Wangala festival is mainly celebrated in ________.
वांगला उत्सव मुख्य रूप से ________ में मनाया जाता है।
उत्तराखंडUttarakhand
लद्दाख Ladakh
मेघालय Meghalaya
हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
वांगला उत्सव मुख्य रूप से मेघालय में मनाया जाता है । इसे “100 ड्रम महोत्सव" के रूप में भी जाना जाता है। इस उत्सव का अभ्यास गारो जनजाति द्वारा किया जाता है। यह सूर्य देवता सालजोंग के सम्मान में आयोजित फसल कटाई उत्सव है ।
Question 2:
By which name was 'Awadh' known in ancient times?
प्राचीन काल में 'अवध' को किस नाम से जाना जाता था ?
कौशाम्बी Kaushambi
कोसल Kosal
काशी Kashi
कपिलवस्तु Kapilvastu
6वीं शताब्दी ईसा पूर्व में भारतवर्ष 16 महाजनपदों में विभाजित था। प्राचीन काल में 'अवध' को 'कोशल' नाम से जाना जाता था। वर्तमान में यह क्षेत्र फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।
Question 3:
दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
राष्ट्रीय प्रतीक हमारी संस्कृति की पहचान करती है।
की पहचान
हमारी संस्कृति
राष्ट्रीय प्रतीक
करती है।
करती है,के स्थान पर कराती हैं , होगा ।
Question 4:
Who among the following is not a Nobel Prize winner?
निम्नलिखित में से कौन नोबेल पुरस्कार विजेता नहीं है?
अमर्त्य सेन Amartya Sen
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
रबीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranath Tagore
महात्मा गांधी Mahatma Gandhi
कैलाश सत्यार्थी को 2014 में शान्ति का, रबीन्द्रनाथ टैगोर को 1913 में साहित्य का तथा अमर्त्य सेन को 1998 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया, किन्तु महात्मा गाँधी को नोबेल पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ ।
Question 5: बाप का संबंधवाचक संज्ञा रूप होगा-
बापौती
बापा
बापती
बपौती
बपौती
Question 6:
Which emperor shifted his capital from Delhi to Daulatabad?
किस सम्राट ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की थी?
मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq
फिरोजशाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq
मुहम्मद गोरी Muhammad Ghori
अलाउद्दीन Alauddin
मुहम्मद बिन तुगलक ने कई प्रशासनिक परिवर्तन किए, जिनमें दोआब में कर वृद्धि, सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन तथा राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले जाना शामिल है। 1351 ई. में उसकी मृत्यु पर इतिहासकार बदायूँनी ने लिखा है कि "सुल्तान को उसकी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई '
Question 7:
By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-
किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है-
स्थितिज ऊर्जा Potential energy
यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy
गतिज ऊर्जा Kinetic energy
इनमें से कोई नहीं None of these
व्याख्या: किसी वस्तु में स्थानांतरित की गई ऊर्जा इसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित रहती है यदि यह वस्तु की चाल या वेग में परिवर्तन करने के लिये या अन्य कार्य में उपयोग में नहीं आती है।
• धनुष की तनित डोरी को खींचने पर ऊर्जा उसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित हो जाती है और यही ऊर्जा डोरी छोड़ने पर तीर को गतिज ऊर्जा प्रदान करती है। अतः विकल्प (b) सही है।
• किसी वस्तु की गतिज तथा स्थितिज ऊर्जाओं के योग को उसकी कुल यांत्रिक ऊर्जा कहते हैं।
Question 8:
Hyderabad is situated on the banks of which of the following rivers?
हैदराबाद निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है?
चंबल Chambal
नर्मदा Narmada
मूसी Musi
गंगा Ganga
हैदराबाद भारत के तेलंगाना राज्य की राजधानी है, जो दक्कन के पठार पर 'मूसी' नदी के किनारे स्थित है। मूसी नदी कृष्णा नदी की एक सहायक नदी है ।
Question 9:
Which of the following forces are examples of non-contact forces?
निम्नलिखित बलों में से कौन-से असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं?
1. घर्षण बल Frictional force
2. चुंबकीय बल Magnetic force
3. स्थिर वैद्युत बल Electrostatic force
4. गुरुत्वाकर्षण बल Gravitational force
5. पेशीय बल Muscular force
Choose the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये-
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
केवल 2. 3 और 5 Only 2, 3 and 5
केवल 2, 3 और 4 Only 2, 3 and 4
केवल 1 और 4 Only 1 and 4
व्याख्याः चुंबकीय बल, स्थिर वैद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल तीनों ही असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं। यह बल वस्तु के संपर्क में न होने पर भी कार्य करता है।
घर्षण तथा पेशीय बल संपर्क (Contact) बल के उदाहरण हैं। इन बलों के लगने के लिये वस्तु से संपर्क आवश्यक है। अतः विकल्प (b) सही है।
Question 10:
According to Hinduism, which deity is considered the protector and guardian of the world?
हिंदू धर्म के अनुसार, किस देवी देवता को जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है?
भगवान विष्णु Lord Vishnu
देवी सरस्वती Goddess Saraswati
भगवान शिव Lord Shiva
देवी लक्ष्मी Goddess Lakshmi
हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु को जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है।