : Liver affected
3. कोष्ठबद्धता (कब्ज़ ) : आमाशय में संगृहीत पदार्थों को से बाहर निकालने की क्रिया Constipation : The process of expelling the substances stored in the stomach
Which of the above pairs is/are correctly matched?
उपर्युक्त में से कौन - सा / से युग्म सुमेलित है/हैं?
केवल 1 Only 1
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
व्याख्या: प्रवाहिका (Diarrhoea) : आंत्र (Bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला हो जाना प्रवाहिका (diarrhoea) कहलाता है। इसमें भोजन अवशोषण की क्रिया घट जाती है। अतः युग्म 1 सुमेलित है।
पीलिया (Jaundice) : इसमें यकृत प्रभावित होता है। पीलिया में त्वचा और आँखें पित्त वर्णकों के जमा होने से पीले रंग की दिखाई देती हैं। अतः युग्म 2 सुमेलित है।
• कोष्ठबद्धता ( कब्ज़ ) (Constipation) : कब्ज़ में, वृहदंत्र में मल रुक जाता है और आंत्र की गतिशीलता अनियंत्रित हो जाती है। अतः युग्म 3 सुमेलित नहीं हैं।
• जबकि आमाशय में संगृहीत पदार्थों के मुख से बाहर निकलने की
क्रिया वमन (Vomitting) कहलाती है।
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Question 5:
Select the most appropriate indirect form of the given sentence.
I said to Taru, "The tyre of my car is punctured."
I told Taru that the tyre of my car is punctured .
I told Taru that the tyre of my car was punctured.
I told Taru that the tyre of her car is punctured.
Taru told me that the tyre of my car was punctured.
• The correct answer is option 3.
• While changing a sentence from direct form to indirect form 'said to' is changed into 'told.
• If the sentence in reported speech is present tense, it is changed into the past tense.
• First person in the reported speech(my) is changed
according to the subject(I) of the reporting speech.
• Out of given alternatives, all these rules are followed only in option 3.
• Therefore, the indirect form of the given sentence is
'I told Taru that the tyre of my car was punctured.
Question 6:
रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
सब जानते हैं कि _________ में बल होता है।
अशक्तता
कुमति
एकता
कायरता
एकता
Question 7:
According to the recent Forbes report, which is the strongest currency in the world?
फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कौन सी है?
बहरीनी दीनार Bahraini Dinar
यूएस डॉलर US Dollar
यूरो Euro
कुवैती दीनार Kuwaiti Dinar
फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कुवैती दीनार है
Question 8:
Where was colonial rule first established among the following?
औपनिवेशिक शासन की स्थापना निम्न में से सबसे पहले कहाँ हुई थी?
बॉम्बे Bombay
सूरत Surat
बंगाल Bengal
दिल्ली Delhi
औपनिवेशिक शासन सर्वप्रथम बंगाल में स्थापित किया गया था। बंगाल प्रांत में सर्वप्रथम ग्रामीण समाज को पुनर्व्यवस्थित करने और भूमि संबंधी अधिकारों की नयी व्यवस्था को लागू करने तथा एक नयी राजस्व प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रयत्न किए गए थे।
Question 9:
Change in the position of an object relative to a fixed point is a motion. This change can be explained in which of the following form(s)?
किसी निश्चित बिंदु के सापेक्ष वस्तु की स्थिति में परिवर्तन एक गति है। इस परिवर्तन की व्याख्या निम्नलिखित में से किस /किन रूप/ रूपों में की जा सकती है?
विस्थापन Displacement
तय की गई दूरी Distance travelled
(a) और (b) दोनों Both (a) and (b)
इनमें से कोई नहीं । None of the above.
व्याख्याः स्थिति में परिवर्तन एक गति है, इसकी व्याख्या तय की गई दूरी या विस्थापन के रूप में की जा सकती है। एक वस्तु की गति का समान या असमान होना उस वस्तु के वेग पर निर्भर करता है जो कि नियत है या बदल रहा है।
• किसी वस्तु की प्रारंभिक व अंतिम स्थिति के बीच की न्यूनतम दूरी को वस्तु का विस्थापन कहते हैं। अतः विकल्प (c) सही है।
Question 10:
Which of the following was written by Kalidasa?
निम्न में से किसकी रचना कालिदास द्वारा की गई?
किरातार्जुनीयम् Kiratarjuniyam
किरातार्जुनीयम् और कुमारसंभवम् दोनों Both Kiratarjuniyam and Kumarasambhavam