बहत (थाई बहत ) थाईलैंड की मुद्रा है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक है। अन्य देशों की मुद्रा
तंजानिया - शिलिंग
टोगो - सीएफए फ्रैंक
नाइजीरिया - नाइरा (नैरा)
Question 3:
Consider the following pairs with respect to disorders in the digestive system:
पाचन तंत्र में विकार के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :
1. प्रवाहिका : आत्र ( bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला होना Diarrhoea : Abnormal frequency of bowel movement and excessive thinness of stool
2. पीलिया : यकृत प्रभावित Jaundice : Liver affected
3. कोष्ठबद्धता (कब्ज़ ) : आमाशय में संगृहीत पदार्थों को से बाहर निकालने की क्रिया Constipation : The process of expelling the substances stored in the stomach
Which of the above pairs is/are correctly matched?
उपर्युक्त में से कौन - सा / से युग्म सुमेलित है/हैं?
केवल 1 Only 1
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
व्याख्या: प्रवाहिका (Diarrhoea) : आंत्र (Bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला हो जाना प्रवाहिका (diarrhoea) कहलाता है। इसमें भोजन अवशोषण की क्रिया घट जाती है। अतः युग्म 1 सुमेलित है।
पीलिया (Jaundice) : इसमें यकृत प्रभावित होता है। पीलिया में त्वचा और आँखें पित्त वर्णकों के जमा होने से पीले रंग की दिखाई देती हैं। अतः युग्म 2 सुमेलित है।
• कोष्ठबद्धता ( कब्ज़ ) (Constipation) : कब्ज़ में, वृहदंत्र में मल रुक जाता है और आंत्र की गतिशीलता अनियंत्रित हो जाती है। अतः युग्म 3 सुमेलित नहीं हैं।
• जबकि आमाशय में संगृहीत पदार्थों के मुख से बाहर निकलने की
क्रिया वमन (Vomitting) कहलाती है।
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Question 4:
Hyderabad is situated on the banks of which of the following rivers?
हैदराबाद निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है?
गंगा Ganga
नर्मदा Narmada
मूसी Musi
चंबल Chambal
हैदराबाद भारत के तेलंगाना राज्य की राजधानी है, जो दक्कन के पठार पर 'मूसी' नदी के किनारे स्थित है। मूसी नदी कृष्णा नदी की एक सहायक नदी है ।
Question 5:
Consider the following pairs with respect to disorders in the digestive system:
पाचन तंत्र में विकार के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :
1. प्रवाहिका : आत्र ( bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला होना Diarrhoea : Abnormal frequency of bowel movement and excessive thinness of stool
2. पीलिया : यकृत प्रभावित Jaundice : Liver affected
3. कोष्ठबद्धता (कब्ज़ ) : आमाशय में संगृहीत पदार्थों को से बाहर निकालने की क्रिया Constipation : The process of expelling the substances stored in the stomach
Which of the above pairs is/are correctly matched?
उपर्युक्त में से कौन - सा / से युग्म सुमेलित है/हैं?
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
केवल 1 Only 1
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
व्याख्या: प्रवाहिका (Diarrhoea) : आंत्र (Bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला हो जाना प्रवाहिका (diarrhoea) कहलाता है। इसमें भोजन अवशोषण की क्रिया घट जाती है। अतः युग्म 1 सुमेलित है।
पीलिया (Jaundice) : इसमें यकृत प्रभावित होता है। पीलिया में त्वचा और आँखें पित्त वर्णकों के जमा होने से पीले रंग की दिखाई देती हैं। अतः युग्म 2 सुमेलित है।
• कोष्ठबद्धता ( कब्ज़ ) (Constipation) : कब्ज़ में, वृहदंत्र में मल रुक जाता है और आंत्र की गतिशीलता अनियंत्रित हो जाती है। अतः युग्म 3 सुमेलित नहीं हैं।
• जबकि आमाशय में संगृहीत पदार्थों के मुख से बाहर निकलने की
क्रिया वमन (Vomitting) कहलाती है।
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Question 6:
On the eve of independence, the Indian economy was ….....
स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था …..... थी।
विकसित Developed
विकासशील Developing
अविकसित Undeveloped
अल्पविकसित और रुद्ध Underdeveloped and stagnant
स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था अल्पविकसित एवं रूद्ध थी। वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था विकासशील अर्थव्यवस्था है।
Question 7:
दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
रोचक
मजेदार
मोचन
सरस
नीरस
नीरस
Question 8:
Which emperor shifted his capital from Delhi to Daulatabad?
किस सम्राट ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की थी?
अलाउद्दीन Alauddin
फिरोजशाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq
मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq
मुहम्मद गोरी Muhammad Ghori
मुहम्मद बिन तुगलक ने कई प्रशासनिक परिवर्तन किए, जिनमें दोआब में कर वृद्धि, सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन तथा राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले जाना शामिल है। 1351 ई. में उसकी मृत्यु पर इतिहासकार बदायूँनी ने लिखा है कि "सुल्तान को उसकी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई '
Question 9:
When was Anti-Leprosy Day celebrated?
कुष्ठ रोधी दिवस कब मनाया गया था?
17 जनवरी 2016 17 January 2016
30 जनवरी 2016 30 January 2016
25 दिसंबर 2015 25 December 2015
25 जनवरी 2016 25 January 2016
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम सन् 1955 में प्रारंभ किया गया। 2016 में यह दिवस 30 जनवरी को मनाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस प्रत्येक वर्ष जनवरी के अंतिम रविवार को मनाया जाता है।
Question 10:
Which celestial body shines in the sky at night?
कौन-सा खगोलीय पिंड, रात्रि के समय आकाश में चमकता है?
मंगल Mars
चाँद Moon
तारा Star
बृहस्पति Jupiter
रात्रि के समय स्वयं के प्रकाश से चमकने वाला खगोलीय पिंड तारा है जबकि अन्य खगोलीय पिंड जैसे ग्रह और चन्द्रमा सूर्य से प्रकाश प्राप्त कर चमकते है । उनके पास स्वयं का कोई प्रकाश विद्यमान नहीं है।