Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

A geostationary satellite appears stationary with respect to the earth. It has –

भू-स्थिर उपग्रह पृथ्वी के संदर्भ में स्थिर दिखता है। इसके पास है- 

  • पृथ्वी के समान संवेग same momentum as the earth

  • पृथ्वी के समान वेग same velocity as the earth

  • पृथ्वी के समान कोणीय वेग same angular velocity as the earth

  • उपर्युक्त में कोई नहीं none of the above

Question 2:

Involuntary actions like breathing, salivation and peristalsis are controlled by ________.

श्वसन (breathing), लार स्त्रावण (Salivation) और क्रमाकुंचन (peristalsis) जैसी अनैच्छिक क्रियाएं ________द्वारा नियंत्रित होती हैं। 

  • मेरू शीर्ष Medulla oblongata

  • अनुमस्तिष्क Cerebellum

  • हाइपोथैलेमस Hypothalamus

  • प्रमस्तिष्क Cerebrum

Question 3:

Radon is-

रेडॉन है- 

  • एक कृत्रिम रेशा An artificial fibre

  • एक विस्फोटक पदार्थ An explosive material

  • एक अक्रिय गैस An inert gas 

  • एक धातु A metal

Question 4:

Consider the following statements with reference to human stomach –

मानव उदर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये –

1. मानव उदर सल्फ्यूरिक अम्ल उत्पन्न करता है जो उदर को हानि पहुँचाए बिना भोजन के पाचन में सहायक होता है। Human stomach produces sulphuric acid which helps in digestion of food without harming the stomach.

2. अपच की स्थिति में मानव उदर बहुत अधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिससे उदर में जलन का अनुभव होता है। In case of indigestion, human stomach produces a lot of acid due to which burning sensation is felt in the stomach.

Which of the statements given above is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सत्य है / हैं? 

  • केवल 2 Only 2

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

  • केवल 1 Only 1

Question 5:

Consider the following pairs:

निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :

1. शलजम : मूल का रूपांतरण Turnip : Modification of root

2. आलू : तने का रूपांतरण Potato : Modification of stem

3. गाजर : तने का रूपांतरण Carrot : Modification of ste

4. प्याज : पत्ती का रूपांतरण Onion : Modification of leaf

Which of the above pairs is/are correct?

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • केवल 1, 2 एवं 4 Only 1, 2 and 4

  • केवल 2 Only 2

  •  1, 2, 3 एवं 4 1, 2, 3 and 4

  • केवल 1, 3 एवं 4 Only 1, 3 and 4

Question 6:

Viticulture is known for

विटीकल्चर जाना जाता है 

  • सेब के उत्पादन से Production of apples

  • अंगूर के खेती से Cultivation of grapes

  • सन्तरे के उत्पादन से Production of oranges

  • केसर के उत्पादन से Production of saffron

Question 7:

Which of the following statements is incorrect?

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है? 

  • एक समान वृत्तीय गति में वेग हमेशा समान रहता है। In uniform circular motion, velocity is always the same.

  • विस्थापन सदैव दूरी से कम या बराबर होता है Displacement is always less than or equal to distance

  • वेग - समय ग्राफ के अंतर्गत आने वाला क्षेत्रफल विस्थापन को प्रदर्शित करता है। The area under the velocity-time graph represents displacement.

  • वेग धनात्मक या ऋणात्मक हो सकता है परंतु चाल कभी ऋणात्मक नहीं होती। Velocity can be positive or negative but speed is never negative.

Question 8:

Consider the following statements with reference to thyroid gland:

थायरॉइड ग्रंथि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : 

1. थायरॉइड हार्मोन के सामान्य दर से संश्लेषण के लिये आयोडीन आवश्यक है। Iodine is required for the synthesis of thyroid hormone at a normal rate.

2. थायरॉइड हार्मोन लाल रक्त कणिकाओं (RBC) के निर्माण की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। Thyroid hormones help in the formation of red blood cells (RBC).

3. एक्सोथैलमिक ग्वायटर थायरॉइड अतिक्रियता का एक रूप है। Exothalamic goiter is a form of thyroid hyperactivity.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • केवल 1 और 3 1 and 3 only

  • केवल 2 2 only

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 1 1 only

Question 9:

Which of the following is a water-soluble vitamin?

इनमें से कौन सा जल में घुलनशील विटामिन है ? 

  • विटामिन E Vitamin E

  • विटामिन B1 Vitamin B1

  • विटामिन A Vitamin A

  • विटामिन D Vitamin D

Question 10:

What is the main component of vinegar?

सिरका का मुख्य घटक क्या है? 

  • टार्टरिक अम्ल Tartaric acid

  • एसीटिक अम्ल Acetic acid

  • एस्कॉर्बिक अम्ल Ascorbic acid

  • सिट्रिक अम्ल Citric acid

Scroll to Top
Bihar Police Constable Book Launch. Kya Khas Hai Current Affairs Book Mein . SSC GD 2026 Es Baar Updated Books Mein Kya Hain h Khas ? Roadways Mein Driver Ki Bharti Ke Liye Lagega Rojgar Mela. SSC GD 2026 Karma Batch Time Table.