Where was colonial rule first established among the following?
औपनिवेशिक शासन की स्थापना निम्न में से सबसे पहले कहाँ हुई थी?
दिल्ली Delhi
सूरत Surat
बंगाल Bengal
बॉम्बे Bombay
औपनिवेशिक शासन सर्वप्रथम बंगाल में स्थापित किया गया था। बंगाल प्रांत में सर्वप्रथम ग्रामीण समाज को पुनर्व्यवस्थित करने और भूमि संबंधी अधिकारों की नयी व्यवस्था को लागू करने तथा एक नयी राजस्व प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रयत्न किए गए थे।
Question 2:
According to the recent Forbes report, which is the strongest currency in the world?
फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कौन सी है?
कुवैती दीनार Kuwaiti Dinar
यूएस डॉलर US Dollar
बहरीनी दीनार Bahraini Dinar
यूरो Euro
फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कुवैती दीनार है
Question 3:
In the given question, the sentence has four parts A marked as P, Q, R and S. Choose the part of the sentence that has an error and mark that as your answer. If there is no error, mark 'S' as your answer.
A herd of (P) / cattles were (Q) / grazing in our field in the morning. (R) / No error (S)
S
Q
P
R
The correct answer is Q.
• The correction we need to do is to write 'cattles' as 'cattle'.
• The word cattle is always a plural noun and can never be written as cattles to make it a plural noun.
• "a herd of cattle" is a collective noun and a collective noun takes a singular verb with it.
• Therefore the correct sentence is- A herd of cattle was grazing in our field in the morning.
Question 4:
On May 31, 2023, the Cabinet of which state has approved the gender inclusive tourism policy –
31 मई, 2023 को किस राज्य के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है –
असम Assam
महाराष्ट्र Maharashtra
तेलांगाना Telangana
त्रिपुरा Tripura
31 मई, 2023 को महाराष्ट्र राज्य के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है
Question 5:
On the eve of independence, the Indian economy was ….....
स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था …..... थी।
अविकसित Undeveloped
विकासशील Developing
विकसित Developed
अल्पविकसित और रुद्ध Underdeveloped and stagnant
स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था अल्पविकसित एवं रूद्ध थी। वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था विकासशील अर्थव्यवस्था है।
Question 6:
दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
रोचक
सरस
नीरस
मजेदार
मोचन
नीरस
Question 7:
Which one of the following gives the highest amount of hydrogen ions H+?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक, उच्चतम मात्रा में हाइड्रोजन आयन H+ देता है?
आमाशय रस Gastric juice
दूधिया मैग्नीशिया ( मिल्क ऑफ मैग्नीशिया) Milk of magnesia
At the time of adoption, the Indian Constitution was the longest constitution, originally containing ______ articles.
अंगीकृत किए जाने के समय, भारतीय संविधान सबसे लंबा संविधान था, जिसमें मूलतः ______ अनुच्छेद थे।
444
395
348
448
भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा के द्वारा पारित हुआ और इसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया। भारत का संविधान विश्व के गणतांत्रिक देशों में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। संविधान निर्माण के समय इसे कुल 395 अनुच्छेद 8 अनुसूचियां और 22 भागों में विभाजित किया गया था।
Question 10:
Hyderabad is situated on the banks of which of the following rivers?
हैदराबाद निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है?
नर्मदा Narmada
चंबल Chambal
गंगा Ganga
मूसी Musi
हैदराबाद भारत के तेलंगाना राज्य की राजधानी है, जो दक्कन के पठार पर 'मूसी' नदी के किनारे स्थित है। मूसी नदी कृष्णा नदी की एक सहायक नदी है ।