Which of the following is the process called in which a solid substance changes directly into gaseous state without changing into liquid?
किसी ठोस पदार्थ के द्रव में परिवर्तित हुए बिना सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से क्या कहलाती है?
विसरण (Diffusion)
इनमें से कोई नहीं None of these
ऊर्ध्वपातन (Sublimation)
वाष्पीकरण (Evaporation)
व्याख्या: किसी ठोस पदार्थ के द्रव में परिवर्तित हुए बिना ही सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित होने अथवा किसी पदार्थ का गैसीय अवस्था से सीधे ठोस में बदल जाने की प्रक्रिया ऊर्ध्वपातन कहलाती है।
• कपूर एवं अमोनियम क्लोराइड ऊर्ध्वपातन की प्रक्रिया दर्शाने वाले सबसे सामान्य उदाहरण हैं। अत: विकल्प (c) सही है।
Question 2:
In which year was Wipro Limited incorporated?
विप्रो लिमिटेड का निगमन किस वर्ष हुआ था ?
1945
1952
1947
1959
विप्रो लिमिटेड का निगमन 29 दिसम्बर 1945 को किया गया था । विप्रो लिमिटेड भारत की प्रतिष्ठित आई टी कंपनी है । इसका मुख्यालय बेंगलूर में स्थित है।
Question 3:
Recently, Karpoori Thakur, Lal Krishna Advani, Narasimha Rao, Chaudhary Charan Singh and M. Swaminathan have received the Bharat Ratna award. Thus, how many personalities have received this award so far?
हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल कितनी हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है ?
59
51
53
56
हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल 53 हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है
Question 4:
Where was colonial rule first established among the following?
औपनिवेशिक शासन की स्थापना निम्न में से सबसे पहले कहाँ हुई थी?
सूरत Surat
बंगाल Bengal
दिल्ली Delhi
बॉम्बे Bombay
औपनिवेशिक शासन सर्वप्रथम बंगाल में स्थापित किया गया था। बंगाल प्रांत में सर्वप्रथम ग्रामीण समाज को पुनर्व्यवस्थित करने और भूमि संबंधी अधिकारों की नयी व्यवस्था को लागू करने तथा एक नयी राजस्व प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रयत्न किए गए थे।
Question 5:
दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
राष्ट्रीय प्रतीक हमारी संस्कृति की पहचान करती है।
की पहचान
हमारी संस्कृति
करती है।
राष्ट्रीय प्रतीक
करती है,के स्थान पर कराती हैं , होगा ।
Question 6:
Consider the following statements with reference to thyroid gland:
थायरॉइड ग्रंथि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. थायरॉइड हार्मोन के सामान्य दर से संश्लेषण के लिये आयोडीन आवश्यक है। Iodine is required for the synthesis of thyroid hormone at a normal rate.
2. थायरॉइड हार्मोन लाल रक्त कणिकाओं (RBC) के निर्माण की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। Thyroid hormones help in the formation of red blood cells (RBC).
3. एक्सोथैलमिक ग्वायटर थायरॉइड अतिक्रियता का एक रूप है। Exothalamic goiter is a form of thyroid hyperactivity.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 1 1 only
केवल 1 और 3 1 and 3 only
केवल 2 2 only
व्याख्या : थायरॉइड ग्रंथि श्वास नली के दोनों ओर स्थित दो पालियों से बनी होती है। दोनों पालियाँ ऊतक के पतली पल्लीनुमा इस्थमस से जुड़ी होती हैं।
• थायरॉइड हार्मोन के सामान्य दर से संश्लेषण के लिये आयोडीन आवश्यक है। हमारे भोजन में आयोडीन की कमी से अवथायरॉइडता एवं थायरॉइड ग्रंथि की वृद्धि हो जाती है, जिसे साधारणतया गलगंड कहते हैं। अतः कथन 1 सही है।
• थायरॉइड हार्मोन आधारीय उपापचयी दर के नियमन में मुख्य भूमिका निभाते हैं। ये हार्मोन लाल रक्त कणिकाओं (RBC) के निर्माण की प्रक्रिया में भी सहायता करते हैं। अतः कथन 2 सही है। थायरॉइड ग्रंथि से एक प्रोटीन हार्मोन, थाइरोकैल्शिटोनिन (TCT) का भी स्राव होता है जो रक्त में कैल्शियम स्तर को नियंत्रित करता है। नेत्रोत्सेधी गलगंड (एक्सोथैलमिक ग्वायटर) थायरॉइड अतिक्रियता का एक रूप है। थायरॉइड ग्रंथि में वृद्धि, नेत्र गोलकों का बाहर की ओर उभर आना, आधारी उपापचय दर में वृद्धि एवं भार में ह्रास इसके अभिलक्षण हैं। अतः कथन 3 सही है।
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Question 7:
8
13
12
10
Question 8:
When was Anti-Leprosy Day celebrated?
कुष्ठ रोधी दिवस कब मनाया गया था?
25 जनवरी 2016 25 January 2016
17 जनवरी 2016 17 January 2016
30 जनवरी 2016 30 January 2016
25 दिसंबर 2015 25 December 2015
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम सन् 1955 में प्रारंभ किया गया। 2016 में यह दिवस 30 जनवरी को मनाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस प्रत्येक वर्ष जनवरी के अंतिम रविवार को मनाया जाता है।
Question 9:
Radon is-
रेडॉन है-
एक धातु A metal
एक विस्फोटक पदार्थ An explosive material
एक अक्रिय गैस An inert gas
एक कृत्रिम रेशा An artificial fibre
व्याख्या: आवर्त सारणी के 18 वें वर्ग के तत्त्वों हीलियम (He), निऑन (Ne), आर्गन (Ar ), क्रिप्टॉन (Kr), जीनॉन (Xe) तथा रेडॉन ( Rn ) रासायनिक रूप के अक्रिय गैसें हैं तथा ये अत्यंत कम यौगिकों का निर्माण करती हैं। अत: इन्हें 'उत्कृष्ठ गैसें' या 'अक्रिय गैसें' या 'दुर्लभ गैसें ' कहते हैं। अत: विकल्प (a) सही है।
Question 10:
According to the 2011 census of India, which of the following is the least spoken language in the country?
भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में सबसे कम बोली जाने वाली भाषा निम्न में से कौन सी है?
तेलुगू Telugu
तमिल Tamil
मराठी Marathi
बंगाली Bengali
जनगणना 2011 के अनुसार प्रश्नगत विकल्पों में सबसे कम बोली जाने वाली भाषा तमिल है। जबकि सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हिन्दी है । संस्कृत आठवीं अनुसूची की सबसे कम बोली जाने वाली भाषा है ।