The Treaty of Salbai was signed in ________, which ended the First Anglo-Maratha War.
सालबाई की संधि पर ________में हस्ताक्षर किए गए थे, जिसने पहले एंग्लो-मराठा युद्ध को समाप्त कर दिया था।
अप्रैल 1782 April 1782
जून 1782 June 1782
अगस्त 1782 August 1782
मई 1782 May 1782
सालबाई की सन्धि 17 मई, 1782 ई. को ईस्ट इण्डिया कम्पनी और पूना दरबार के बीच हुई थी। फरवरी 1783 ई. में पेशवा की सरकार ने इसकी पुष्टि कर दी तथा इसके फलस्वरूप 1775 ई. से चला आ रहा प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध समाप्त हो गया ।
Question 2:
c
d
a
b
Question 3:
Consider the following pairs:
निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :
1. शलजम : मूल का रूपांतरण Turnip : Modification of root
2. आलू : तने का रूपांतरण Potato : Modification of stem
3. गाजर : तने का रूपांतरण Carrot : Modification of ste
4. प्याज : पत्ती का रूपांतरण Onion : Modification of leaf
Which of the above pairs is/are correct?
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1, 2, 3 एवं 4 1, 2, 3 and 4
केवल 2 Only 2
केवल 1, 2 एवं 4 Only 1, 2 and 4
केवल 1, 3 एवं 4 Only 1, 3 and 4
व्याख्या: पौधों में रूपांतरण तीन तरह से होता है, कुछ पौधों में मूल (जड़) का रूपांतरण, कुछ में तने का रूपांतरण तथा कुछ में पत्ती का रूपांतरण होता है। जैसे
• शलजम तथा गाजर में मूल का रूपांतरण होता है।
• आलू, अदरक, अरबी आदि में तने का रूपांतरण होता है
• प्याज में पत्ती का रूपांतरण होता है।
अत: दिये गए विकल्पों में से विकल्प (c) सही उत्तर है क्योंकि गाजर
में मूल का रूपांतरण होता है, जबकि युग्म में उसे तने के रूपांतरण के साथ युग्मित किया गया है, जो गलत है।
Question 4:
When was Anti-Leprosy Day celebrated?
कुष्ठ रोधी दिवस कब मनाया गया था?
25 जनवरी 2016 25 January 2016
30 जनवरी 2016 30 January 2016
17 जनवरी 2016 17 January 2016
25 दिसंबर 2015 25 December 2015
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम सन् 1955 में प्रारंभ किया गया। 2016 में यह दिवस 30 जनवरी को मनाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस प्रत्येक वर्ष जनवरी के अंतिम रविवार को मनाया जाता है।
Question 5:
Which celestial body shines in the sky at night?
कौन-सा खगोलीय पिंड, रात्रि के समय आकाश में चमकता है?
चाँद Moon
बृहस्पति Jupiter
मंगल Mars
तारा Star
रात्रि के समय स्वयं के प्रकाश से चमकने वाला खगोलीय पिंड तारा है जबकि अन्य खगोलीय पिंड जैसे ग्रह और चन्द्रमा सूर्य से प्रकाश प्राप्त कर चमकते है । उनके पास स्वयं का कोई प्रकाश विद्यमान नहीं है।
Question 6:
Which emperor shifted his capital from Delhi to Daulatabad?
किस सम्राट ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की थी?
फिरोजशाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq
मुहम्मद गोरी Muhammad Ghori
अलाउद्दीन Alauddin
मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq
मुहम्मद बिन तुगलक ने कई प्रशासनिक परिवर्तन किए, जिनमें दोआब में कर वृद्धि, सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन तथा राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले जाना शामिल है। 1351 ई. में उसकी मृत्यु पर इतिहासकार बदायूँनी ने लिखा है कि "सुल्तान को उसकी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई '
Question 7:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
(नॉन-बैंकिंग फानेंशियल कंपनी ) (Non-Banking Financial Company)
NBFC का पूर्ण रूप Non-Banking Financial Company (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) है। यह ऐसे वित्तीय संस्थान है जो विभिन्न बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करते है परन्तु उनके पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं है।
Question 9:
दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।
जो पंद्रह दिन में एक बार होता हो
दैनिक
पाक्षिक
वार्षिक
साप्ताहिक
पाक्षिक
Question 10:
Where is Sri Shankaracharya Sanskrit University located in India?
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय भारत में कहां स्थित है?
पश्चिम बंगाल West Bengal
केरल Kerala
महाराष्ट्र Maharashtra
असम Assam
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय केरल में कोच्चि के निकट स्थित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय हैं। इसकी स्थापना 1993 में हुई थी। यह विश्वविद्यालय संस्कृत तथा अन्य भाषाओं की पाण्डुलिपियों के प्रकाशन एवं संरक्षण के लिए कार्य करता हैं ।