अतः दिए गए विकल्पों में से कुमारसंभवम् कालिदास की रचना है।
Question 2:
In the given question, the sentence has four parts A marked as P, Q, R and S. Choose the part of the sentence that has an error and mark that as your answer. If there is no error, mark 'S' as your answer.
A herd of (P) / cattles were (Q) / grazing in our field in the morning. (R) / No error (S)
Q
R
P
S
The correct answer is Q.
• The correction we need to do is to write 'cattles' as 'cattle'.
• The word cattle is always a plural noun and can never be written as cattles to make it a plural noun.
• "a herd of cattle" is a collective noun and a collective noun takes a singular verb with it.
• Therefore the correct sentence is- A herd of cattle was grazing in our field in the morning.
Question 3:
What was the main reason for Gandhiji to withdraw the non-cooperation movement in 1922?
1922 में गाँधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को वापस लेने का मुख्य कारण क्या था?
भीड़ ने उत्तर प्रदेश के चौरी चौरा में एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी The mob set fire to a police station at Chauri Chaura in Uttar Pradesh
गाँधी जी को गिरफ्तार कर लिया गया और आंदोलन रोकने के लिए मजबूर किया गया Gandhi was arrested and forced to call off the movement
गाँधी जी गंभीर रूप से बीमार थे Gandhi was seriously ill
लक्ष्य हासिल हो जाने से आंदोलन पूर्ण हो गया था । The movement was over as the objective was achieved.
4 फरवरी 1922 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा नामक स्थान पर क्रोधित भीड़ द्वारा पुलिस स्टेशन में आग लगाने की घटना के कारण 12 फरवरी 1922 को महात्मा गाँधी द्वारा असहयोग आन्दोलन वापस ले लिया गया
Question 4:
Consider the following statements with reference to friction force-
घर्षण बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. यह अपने संपर्क क्षेत्र से स्वतंत्र होता है। It is independent of its area of contact.
2. यह दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है। It opposes relative motion between two surfaces.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 2 Only 2
केवल 1 Only 1
व्याख्या: घर्षण बल दो संपर्क पृष्ठों के बीच आपेक्षिक गति (आसन्न अथवा वास्तविक) का विरोध करता है। अतः कथन 2 सही है। यह संपर्क बल का संपर्क पृष्ठों के अनुदिश घटक है।
• घर्षण दो प्रकार के होते हैं: स्थैतिक और गतिज । स्थैतिक घर्षण आसन्न आपेक्ष गति का विरोध करता है, गतिज घर्षण वास्तविक आपेक्ष गति का विरोध करता है। वे संपर्क पृष्ठों के क्षेत्रफल से स्वतंत्र हैं। अतः कथन 1 सही है।
Question 5:
The fruit of mulberry is-
शहतूत का फल है-
सोरोसिस Sorosis
नट Nut
समारा Samara
साइकोनस Syconus
व्याख्या : फल तीन प्रकार के होते हैं
1. संग्रथित फल (Composite Fruits) - संग्रथित फल दो प्रकार के होते हैं
(i) साइकोनियम (Syconium) - उदाहरण - अंजीर, बरगद आदि ।
(ii) सोरोसिस (Sorosis) - उदाहरण - कटहल, अन्नानास, शहतूत आदि ।
2. पुंज फल (Aggregate Fruits) - इन्हें समूह फल भी कहते हैं ।
3. सरस फल ( Succulent Fruits) – इन्हें एकल फल भी कहते हैं ।
Question 6:
Which of the following happens during the collision of two objects?
दो वस्तुओं की टक्कर के दौरान इनमें से क्या होता है?
टक्कर की कुछ प्रारंभिक अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some initial stages of the collision.
टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है। Total kinetic energy is conserved at every stage of the collision.
टक्कर की कुछ अंतिम अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some final stages of the collision.
टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at every stage of the collision.
व्याख्याः टक्कर की प्रत्येक स्थिति में रेखीय संवेग हमेशा संरक्षित होता है।
Question 7: संबंधवाचक सर्वनाम है-
वह
कोई
कौन
जो
जो
Question 8:
On May 31, 2023, the Cabinet of which state has approved the gender inclusive tourism policy –
31 मई, 2023 को किस राज्य के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है –
असम Assam
त्रिपुरा Tripura
तेलांगाना Telangana
महाराष्ट्र Maharashtra
31 मई, 2023 को महाराष्ट्र राज्य के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है
Question 9:
Ritu points to the photograph of a man and says, "He is the grandfather of the only nephew of the only unmarried brother of my son's wife." How is that man related to Ritu-
रितु एक व्यक्ति के चित्र की ओर संकेत करते हुए कहती है, "वह मेरे पुत्र की पत्नी के एकमात्र अविवाहित भाई के एकमात्र भतीजे के दादा है।" वह व्यक्ति रितु से किस प्रकार संबंधित है-
पिता
ससुर
पति
दादा
Question 10:
On the eve of independence, the Indian economy was ….....
स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था …..... थी।
विकसित Developed
विकासशील Developing
अल्पविकसित और रुद्ध Underdeveloped and stagnant
अविकसित Undeveloped
स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था अल्पविकसित एवं रूद्ध थी। वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था विकासशील अर्थव्यवस्था है।