By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-
किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है-
यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy
इनमें से कोई नहीं None of these
गतिज ऊर्जा Kinetic energy
स्थितिज ऊर्जा Potential energy
व्याख्या: किसी वस्तु में स्थानांतरित की गई ऊर्जा इसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित रहती है यदि यह वस्तु की चाल या वेग में परिवर्तन करने के लिये या अन्य कार्य में उपयोग में नहीं आती है।
• धनुष की तनित डोरी को खींचने पर ऊर्जा उसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित हो जाती है और यही ऊर्जा डोरी छोड़ने पर तीर को गतिज ऊर्जा प्रदान करती है। अतः विकल्प (b) सही है।
• किसी वस्तु की गतिज तथा स्थितिज ऊर्जाओं के योग को उसकी कुल यांत्रिक ऊर्जा कहते हैं।
Question 2:
Which of the following statements is false in the context of Henle's loop?
हेनले-लूप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है। The descending limb of Henle's loop is impermeable to water.
वृक्काणु (Nephron) में हेयर पिन के आकार का हेनले - पाया जाता है, जिसमें अवरोही एवं आरोही लिंब होते हैं। The hairpin shaped loop of Henle is found in nephron which has descending and ascending limbs.
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है। Minimum reabsorption occurs in the ascending limb.
व्याख्या : नेफ्रॉन में हेयर पिन के आकार का हेनले लूप ( Henle's Loop) पाया जाता है जिसमें अवरोही व आरोही लिंब होते हैं। हेनले लूप के आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है।
• हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये पारगम्य होती है, किंतु विद्युत अपघट्य के लिये अधिकांशतः अपारगम्य होती है। अतः विकल्प (b) असत्य है।
• हेनले लूप की आरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है लेकिन विद्युत अपघट्य का परिवहन सक्रिय या निष्क्रिय रूप से करती है। जैसे-जैसे सांद्र निस्यंद (Filtrate) ऊपर की ओर जाता है, वैसे-वैसे विद्युत अपघट्य के मध्यांश तरल में जाने से निस्यंद ( Filtrate) तनु (Dilute ) होता जाता है।
अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
Question 3:
There is a certain relationship between HARKED and RAHDEK. The same relationship exists between RACIAL and CARLAI. Based on the same logic, NIMBLE will be related to which of the following?
HARKED और RAHDEK के बीच एक निश्चित संबंध है । RACIAL और CARLAI के बीच भी वही संबंध है। समान तर्क के आधार पर, NIMBLE निम्नलिखित में से किससे संबंधित होगा?
MINELB
NIMILEB
NIMELB
MINLEB
Question 4:
If a sum of ₹ 2,000 becomes ₹ 2,360 in 3 years at a certain rate of simple interest per annum, then how much will the same sum become in 5 years at the same rate of simple interest per annum?
यदि ₹2,000 की एक धनराशि, एक निश्चित वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर 3 वर्ष में ₹ 2,360 हो जाती है, तो समान वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर समान धनराशि 5 वर्ष में कितनी हो जाएगी ?
₹2,650
₹2,600
₹2,500
₹2,605
Question 5:
दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।
जो पंद्रह दिन में एक बार होता हो
वार्षिक
पाक्षिक
दैनिक
साप्ताहिक
पाक्षिक
Question 6:
In the given question, the sentence has four parts A marked as P, Q, R and S. Choose the part of the sentence that has an error and mark that as your answer. If there is no error, mark 'S' as your answer.
A herd of (P) / cattles were (Q) / grazing in our field in the morning. (R) / No error (S)
R
P
S
Q
The correct answer is Q.
• The correction we need to do is to write 'cattles' as 'cattle'.
• The word cattle is always a plural noun and can never be written as cattles to make it a plural noun.
• "a herd of cattle" is a collective noun and a collective noun takes a singular verb with it.
• Therefore the correct sentence is- A herd of cattle was grazing in our field in the morning.
Question 7:
According to Hinduism, which deity is considered the protector and guardian of the world?
हिंदू धर्म के अनुसार, किस देवी देवता को जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है?
देवी लक्ष्मी Goddess Lakshmi
भगवान विष्णु Lord Vishnu
भगवान शिव Lord Shiva
देवी सरस्वती Goddess Saraswati
हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु को जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है।
देवी सरस्वती विद्या की देवी
भगवान शिव संहार के देवता
देवी लक्ष्मी धन संपदा की देवी
Question 8:
By which name was 'Awadh' known in ancient times?
प्राचीन काल में 'अवध' को किस नाम से जाना जाता था ?
कोसल Kosal
कपिलवस्तु Kapilvastu
काशी Kashi
कौशाम्बी Kaushambi
6वीं शताब्दी ईसा पूर्व में भारतवर्ष 16 महाजनपदों में विभाजित था। प्राचीन काल में 'अवध' को 'कोशल' नाम से जाना जाता था। वर्तमान में यह क्षेत्र फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।
Question 9:
Consider the following pairs:
निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :
1. शलजम : मूल का रूपांतरण Turnip : Modification of root
2. आलू : तने का रूपांतरण Potato : Modification of stem
3. गाजर : तने का रूपांतरण Carrot : Modification of ste
4. प्याज : पत्ती का रूपांतरण Onion : Modification of leaf
Which of the above pairs is/are correct?
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 1, 2 एवं 4 Only 1, 2 and 4
केवल 2 Only 2
1, 2, 3 एवं 4 1, 2, 3 and 4
केवल 1, 3 एवं 4 Only 1, 3 and 4
व्याख्या: पौधों में रूपांतरण तीन तरह से होता है, कुछ पौधों में मूल (जड़) का रूपांतरण, कुछ में तने का रूपांतरण तथा कुछ में पत्ती का रूपांतरण होता है। जैसे
• शलजम तथा गाजर में मूल का रूपांतरण होता है।
• आलू, अदरक, अरबी आदि में तने का रूपांतरण होता है
• प्याज में पत्ती का रूपांतरण होता है।
अत: दिये गए विकल्पों में से विकल्प (c) सही उत्तर है क्योंकि गाजर
में मूल का रूपांतरण होता है, जबकि युग्म में उसे तने के रूपांतरण के साथ युग्मित किया गया है, जो गलत है।
Question 10:
Consider the following statements with reference to human stomach –
मानव उदर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये –
1. मानव उदर सल्फ्यूरिक अम्ल उत्पन्न करता है जो उदर को हानि पहुँचाए बिना भोजन के पाचन में सहायक होता है। Human stomach produces sulphuric acid which helps in digestion of food without harming the stomach.
2. अपच की स्थिति में मानव उदर बहुत अधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिससे उदर में जलन का अनुभव होता है। In case of indigestion, human stomach produces a lot of acid due to which burning sensation is felt in the stomach.
Which of the statements given above is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सत्य है / हैं?
केवल 2 Only 2
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
केवल 1 Only 1
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
व्याख्या: मानव उदर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल उत्पन्न करता है जो उदर को हानि पहुँचाए बिना भोजन के पाचन में सहायक होता है। अतः कथन 1 असत्य है।
अपच की स्थिति में मानव उदर बहुत अधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिससे उदर में जलन और दर्द का अनुभव होता है। अतः कथन 2 सत्य है। इस दर्द से मुक्त होने के लिये प्रतिअम्ल (Antacid) जैसे क्षारकों का उपयोग किया जाता है। अम्ल की आधिक्य मात्रा को यह प्रतिअम्ल उदासीन करता है। इसके लिये मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (मिल्क ऑफ मैग्नीशिया) जैसे दुर्बल क्षारक का उपयोग किया जाता है।