Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-

किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है- 

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy

  • गतिज ऊर्जा Kinetic energy

  • स्थितिज ऊर्जा Potential energy

Question 2:

Which of the following statements is false in the context of Henle's loop?

हेनले-लूप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? 

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

  • वृक्काणु (Nephron) में हेयर पिन के आकार का हेनले - पाया जाता है, जिसमें अवरोही एवं आरोही लिंब होते हैं। The hairpin shaped loop of Henle is found in nephron which has descending and ascending limbs.

  • आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है। Minimum reabsorption occurs in the ascending limb.

  • हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है। The descending limb of Henle's loop is impermeable to water.

Question 3:

Change in the position of an object relative to a fixed point is a motion. This change can be explained in which of the following form(s)?

किसी निश्चित बिंदु के सापेक्ष वस्तु की स्थिति में परिवर्तन एक गति है। इस परिवर्तन की व्याख्या निम्नलिखित में से किस /किन रूप/ रूपों में की जा सकती है? 

  • (a) और (b) दोनों Both (a) and (b)

  • इनमें से कोई नहीं । None of the above.

  • तय की गई दूरी Distance travelled

  • विस्थापन Displacement

Question 4:

Which of the following is the process called in which a solid substance changes directly into gaseous state without changing into liquid?

किसी ठोस पदार्थ के द्रव में परिवर्तित हुए बिना सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से क्या कहलाती है? 

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • विसरण (Diffusion)

  • ऊर्ध्वपातन (Sublimation)

  • वाष्पीकरण (Evaporation)

Question 5:

Which of the following forces are examples of non-contact forces?

निम्नलिखित बलों में से कौन-से असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं? 

1. घर्षण बल Frictional force

2. चुंबकीय बल Magnetic force

3. स्थिर वैद्युत बल Electrostatic force

4. गुरुत्वाकर्षण बल Gravitational force

5. पेशीय बल Muscular force

Choose the correct answer using the code given below-

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये- 

  • केवल 2. 3 और 5 Only 2, 3 and 5

  • केवल 2, 3 और 4 Only 2, 3 and 4

  • केवल 1 और 4 Only 1 and 4

  • 1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5

Question 6:

In which of the following neutron is absent?

निम्नलिखित में से किसमें न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है ? 

  • बेरिलियम Beryllium

  • ऑक्सीजन Oxygen

  • हाइड्रोजन Hydrogen

  • हीलियम Helium

Question 7:

The fruit of mulberry is-

शहतूत का फल है- 

  • सोरोसिस Sorosis

  • नट Nut

  • समारा Samara

  • साइकोनस Syconus

Question 8:

Consider the following statements with reference to friction force-

घर्षण बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. यह अपने संपर्क क्षेत्र से स्वतंत्र होता है। It is independent of its area of ​​contact.

2. यह दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है। It opposes relative motion between two surfaces.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • केवल 2 Only 2

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

  • केवल 1 Only 1

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

Question 9:

Consider the following statements with reference to acids and bases -

अम्ल तथा क्षारक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये - 

1. अम्ल का स्वाद कड़वा जबकि क्षारकों का स्वाद खट्टा होता है। Acids taste bitter while bases taste sour.

2. अम्ल नीले लिटमस को लाल, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। Acids turn blue litmus red, while bases turn red litmus blue.

3. अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के सुचालक होते हैं। Both acids and bases are good conductors of electricity.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है / हैं? 

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

  • 1,2 और 3 1,2 and 3

  • केवल 2 और 3 2 and 3 only

  • केवल 2 2 only

Question 10:

Consider the following pairs with respect to disorders in the digestive system:

पाचन तंत्र में विकार के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये : 

1. प्रवाहिका : आत्र ( bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला होना Diarrhoea : Abnormal frequency of bowel movement and excessive thinness of stool

2. पीलिया : यकृत प्रभावित Jaundice : Liver affected

3. कोष्ठबद्धता (कब्ज़ ) : आमाशय में संगृहीत पदार्थों को से बाहर निकालने की क्रिया Constipation : The process of expelling the substances stored in the stomach

Which of the above pairs is/are correctly matched?

उपर्युक्त में से कौन - सा / से युग्म सुमेलित है/हैं? 

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 1 Only 1

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

Scroll to Top
Bihar Police Constable Book Launch. Kya Khas Hai Current Affairs Book Mein . SSC GD 2026 Es Baar Updated Books Mein Kya Hain h Khas ? Roadways Mein Driver Ki Bharti Ke Liye Lagega Rojgar Mela. SSC GD 2026 Karma Batch Time Table.