Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Involuntary actions like breathing, salivation and peristalsis are controlled by ________.

श्वसन (breathing), लार स्त्रावण (Salivation) और क्रमाकुंचन (peristalsis) जैसी अनैच्छिक क्रियाएं ________द्वारा नियंत्रित होती हैं। 

  • हाइपोथैलेमस Hypothalamus

  • मेरू शीर्ष Medulla oblongata

  • प्रमस्तिष्क Cerebrum

  • अनुमस्तिष्क Cerebellum

Question 2:

What is the full form of NBFC?

NBFC (एनबीएफसी) का पूर्ण रूप क्या है? 

  • (नॉन-बैंकिंग फानेंशियल कंपनी ) (Non-Banking Financial Company)

  • (नॉन-बैंकिंग फानेंशियल कमीशन) (Non-Banking Financial Commission)

  • (नॉन-बैंकिंग फानेंशियल कॉरपोरेशन) (Non-Banking Financial Corporation)

  • (नॉन-बैंकिंग फानेंशियल कमोडिटी) (Non-Banking Financial Commodity)

Question 3: रसोइया में प्रत्यय होगा-

  • या
  • रस
  • इया

Question 4:

In which year was Wipro Limited incorporated?

विप्रो लिमिटेड का निगमन किस वर्ष हुआ था ? 

  • 1959 

  • 1945 

  • 1952 

  • 1947 

Question 5:

Consider the following pairs with respect to disorders in the digestive system:

पाचन तंत्र में विकार के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये : 

1. प्रवाहिका : आत्र ( bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला होना Diarrhoea : Abnormal frequency of bowel movement and excessive thinness of stool

2. पीलिया : यकृत प्रभावित Jaundice : Liver affected

3. कोष्ठबद्धता (कब्ज़ ) : आमाशय में संगृहीत पदार्थों को से बाहर निकालने की क्रिया Constipation : The process of expelling the substances stored in the stomach

Which of the above pairs is/are correctly matched?

उपर्युक्त में से कौन - सा / से युग्म सुमेलित है/हैं? 

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 1 Only 1

Question 6:

Which of the following economic activities comes under the primary sector?

निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक गतिविधि प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आती है ? 

  • बैंकिंग Banking

  • खनन Mining

  • शिक्षा Education

  • विनिर्माण Manufacturing

Question 7:

Which of the following is the process called in which a solid substance changes directly into gaseous state without changing into liquid?

किसी ठोस पदार्थ के द्रव में परिवर्तित हुए बिना सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से क्या कहलाती है? 

  • वाष्पीकरण (Evaporation)

  • विसरण (Diffusion)

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • ऊर्ध्वपातन (Sublimation)

Question 8:

Big Inch Pipeline transports which of the following?

बिग ईंच पाइपलाइन निम्नलिखित में से किस का परिवहन करती है? 

  • पेट्रोलियम Petroleum

  • सुगर सिरप Sugar syrup

  • जल Water

  • खाद्य तेल Edible oil

Question 9:

Consider the following statements with reference to friction force-

घर्षण बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. यह अपने संपर्क क्षेत्र से स्वतंत्र होता है। It is independent of its area of ​​contact.

2. यह दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है। It opposes relative motion between two surfaces.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • केवल 2 Only 2

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

  • केवल 1 Only 1

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

Question 10:

Which of the following happens during the collision of two objects?

दो वस्तुओं की टक्कर के दौरान इनमें से क्या होता है? 

  • टक्कर की कुछ अंतिम अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some final stages of the collision.

  • टक्कर की कुछ प्रारंभिक अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some initial stages of the collision.

  • टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है। Total kinetic energy is conserved at every stage of the collision.

  • टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at every stage of the collision.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.