1. संग्रथित फल (Composite Fruits) - संग्रथित फल दो प्रकार के होते हैं
(i) साइकोनियम (Syconium) - उदाहरण - अंजीर, बरगद आदि ।
(ii) सोरोसिस (Sorosis) - उदाहरण - कटहल, अन्नानास, शहतूत आदि ।
2. पुंज फल (Aggregate Fruits) - इन्हें समूह फल भी कहते हैं ।
3. सरस फल ( Succulent Fruits) – इन्हें एकल फल भी कहते हैं ।
Question 3:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. अपरा (प्लेसेंटा ) भ्रूण को ऑक्सीजन की पूर्ति करता है । Placenta supplies oxygen to the foetus.
2. सगर्भता के उत्तरार्द्ध में एस्ट्रोजन नामक हॉर्मोन स्रावित होता है। A hormone called oestrogen is secreted during the latter part of pregnancy.
3. मानव में सगर्भता की औसत अवधि लगभग 7 माह होती The average duration of pregnancy in humans is about 7 months.
Which of the above statements is/are false?
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से असत्य है/हैं?
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
केवल 1 Only 1
व्याख्या: अपरा (प्लेसेंटा), भ्रूण को ऑक्सीजन तथा पोषण की आपूर्ति एवं कार्बन डाइऑक्साइड तथा भ्रूण द्वारा उत्पन्न उत्सर्जी (Excretory) अवशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करता है। अतः कथन 1 सत्य है।
• सगर्भता (Pregnancy) के उत्तरार्द्ध की अवधि में अंडाशय द्वारा रिलैक्सिन नामक हॉर्मोन स्रावित होता है। अतः कथन (2) असत्य है।
• मानव में सगर्भता की औसत अवधि-लगभग 95 माह होती है, जिसे गर्भावधि (जेस्टेशन पीरियड) कहते हैं। अत: कथन (3) भी असत्य अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 4:
A geostationary satellite appears stationary with respect to the earth. It has –
भू-स्थिर उपग्रह पृथ्वी के संदर्भ में स्थिर दिखता है। इसके पास है-
पृथ्वी के समान कोणीय वेग same angular velocity as the earth
उपर्युक्त में कोई नहीं none of the above
पृथ्वी के समान वेग same velocity as the earth
पृथ्वी के समान संवेग same momentum as the earth
व्याख्याः भू-स्थिर का तात्पर्य पृथ्वी से देखने पर किसी उपग्रह के स्थिर दिखाई देने से है। इसके लिये उपग्रह को समान कोणीय वेग के साथ पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करनी होती है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे उपग्रह परिक्रमा नहीं कर रहा है। परिक्रमण के लिये इसकी समान समयावधि है, लगभग 24 घंटे। पृथ्वी के सबसे निकट यह 35 हज़ार किमी. की ऊँचाई पर होते हैं। इनका उपयोग संचार और मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिये होता है।
Question 5:
Involuntary actions like breathing, salivation and peristalsis are controlled by ________.
श्वसन (breathing), लार स्त्रावण (Salivation) और क्रमाकुंचन (peristalsis) जैसी अनैच्छिक क्रियाएं ________द्वारा नियंत्रित होती हैं।
हाइपोथैलेमस Hypothalamus
प्रमस्तिष्क Cerebrum
मेरू शीर्ष Medulla oblongata
अनुमस्तिष्क Cerebellum
मेरू शीर्ष (Medulla oblongata)- पश्चमस्तिष्क ( Hind brain) का एक हिस्सा है, जो श्वसन, रक्त वाहिकाओं के कार्य तथा अनैच्छिक जैसे कार्यों को नियंत्रित करता है।
Question 6:
Which one of the following gives the highest amount of hydrogen ions H+?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक, उच्चतम मात्रा में हाइड्रोजन आयन H+ देता है?
दूधिया मैग्नीशिया ( मिल्क ऑफ मैग्नीशिया) Milk of magnesia
Question 7:
Choose the word OPPOSITE in meaning to the given word.
Squalid
Stark
Appropriate
Surly
Filthy
The word 'squalid' means 'filthy; inappropriate.'
Filthy = dirty
Appropriate = suitable
Stark= severe or bare in appearance or outline.
Surly= ill tempered
Option 2 is thus the correct answer.
Question 8:
Where is the headquarters of UNESCO?
यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहाँ है?
पेरिस Paris
न्यूयॉर्क New York
वाशिंगटन डी.सी. Washington D.C.
लंदन London
यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेन्सी है। इसका गठन वर्ष 1945 में हुआ था। इसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में स्थित है। वर्तमान में, यूनेस्को के 193 सदस्य देश और 11 सहयोगी सदस्य हैं।
Question 9:
Hyderabad is situated on the banks of which of the following rivers?
हैदराबाद निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है?
मूसी Musi
नर्मदा Narmada
चंबल Chambal
गंगा Ganga
हैदराबाद भारत के तेलंगाना राज्य की राजधानी है, जो दक्कन के पठार पर 'मूसी' नदी के किनारे स्थित है। मूसी नदी कृष्णा नदी की एक सहायक नदी है ।
Question 10:
Read the passage given below and answer the questions that follow it.
Yesterday, two brave children of Gangapur were awarded Brave Hearts Award. They have exhibited a great spirit of selflessness and cour- age. Harsh, a twelve-year-old boy, saved a little girl from drowning in the river that flows along his village. Garima has been awarded for her presence of mind.
Which kind of noun is Gangapur?
Proper noun
Common noun
Collective noun
Material noun
Gangapur किसी स्थान का नाम है जो कि Proper Noun है ।