Hyderabad is situated on the banks of which of the following rivers?
हैदराबाद निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है?
नर्मदा Narmada
गंगा Ganga
चंबल Chambal
मूसी Musi
हैदराबाद भारत के तेलंगाना राज्य की राजधानी है, जो दक्कन के पठार पर 'मूसी' नदी के किनारे स्थित है। मूसी नदी कृष्णा नदी की एक सहायक नदी है ।
Question 2:
In which of the following neutron is absent?
निम्नलिखित में से किसमें न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है ?
बेरिलियम Beryllium
हाइड्रोजन Hydrogen
हीलियम Helium
ऑक्सीजन Oxygen
व्याख्याः हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन होता है, परंतु न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है । अत: विकल्प (b) सही है।
Question 3:
By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-
किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है-
गतिज ऊर्जा Kinetic energy
इनमें से कोई नहीं None of these
स्थितिज ऊर्जा Potential energy
यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy
व्याख्या: किसी वस्तु में स्थानांतरित की गई ऊर्जा इसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित रहती है यदि यह वस्तु की चाल या वेग में परिवर्तन करने के लिये या अन्य कार्य में उपयोग में नहीं आती है।
• धनुष की तनित डोरी को खींचने पर ऊर्जा उसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित हो जाती है और यही ऊर्जा डोरी छोड़ने पर तीर को गतिज ऊर्जा प्रदान करती है। अतः विकल्प (b) सही है।
• किसी वस्तु की गतिज तथा स्थितिज ऊर्जाओं के योग को उसकी कुल यांत्रिक ऊर्जा कहते हैं।
Question 4:
At the time of adoption, the Indian Constitution was the longest constitution, originally containing ______ articles.
अंगीकृत किए जाने के समय, भारतीय संविधान सबसे लंबा संविधान था, जिसमें मूलतः ______ अनुच्छेद थे।
348
444
395
448
भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा के द्वारा पारित हुआ और इसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया। भारत का संविधान विश्व के गणतांत्रिक देशों में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। संविधान निर्माण के समय इसे कुल 395 अनुच्छेद 8 अनुसूचियां और 22 भागों में विभाजित किया गया था।
Question 5:
Which emperor shifted his capital from Delhi to Daulatabad?
किस सम्राट ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की थी?
फिरोजशाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq
अलाउद्दीन Alauddin
मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq
मुहम्मद गोरी Muhammad Ghori
मुहम्मद बिन तुगलक ने कई प्रशासनिक परिवर्तन किए, जिनमें दोआब में कर वृद्धि, सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन तथा राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले जाना शामिल है। 1351 ई. में उसकी मृत्यु पर इतिहासकार बदायूँनी ने लिखा है कि "सुल्तान को उसकी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई '
Question 6:
Who is the author of the Hindi play Aadhe-Adhure?
हिंदी नाटक आधे-अधूरें के लेखक कौन है?
पंत Pant
निराला Nirala
प्रेमचंद Premchand
मोहन राकेश Mohan Rakesh
'आधे-अधूरे' मोहन राकेश द्वारा लिखित हिन्दी का प्रसिद्ध नाटक है। यह मध्यवर्गीय जीवन पर आधारित नाटक है। इनके द्वारा लिखित अन्य नाटक, आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस आदि है।
Question 7:
Choose the word OPPOSITE in meaning to the given word.
Squalid
Appropriate
Stark
Surly
Filthy
The word 'squalid' means 'filthy; inappropriate.'
Filthy = dirty
Appropriate = suitable
Stark= severe or bare in appearance or outline.
Surly= ill tempered
Option 2 is thus the correct answer.
Question 8:
In which year was Wipro Limited incorporated?
विप्रो लिमिटेड का निगमन किस वर्ष हुआ था ?
1959
1952
1945
1947
विप्रो लिमिटेड का निगमन 29 दिसम्बर 1945 को किया गया था । विप्रो लिमिटेड भारत की प्रतिष्ठित आई टी कंपनी है । इसका मुख्यालय बेंगलूर में स्थित है।
Question 9:
Consider the following statements with reference to friction force-
घर्षण बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. यह अपने संपर्क क्षेत्र से स्वतंत्र होता है। It is independent of its area of contact.
2. यह दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है। It opposes relative motion between two surfaces.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 2 Only 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 1 Only 1
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
व्याख्या: घर्षण बल दो संपर्क पृष्ठों के बीच आपेक्षिक गति (आसन्न अथवा वास्तविक) का विरोध करता है। अतः कथन 2 सही है। यह संपर्क बल का संपर्क पृष्ठों के अनुदिश घटक है।
• घर्षण दो प्रकार के होते हैं: स्थैतिक और गतिज । स्थैतिक घर्षण आसन्न आपेक्ष गति का विरोध करता है, गतिज घर्षण वास्तविक आपेक्ष गति का विरोध करता है। वे संपर्क पृष्ठों के क्षेत्रफल से स्वतंत्र हैं। अतः कथन 1 सही है।