Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

According to Hinduism, which deity is considered the protector and guardian of the world?

हिंदू धर्म के अनुसार, किस देवी देवता को जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है? 

  • भगवान विष्णु Lord Vishnu

  • देवी लक्ष्मी Goddess Lakshmi

  • भगवान शिव Lord Shiva

  • देवी सरस्वती Goddess Saraswati

Question 2:

Consider the following pairs with respect to disorders in the digestive system:

पाचन तंत्र में विकार के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये : 

1. प्रवाहिका : आत्र ( bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला होना Diarrhoea : Abnormal frequency of bowel movement and excessive thinness of stool

2. पीलिया : यकृत प्रभावित Jaundice : Liver affected

3. कोष्ठबद्धता (कब्ज़ ) : आमाशय में संगृहीत पदार्थों को से बाहर निकालने की क्रिया Constipation : The process of expelling the substances stored in the stomach

Which of the above pairs is/are correctly matched?

उपर्युक्त में से कौन - सा / से युग्म सुमेलित है/हैं? 

  • केवल 1 Only 1

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

Question 3:

Which of the following happens during the collision of two objects?

दो वस्तुओं की टक्कर के दौरान इनमें से क्या होता है? 

  • टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है। Total kinetic energy is conserved at every stage of the collision.

  • टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at every stage of the collision.

  • टक्कर की कुछ अंतिम अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some final stages of the collision.

  • टक्कर की कुछ प्रारंभिक अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some initial stages of the collision.

Question 4:

Recently, Karpoori Thakur, Lal Krishna Advani, Narasimha Rao, Chaudhary Charan Singh and M. Swaminathan have received the Bharat Ratna award. Thus, how many personalities have received this award so far?

हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल कितनी हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है ? 

  • 56

  • 59

  • 53

  • 51

Question 5:

With reference to 'surface tension', consider the following statements-

'पृष्ठ तनाव' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. द्रव का ताप बढ़ने पर, पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है। When the temperature of the liquid increases, its surface tension increases.

2. द्रव में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसका पृष्ठ तनाव घटता है। When electric current is passed through the liquid, its surface tension decreases.

3. क्रांतिक ताप पर पृष्ठ तनाव शून्य हो जाता है । At the critical temperature, the surface tension becomes zero.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 1 Only 1

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

Question 6:

In which year was Wipro Limited incorporated?

विप्रो लिमिटेड का निगमन किस वर्ष हुआ था ? 

  • 1959 

  • 1947 

  • 1945 

  • 1952 

Question 7:

On May 10, 2023, the Supreme Court of which country has decriminalized homosexuality –

10 मई, 2023 को किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया है

  • जापान Japan

  • श्रीलंका Sri Lanka

  • चीन China

  •  भारत  india 

Question 8:

दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

रोचक

  • मजेदार

  • मोचन

  • नीरस

  • सरस

Question 9:

What is the full form of NBFC?

NBFC (एनबीएफसी) का पूर्ण रूप क्या है? 

  • (नॉन-बैंकिंग फानेंशियल कॉरपोरेशन) (Non-Banking Financial Corporation)

  • (नॉन-बैंकिंग फानेंशियल कमोडिटी) (Non-Banking Financial Commodity)

  • (नॉन-बैंकिंग फानेंशियल कंपनी ) (Non-Banking Financial Company)

  • (नॉन-बैंकिंग फानेंशियल कमीशन) (Non-Banking Financial Commission)

Question 10:

The traditional weaving of Gujarat is known as ______.

गुजरात की पारंपरिक बुनाई को ______ के रूप में जाना जाता है। 

  • जमदानी Jamdani

  • तुषार Tussar

  • पटोला Patola

  • कांजीवरम Kanjeevaram

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.