Which of the following happens during the collision of two objects?
दो वस्तुओं की टक्कर के दौरान इनमें से क्या होता है?
टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at every stage of the collision.
टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है। Total kinetic energy is conserved at every stage of the collision.
टक्कर की कुछ अंतिम अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some final stages of the collision.
टक्कर की कुछ प्रारंभिक अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some initial stages of the collision.
व्याख्याः टक्कर की प्रत्येक स्थिति में रेखीय संवेग हमेशा संरक्षित होता है।
Question 2:
What is the main component of vinegar?
सिरका का मुख्य घटक क्या है?
टार्टरिक अम्ल Tartaric acid
एसीटिक अम्ल Acetic acid
सिट्रिक अम्ल Citric acid
एस्कॉर्बिक अम्ल Ascorbic acid
व्याख्याः सिरका, एसिटिक अम्ल (CH3 – COOH) का तनु विलयन ( 4% - 8% ) है । इसमें एसिटिक अम्ल के अतिरिक्त अन्य तत्त्व भी शामिल होते हैं। इसका pH मान सामान्यतः 3 होता है। इसका उपयोग खाना बनाने, वस्त्र उद्योग आदि में किया जाता है। अत: विकल्प (a) सही है।
Question 3:
What is the main component of vinegar?
सिरका का मुख्य घटक क्या है?
एस्कॉर्बिक अम्ल Ascorbic acid
सिट्रिक अम्ल Citric acid
टार्टरिक अम्ल Tartaric acid
एसीटिक अम्ल Acetic acid
व्याख्याः सिरका, एसिटिक अम्ल (CH3 – COOH) का तनु विलयन ( 4% - 8% ) है । इसमें एसिटिक अम्ल के अतिरिक्त अन्य तत्त्व भी शामिल होते हैं। इसका pH मान सामान्यतः 3 होता है। इसका उपयोग खाना बनाने, वस्त्र उद्योग आदि में किया जाता है। अत: विकल्प (a) सही है।
Question 4:
Which of the following happens during the collision of two objects?
दो वस्तुओं की टक्कर के दौरान इनमें से क्या होता है?
टक्कर की कुछ प्रारंभिक अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some initial stages of the collision.
टक्कर की कुछ अंतिम अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some final stages of the collision.
टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है। Total kinetic energy is conserved at every stage of the collision.
टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at every stage of the collision.
व्याख्याः टक्कर की प्रत्येक स्थिति में रेखीय संवेग हमेशा संरक्षित होता है।
Question 5:
Consider the following pairs with respect to disorders in the digestive system:
पाचन तंत्र में विकार के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :
1. प्रवाहिका : आत्र ( bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला होना Diarrhoea : Abnormal frequency of bowel movement and excessive thinness of stool
2. पीलिया : यकृत प्रभावित Jaundice : Liver affected
3. कोष्ठबद्धता (कब्ज़ ) : आमाशय में संगृहीत पदार्थों को से बाहर निकालने की क्रिया Constipation : The process of expelling the substances stored in the stomach
Which of the above pairs is/are correctly matched?
उपर्युक्त में से कौन - सा / से युग्म सुमेलित है/हैं?
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
केवल 1 Only 1
व्याख्या: प्रवाहिका (Diarrhoea) : आंत्र (Bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला हो जाना प्रवाहिका (diarrhoea) कहलाता है। इसमें भोजन अवशोषण की क्रिया घट जाती है। अतः युग्म 1 सुमेलित है।
पीलिया (Jaundice) : इसमें यकृत प्रभावित होता है। पीलिया में त्वचा और आँखें पित्त वर्णकों के जमा होने से पीले रंग की दिखाई देती हैं। अतः युग्म 2 सुमेलित है।
• कोष्ठबद्धता ( कब्ज़ ) (Constipation) : कब्ज़ में, वृहदंत्र में मल रुक जाता है और आंत्र की गतिशीलता अनियंत्रित हो जाती है। अतः युग्म 3 सुमेलित नहीं हैं।
• जबकि आमाशय में संगृहीत पदार्थों के मुख से बाहर निकलने की
क्रिया वमन (Vomitting) कहलाती है।
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Question 6:
Who is the author of the Hindi play Aadhe-Adhure?
हिंदी नाटक आधे-अधूरें के लेखक कौन है?
निराला Nirala
प्रेमचंद Premchand
मोहन राकेश Mohan Rakesh
पंत Pant
'आधे-अधूरे' मोहन राकेश द्वारा लिखित हिन्दी का प्रसिद्ध नाटक है। यह मध्यवर्गीय जीवन पर आधारित नाटक है। इनके द्वारा लिखित अन्य नाटक, आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस आदि है।
Question 7:
Due to diffusion of ______ hormones, the plants bend towards the other side of the root.
______ हार्मोन्स के विसरण के कारण पौधे जड़ की दूसरी तरफ मुड़ जाते है।
जिब्रेरेलिन Gibberellin
ऐब्सिसिक अम्ल Abscissic acid
साइटोकाइनिन Cytokinin
ऑक्सिन Auxin
शब्द ऑक्सिन इनडोल - 3 एसीटिक अम्ल (आई.ए.ए.) तथा अन्य प्राकृतिक एवम् कृत्रिम यौगिक, जिसमें वृद्धि करने की क्षमता हो, के लिए प्रयोग किया जाता है। ये प्रायः तने एवं मूल के बढ़ते हुए शिखर पर बनते हैं तथा वहाँ से क्रियाशीलता वाले भाग में जाते हैं ऑक्सिन जैसे आई. ए. ए. एवम् इनडोल ब्यूटेरिक अम्ल पौधे से निकाला गया है । चार्ल्स डार्विन और उनके पुत्र फ्रांसिस डार्विन ने देखा कि कनारी घास का प्रांकुर चोल (कोलियोपटाइल) एक पार्श्वी प्रदीपन के प्रति अनुक्रिया करता है और प्रकाश के उद्गम की तरफ वृद्धि (प्रकाशानुवर्तन) करता है ।
Question 8:
At the time of adoption, the Indian Constitution was the longest constitution, originally containing ______ articles.
अंगीकृत किए जाने के समय, भारतीय संविधान सबसे लंबा संविधान था, जिसमें मूलतः ______ अनुच्छेद थे।
348
395
448
444
भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा के द्वारा पारित हुआ और इसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया। भारत का संविधान विश्व के गणतांत्रिक देशों में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। संविधान निर्माण के समय इसे कुल 395 अनुच्छेद 8 अनुसूचियां और 22 भागों में विभाजित किया गया था।
Question 9:
Ritu points to the photograph of a man and says, "He is the grandfather of the only nephew of the only unmarried brother of my son's wife." How is that man related to Ritu-
रितु एक व्यक्ति के चित्र की ओर संकेत करते हुए कहती है, "वह मेरे पुत्र की पत्नी के एकमात्र अविवाहित भाई के एकमात्र भतीजे के दादा है।" वह व्यक्ति रितु से किस प्रकार संबंधित है-
पिता
पति
दादा
ससुर
Question 10:
Choose the best option that indicates the change of voice for the sentence given below.
Don't disturb your grandfather.
Let your grandfather not be disturbed.
Let him not disturb his grandfather.
You should not disturb your grandfather.
Let your grandfather disturbed not.
The given sentence is written in Present Indefinite tense.
It is an imperative sentence and a negative sentence stating an order.
The object of the Active voice (your grandmother) is changed into the Subject of the passive voice.
Therefore,The construction of the Passive voice imperative sentence stating an order will be: