प्राचीन काल में 'अवध' को किस नाम से जाना जाता था ?
कौशाम्बी Kaushambi
काशी Kashi
कपिलवस्तु Kapilvastu
कोसल Kosal
6वीं शताब्दी ईसा पूर्व में भारतवर्ष 16 महाजनपदों में विभाजित था। प्राचीन काल में 'अवध' को 'कोशल' नाम से जाना जाता था। वर्तमान में यह क्षेत्र फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।
Question 2:
To which dynasty did Kanishka belong?
कनिष्क किस वंश से संबंधित थे?
चोल Chola
मौर्य Maurya
पल्लव Pallava
कुषाण Kushan
कनिष्क कुषाण वंश का सबसे प्रतापी शासक था। इसने 78 ई. में अपना राज्यारोहण किया तथा इस उपलक्ष्य में एक संवत चलाया, जो शक संवत कहलाता है
Question 3:
Which of the following was written by Kalidasa?
निम्न में से किसकी रचना कालिदास द्वारा की गई?
किरातार्जुनीयम् Kiratarjuniyam
कुमारसंभवम् Kumarasambhavam
मालती माधव Malati Madhava
किरातार्जुनीयम् और कुमारसंभवम् दोनों Both Kiratarjuniyam and Kumarasambhavam
अतः दिए गए विकल्पों में से कुमारसंभवम् कालिदास की रचना है।
Question 4:
Which emperor shifted his capital from Delhi to Daulatabad?
किस सम्राट ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की थी?
फिरोजशाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq
मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq
मुहम्मद गोरी Muhammad Ghori
अलाउद्दीन Alauddin
मुहम्मद बिन तुगलक ने कई प्रशासनिक परिवर्तन किए, जिनमें दोआब में कर वृद्धि, सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन तथा राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले जाना शामिल है। 1351 ई. में उसकी मृत्यु पर इतिहासकार बदायूँनी ने लिखा है कि "सुल्तान को उसकी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई '
Question 5:
Where is Sri Shankaracharya Sanskrit University located in India?
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय भारत में कहां स्थित है?
असम Assam
केरल Kerala
महाराष्ट्र Maharashtra
पश्चिम बंगाल West Bengal
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय केरल में कोच्चि के निकट स्थित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय हैं। इसकी स्थापना 1993 में हुई थी। यह विश्वविद्यालय संस्कृत तथा अन्य भाषाओं की पाण्डुलिपियों के प्रकाशन एवं संरक्षण के लिए कार्य करता हैं ।
Question 6:
Where was colonial rule first established among the following?
औपनिवेशिक शासन की स्थापना निम्न में से सबसे पहले कहाँ हुई थी?
सूरत Surat
बॉम्बे Bombay
बंगाल Bengal
दिल्ली Delhi
औपनिवेशिक शासन सर्वप्रथम बंगाल में स्थापित किया गया था। बंगाल प्रांत में सर्वप्रथम ग्रामीण समाज को पुनर्व्यवस्थित करने और भूमि संबंधी अधिकारों की नयी व्यवस्था को लागू करने तथा एक नयी राजस्व प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रयत्न किए गए थे।
Question 7:
The Treaty of Salbai was signed in ________, which ended the First Anglo-Maratha War.
सालबाई की संधि पर ________में हस्ताक्षर किए गए थे, जिसने पहले एंग्लो-मराठा युद्ध को समाप्त कर दिया था।
अप्रैल 1782 April 1782
जून 1782 June 1782
मई 1782 May 1782
अगस्त 1782 August 1782
सालबाई की सन्धि 17 मई, 1782 ई. को ईस्ट इण्डिया कम्पनी और पूना दरबार के बीच हुई थी। फरवरी 1783 ई. में पेशवा की सरकार ने इसकी पुष्टि कर दी तथा इसके फलस्वरूप 1775 ई. से चला आ रहा प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध समाप्त हो गया ।
Question 8:
What was the main reason for Gandhiji to withdraw the non-cooperation movement in 1922?
1922 में गाँधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को वापस लेने का मुख्य कारण क्या था?
गाँधी जी गंभीर रूप से बीमार थे Gandhi was seriously ill
गाँधी जी को गिरफ्तार कर लिया गया और आंदोलन रोकने के लिए मजबूर किया गया Gandhi was arrested and forced to call off the movement
लक्ष्य हासिल हो जाने से आंदोलन पूर्ण हो गया था । The movement was over as the objective was achieved.
भीड़ ने उत्तर प्रदेश के चौरी चौरा में एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी The mob set fire to a police station at Chauri Chaura in Uttar Pradesh
4 फरवरी 1922 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा नामक स्थान पर क्रोधित भीड़ द्वारा पुलिस स्टेशन में आग लगाने की घटना के कारण 12 फरवरी 1922 को महात्मा गाँधी द्वारा असहयोग आन्दोलन वापस ले लिया गया
Question 9:
At the time of adoption, the Indian Constitution was the longest constitution, originally containing ______ articles.
अंगीकृत किए जाने के समय, भारतीय संविधान सबसे लंबा संविधान था, जिसमें मूलतः ______ अनुच्छेद थे।
444
448
395
348
भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा के द्वारा पारित हुआ और इसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया। भारत का संविधान विश्व के गणतांत्रिक देशों में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। संविधान निर्माण के समय इसे कुल 395 अनुच्छेद 8 अनुसूचियां और 22 भागों में विभाजित किया गया था।
Question 10:
In which of the following articles of the Indian Constitution is it written that 'Bharat, that is, India, will be a union of states'?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में लिखा है कि 'भारत, अर्थात् इंडिया, राज्यों का संघ होगा ?
अनुच्छेद 2 Article 2
अनुच्छेद 1 Article 1
अनुच्छेद 4 Article 4
अनुच्छेद 3 Article 3
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा गया है कि भारत अर्थात् इंडिया ‘राज्यों का संघ' होगा।
अनुच्छेद 2- के तहत भारत की संसद को विधि द्वारा ऐसे निर्बंधन व शर्तो पर जो वह ठीक समझे 'संघ में नए राज्यों का प्रवेश या उनकी स्थापना' की शक्ति प्रदान की गई है।
अनुच्छेद 3- इसके तहत नए राज्यों का निर्माण व वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन भारतीय संसद 'विधि' द्वारा कर सकती है।
अनुच्छेद 4 - पहली अनुसूची व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा अनुपूरक आनुषंगिक और पारिणामिक विषयों का उपबन्ध करने के लिए अनुच्छेद 2 एवं अनुच्छेद 3 के अधीन बनाई गई विधियाँ, इसी अनुच्छेद 4 के अंतर्गत आती है ।