1. संग्रथित फल (Composite Fruits) - संग्रथित फल दो प्रकार के होते हैं
(i) साइकोनियम (Syconium) - उदाहरण - अंजीर, बरगद आदि ।
(ii) सोरोसिस (Sorosis) - उदाहरण - कटहल, अन्नानास, शहतूत आदि ।
2. पुंज फल (Aggregate Fruits) - इन्हें समूह फल भी कहते हैं ।
3. सरस फल ( Succulent Fruits) – इन्हें एकल फल भी कहते हैं ।
Question 2:
Where is Sri Shankaracharya Sanskrit University located in India?
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय भारत में कहां स्थित है?
महाराष्ट्र Maharashtra
पश्चिम बंगाल West Bengal
असम Assam
केरल Kerala
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय केरल में कोच्चि के निकट स्थित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय हैं। इसकी स्थापना 1993 में हुई थी। यह विश्वविद्यालय संस्कृत तथा अन्य भाषाओं की पाण्डुलिपियों के प्रकाशन एवं संरक्षण के लिए कार्य करता हैं ।
Question 3:
b
a
d
c
Question 4:
Choose the best option that indicates the change of voice for the sentence given below.
Don't disturb your grandfather.
You should not disturb your grandfather.
Let him not disturb his grandfather.
Let your grandfather disturbed not.
Let your grandfather not be disturbed.
The given sentence is written in Present Indefinite tense.
It is an imperative sentence and a negative sentence stating an order.
The object of the Active voice (your grandmother) is changed into the Subject of the passive voice.
Therefore,The construction of the Passive voice imperative sentence stating an order will be:
Let +Subject +not +be + verb3.
Let your grandmother not be disturbed.
Question 5:
A bus travels at a speed of 80 km/h and reaches its destination 10 minutes late. If it had travelled at a speed of 90 km/h, it would have reached only 8 minutes late. The correct time for the bus to complete its journey is:
एक बस 80 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चलती है और 10 मिनट देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचती है। यदि यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चली होती, तो यह सिर्फ 8 मिनट की देरी से पहुँचती । बस के द्वारा अपनी यात्रा पूरा करने के लिए सही समय है:
12 मिनट
10 मिनट
8 मिनट
15 मिनट
Question 6:
If 'J' means '×', 'K' means '÷', 'Q' means '+' and 'T' means '–' then what does 26 J 74 K 4 T 5 Q 2 mean?
यदि 'J' का अर्थ '×', 'K' का अर्थ '÷', 'Q' का अर्थ '+' तथा 'T' का अर्थ '–' हो तब 26 J 74 K 4 T 5 Q 2 का क्या अर्थ है ?
488
220
478
376
Question 7:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. अपरा (प्लेसेंटा ) भ्रूण को ऑक्सीजन की पूर्ति करता है । Placenta supplies oxygen to the foetus.
2. सगर्भता के उत्तरार्द्ध में एस्ट्रोजन नामक हॉर्मोन स्रावित होता है। A hormone called oestrogen is secreted during the latter part of pregnancy.
3. मानव में सगर्भता की औसत अवधि लगभग 7 माह होती The average duration of pregnancy in humans is about 7 months.
Which of the above statements is/are false?
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से असत्य है/हैं?
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
केवल 1 Only 1
व्याख्या: अपरा (प्लेसेंटा), भ्रूण को ऑक्सीजन तथा पोषण की आपूर्ति एवं कार्बन डाइऑक्साइड तथा भ्रूण द्वारा उत्पन्न उत्सर्जी (Excretory) अवशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करता है। अतः कथन 1 सत्य है।
• सगर्भता (Pregnancy) के उत्तरार्द्ध की अवधि में अंडाशय द्वारा रिलैक्सिन नामक हॉर्मोन स्रावित होता है। अतः कथन (2) असत्य है।
• मानव में सगर्भता की औसत अवधि-लगभग 95 माह होती है, जिसे गर्भावधि (जेस्टेशन पीरियड) कहते हैं। अत: कथन (3) भी असत्य अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 8:
The fruit of mulberry is-
शहतूत का फल है-
नट Nut
समारा Samara
साइकोनस Syconus
सोरोसिस Sorosis
व्याख्या : फल तीन प्रकार के होते हैं
1. संग्रथित फल (Composite Fruits) - संग्रथित फल दो प्रकार के होते हैं
(i) साइकोनियम (Syconium) - उदाहरण - अंजीर, बरगद आदि ।
(ii) सोरोसिस (Sorosis) - उदाहरण - कटहल, अन्नानास, शहतूत आदि ।
2. पुंज फल (Aggregate Fruits) - इन्हें समूह फल भी कहते हैं ।
3. सरस फल ( Succulent Fruits) – इन्हें एकल फल भी कहते हैं ।
Question 9:
According to Hinduism, which deity is considered the protector and guardian of the world?
हिंदू धर्म के अनुसार, किस देवी देवता को जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है?
भगवान शिव Lord Shiva
देवी लक्ष्मी Goddess Lakshmi
भगवान विष्णु Lord Vishnu
देवी सरस्वती Goddess Saraswati
हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु को जगत का पालक और संरक्षक माना जाता है।
देवी सरस्वती विद्या की देवी
भगवान शिव संहार के देवता
देवी लक्ष्मी धन संपदा की देवी
Question 10:
Consider the following statements with reference to acids and bases -
अम्ल तथा क्षारक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1. अम्ल का स्वाद कड़वा जबकि क्षारकों का स्वाद खट्टा होता है। Acids taste bitter while bases taste sour.
2. अम्ल नीले लिटमस को लाल, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। Acids turn blue litmus red, while bases turn red litmus blue.
3. अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के सुचालक होते हैं। Both acids and bases are good conductors of electricity.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है / हैं?
केवल 2 2 only
1,2 और 3 1,2 and 3
केवल 1 और 2 1 and 2 only
केवल 2 और 3 2 and 3 only
व्याख्याः अम्लों का स्वाद खट्टा होता है जबकि क्षारकों का स्वाद कड़वा होता है। अतः कथन 1 असत्य है।
• अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देते हैं, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। लिटमस एक प्राकृतिक सूचक है। अतः कथन 2 सत्य है।
• अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के कुचालक होते हैं। ये दोनों केवल अपने जलीय विलयन में ही विद्युत चालकता दर्शाते हैं। ऐसा इसलिये होता है क्योंकि अम्ल और क्षारक दोनों केवल अपने जलीय विलयन में ही क्रमशः हाइड्रोजन और हाइड्रॉक्साइड आयन का निर्माण करते हैं। अतः कथन 3 भी असत्य है।