Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following is the process called in which a solid substance changes directly into gaseous state without changing into liquid?

किसी ठोस पदार्थ के द्रव में परिवर्तित हुए बिना सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से क्या कहलाती है? 

  • विसरण (Diffusion)

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • ऊर्ध्वपातन (Sublimation)

  • वाष्पीकरण (Evaporation)

Question 2:

In which year was Wipro Limited incorporated?

विप्रो लिमिटेड का निगमन किस वर्ष हुआ था ? 

  • 1945 

  • 1952 

  • 1947 

  • 1959 

Question 3:

Recently, Karpoori Thakur, Lal Krishna Advani, Narasimha Rao, Chaudhary Charan Singh and M. Swaminathan have received the Bharat Ratna award. Thus, how many personalities have received this award so far?

हाल ही में कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान मिला है। इस प्रकार अब तक कुल कितनी हस्तियों को यह पुरस्कार मिला है ? 

  • 59

  • 51

  • 53

  • 56

Question 4:

Where was colonial rule first established among the following?

औपनिवेशिक शासन की स्थापना निम्न में से सबसे पहले कहाँ हुई थी?

  • सूरत Surat

  • बंगाल Bengal

  • दिल्ली Delhi

  • बॉम्बे Bombay

Question 5:

दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

राष्ट्रीय प्रतीक हमारी संस्कृति की पहचान करती है।

  • की पहचान

  • हमारी संस्कृति

  • करती है।

  • राष्ट्रीय प्रतीक

Question 6:

Consider the following statements with reference to thyroid gland:

थायरॉइड ग्रंथि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : 

1. थायरॉइड हार्मोन के सामान्य दर से संश्लेषण के लिये आयोडीन आवश्यक है। Iodine is required for the synthesis of thyroid hormone at a normal rate.

2. थायरॉइड हार्मोन लाल रक्त कणिकाओं (RBC) के निर्माण की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। Thyroid hormones help in the formation of red blood cells (RBC).

3. एक्सोथैलमिक ग्वायटर थायरॉइड अतिक्रियता का एक रूप है। Exothalamic goiter is a form of thyroid hyperactivity.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 1 1 only

  • केवल 1 और 3 1 and 3 only

  • केवल 2 2 only

Question 7: Bihar Police Constable (09 June 2024) 1

  • 8

  • 13

  • 12

  • 10

Question 8:

When was Anti-Leprosy Day celebrated?

कुष्ठ रोधी दिवस कब मनाया गया था? 

  • 25 जनवरी 2016 25 January 2016

  • 17 जनवरी 2016 17 January 2016

  • 30 जनवरी 2016 30 January 2016

  • 25 दिसंबर 2015 25 December 2015

Question 9:

Radon is-

रेडॉन है- 

  • एक धातु A metal

  • एक विस्फोटक पदार्थ An explosive material

  • एक अक्रिय गैस An inert gas 

  • एक कृत्रिम रेशा An artificial fibre

Question 10:

According to the 2011 census of India, which of the following is the least spoken language in the country?

भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में सबसे कम बोली जाने वाली भाषा निम्न में से कौन सी है? 

  • तेलुगू Telugu

  • तमिल Tamil

  • मराठी Marathi

  • बंगाली Bengali

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.