Select the most appropriate indirect form of the given sentence.
I said to Taru, "The tyre of my car is punctured."
I told Taru that the tyre of her car is punctured.
I told Taru that the tyre of my car was punctured.
Taru told me that the tyre of my car was punctured.
I told Taru that the tyre of my car is punctured .
• The correct answer is option 3.
• While changing a sentence from direct form to indirect form 'said to' is changed into 'told.
• If the sentence in reported speech is present tense, it is changed into the past tense.
• First person in the reported speech(my) is changed
according to the subject(I) of the reporting speech.
• Out of given alternatives, all these rules are followed only in option 3.
• Therefore, the indirect form of the given sentence is
'I told Taru that the tyre of my car was punctured.
Question 2:
Wangala festival is mainly celebrated in ________.
वांगला उत्सव मुख्य रूप से ________ में मनाया जाता है।
मेघालय Meghalaya
हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
उत्तराखंडUttarakhand
लद्दाख Ladakh
वांगला उत्सव मुख्य रूप से मेघालय में मनाया जाता है । इसे “100 ड्रम महोत्सव" के रूप में भी जाना जाता है। इस उत्सव का अभ्यास गारो जनजाति द्वारा किया जाता है। यह सूर्य देवता सालजोंग के सम्मान में आयोजित फसल कटाई उत्सव है ।
Question 3:
Select the most appropriate option to fill in the blank.
The government has warned the traders not to _____ onions.
bulk
hoard
combine
gross
The correct answer is option 3 i.e. hoard
Hoard: Refers to stocking or storing something that is scant The sentence refers to the government warning traders to not do something to the onions.
The onions can't be 'grossed', they cannot be 'bulked' and they cannot be 'combined'. They can be 'hoarded'.
Thus, the correct answer is option 3.
Question 4:
Which of the following statements is incorrect?
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
विस्थापन सदैव दूरी से कम या बराबर होता है Displacement is always less than or equal to distance
वेग - समय ग्राफ के अंतर्गत आने वाला क्षेत्रफल विस्थापन को प्रदर्शित करता है। The area under the velocity-time graph represents displacement.
एक समान वृत्तीय गति में वेग हमेशा समान रहता है। In uniform circular motion, velocity is always the same.
वेग धनात्मक या ऋणात्मक हो सकता है परंतु चाल कभी ऋणात्मक नहीं होती। Velocity can be positive or negative but speed is never negative.
व्याख्या: एक समान वृत्तीय गति में चाल समान होती है। वेग की दिशा निरंतर परिवर्तनशील है। अतः यह त्वरित गति है।
Question 5:
The Treaty of Salbai was signed in ________, which ended the First Anglo-Maratha War.
सालबाई की संधि पर ________में हस्ताक्षर किए गए थे, जिसने पहले एंग्लो-मराठा युद्ध को समाप्त कर दिया था।
अप्रैल 1782 April 1782
अगस्त 1782 August 1782
जून 1782 June 1782
मई 1782 May 1782
सालबाई की सन्धि 17 मई, 1782 ई. को ईस्ट इण्डिया कम्पनी और पूना दरबार के बीच हुई थी। फरवरी 1783 ई. में पेशवा की सरकार ने इसकी पुष्टि कर दी तथा इसके फलस्वरूप 1775 ई. से चला आ रहा प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध समाप्त हो गया ।
Question 6:
Read the passage given below and answer the questions that follow it.
Yesterday, two brave children of Gangapur were awarded Brave Hearts Award. They have exhibited a great spirit of selflessness and cour- age. Harsh, a twelve-year-old boy, saved a little girl from drowning in the river that flows along his village. Garima has been awarded for her presence of mind.
Which kind of noun is Gangapur?
Material noun
Common noun
Proper noun
Collective noun
Gangapur किसी स्थान का नाम है जो कि Proper Noun है ।
Question 7:
Wangala festival is mainly celebrated in ________.
वांगला उत्सव मुख्य रूप से ________ में मनाया जाता है।
मेघालय Meghalaya
उत्तराखंडUttarakhand
लद्दाख Ladakh
हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
वांगला उत्सव मुख्य रूप से मेघालय में मनाया जाता है । इसे “100 ड्रम महोत्सव" के रूप में भी जाना जाता है। इस उत्सव का अभ्यास गारो जनजाति द्वारा किया जाता है। यह सूर्य देवता सालजोंग के सम्मान में आयोजित फसल कटाई उत्सव है ।
Question 8:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
13, 21, 33, 54, 91, ?
175
183
162
153
Question 9:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
13, 21, 33, 54, 91, ?
183
153
162
175
Question 10:
Consider the following statements with reference to acids and bases -
अम्ल तथा क्षारक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1. अम्ल का स्वाद कड़वा जबकि क्षारकों का स्वाद खट्टा होता है। Acids taste bitter while bases taste sour.
2. अम्ल नीले लिटमस को लाल, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। Acids turn blue litmus red, while bases turn red litmus blue.
3. अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के सुचालक होते हैं। Both acids and bases are good conductors of electricity.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है / हैं?
केवल 2 और 3 2 and 3 only
केवल 1 और 2 1 and 2 only
1,2 और 3 1,2 and 3
केवल 2 2 only
व्याख्याः अम्लों का स्वाद खट्टा होता है जबकि क्षारकों का स्वाद कड़वा होता है। अतः कथन 1 असत्य है।
• अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देते हैं, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। लिटमस एक प्राकृतिक सूचक है। अतः कथन 2 सत्य है।
• अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के कुचालक होते हैं। ये दोनों केवल अपने जलीय विलयन में ही विद्युत चालकता दर्शाते हैं। ऐसा इसलिये होता है क्योंकि अम्ल और क्षारक दोनों केवल अपने जलीय विलयन में ही क्रमशः हाइड्रोजन और हाइड्रॉक्साइड आयन का निर्माण करते हैं। अतः कथन 3 भी असत्य है।