Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

With reference to 'surface tension', consider the following statements-

'पृष्ठ तनाव' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. द्रव का ताप बढ़ने पर, पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है। When the temperature of the liquid increases, its surface tension increases.

2. द्रव में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसका पृष्ठ तनाव घटता है। When electric current is passed through the liquid, its surface tension decreases.

3. क्रांतिक ताप पर पृष्ठ तनाव शून्य हो जाता है । At the critical temperature, the surface tension becomes zero.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

  • केवल 1 Only 1

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

Question 2:

Consider the following statements-

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. अपरा (प्लेसेंटा ) भ्रूण को ऑक्सीजन की पूर्ति करता है । Placenta supplies oxygen to the foetus.

2. सगर्भता के उत्तरार्द्ध में एस्ट्रोजन नामक हॉर्मोन स्रावित होता है। A hormone called oestrogen is secreted during the latter part of pregnancy.

3. मानव में सगर्भता की औसत अवधि लगभग 7 माह होती The average duration of pregnancy in humans is about 7 months.

Which of the above statements is/are false?

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से असत्य है/हैं? 

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

Question 3:

Which one of the following gives the highest amount of hydrogen ions  H+?

निम्नलिखित में से कौन-सा एक, उच्चतम मात्रा में हाइड्रोजन आयन H+ देता है? 

  • नींबू रस ( लेमन जूस ) Lemon juice

  • आमाशय रस Gastric juice

  • दूधिया मैग्नीशिया ( मिल्क ऑफ मैग्नीशिया) Milk of magnesia

  • सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन Sodium hydroxide solution

Question 4:

Which of the following happens during the collision of two objects?

दो वस्तुओं की टक्कर के दौरान इनमें से क्या होता है? 

  • टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at every stage of the collision.

  • टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है। Total kinetic energy is conserved at every stage of the collision.

  • टक्कर की कुछ अंतिम अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some final stages of the collision.

  • टक्कर की कुछ प्रारंभिक अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some initial stages of the collision.

Question 5:

Due to diffusion of ______ hormones, the plants bend towards the other side of the root.

______ हार्मोन्स के विसरण के कारण पौधे जड़ की दूसरी तरफ मुड़ जाते है। 

  • ऐब्सिसिक अम्ल Abscissic acid

  • साइटोकाइनिन Cytokinin

  • जिब्रेरेलिन Gibberellin

  • ऑक्सिन Auxin

Question 6:

दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।

जो पंद्रह दिन में एक बार होता हो

  • वार्षिक

  • साप्ताहिक

  • दैनिक

  • पाक्षिक

Question 7:

दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

रोचक

  • मजेदार

  • सरस

  • नीरस

  • मोचन

Question 8:

दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

वस्त्र

  • अधि

  • दामिनी

  • अधर

  • कपड़ा

Question 9:

रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

सब जानते हैं कि _________ में बल होता है।

  • कायरता

  • कुमति

  • अशक्तता

  • एकता

Question 10:

दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

राष्ट्रीय प्रतीक हमारी संस्कृति की पहचान करती है।

  • करती है।

  • हमारी संस्कृति

  • की पहचान

  • राष्ट्रीय प्रतीक

Scroll to Top
Banking : SBI Clerk Mains Exam Date Released ! SSC CPO 2025 Exam Date Out : Check Complete Schedule Here ! The Graceful Machhli Dance : A Cultural Gem of the Banjara Tribe DFCCIL CBT – 2 Exam Date 2025 Out : Check Schedule & Details Here ! Guru Govind Singh ji : The Divine Warrior Born on November 11 , 1675