Bihar Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
'Mera Gaon, Meri Dharohar' program is an initiative of which ministry?
'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोग्राम किस मंत्रालय की एक पहल है ?
Question 2:
By which name was 'Awadh' known in ancient times?
प्राचीन काल में 'अवध' को किस नाम से जाना जाता था ?
Question 3:
According to the 2011 census of India, which of the following is the least spoken language in the country?
भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में सबसे कम बोली जाने वाली भाषा निम्न में से कौन सी है?
Question 4:
The sum of the lengths of the edges of a cube is half the perimeter of a square. If the volume of the cube is equal to the area of the square, then what is the length of one side of the square?
किसी घन के कोरों की लंबाई का योग, एक वर्ग के परिमाप का आधा है। यदि घन का आयतन वर्ग के क्षेत्रफल के बराबर है, तो वर्ग की एक भुजा की लंबाई कितनी है ?
Question 5:
A bus travels at a speed of 80 km/h and reaches its destination 10 minutes late. If it had travelled at a speed of 90 km/h, it would have reached only 8 minutes late. The correct time for the bus to complete its journey is:
एक बस 80 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चलती है और 10 मिनट देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचती है। यदि यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चली होती, तो यह सिर्फ 8 मिनट की देरी से पहुँचती । बस के द्वारा अपनी यात्रा पूरा करने के लिए सही समय है:
Question 6:
Big Inch Pipeline transports which of the following?
बिग ईंच पाइपलाइन निम्नलिखित में से किस का परिवहन करती है?
Question 7:
दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
रोचक
Question 8:
Consider the following statements with reference to acids and bases -
अम्ल तथा क्षारक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1. अम्ल का स्वाद कड़वा जबकि क्षारकों का स्वाद खट्टा होता है। Acids taste bitter while bases taste sour.
2. अम्ल नीले लिटमस को लाल, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। Acids turn blue litmus red, while bases turn red litmus blue.
3. अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के सुचालक होते हैं। Both acids and bases are good conductors of electricity.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है / हैं?
Question 9:
_______ is the state flower of Jharkhand.
_______ झारखंड का राज्य फूल है।
Question 10: रसोइया में प्रत्यय होगा-