Select the most appropriate option to fill in the blank.
The government has warned the traders not to _____ onions.
combine
gross
hoard
bulk
The correct answer is option 3 i.e. hoard
Hoard: Refers to stocking or storing something that is scant The sentence refers to the government warning traders to not do something to the onions.
The onions can't be 'grossed', they cannot be 'bulked' and they cannot be 'combined'. They can be 'hoarded'.
Thus, the correct answer is option 3.
Question 2:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. अपरा (प्लेसेंटा ) भ्रूण को ऑक्सीजन की पूर्ति करता है । Placenta supplies oxygen to the foetus.
2. सगर्भता के उत्तरार्द्ध में एस्ट्रोजन नामक हॉर्मोन स्रावित होता है। A hormone called oestrogen is secreted during the latter part of pregnancy.
3. मानव में सगर्भता की औसत अवधि लगभग 7 माह होती The average duration of pregnancy in humans is about 7 months.
Which of the above statements is/are false?
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से असत्य है/हैं?
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
केवल 1 Only 1
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
व्याख्या: अपरा (प्लेसेंटा), भ्रूण को ऑक्सीजन तथा पोषण की आपूर्ति एवं कार्बन डाइऑक्साइड तथा भ्रूण द्वारा उत्पन्न उत्सर्जी (Excretory) अवशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करता है। अतः कथन 1 सत्य है।
• सगर्भता (Pregnancy) के उत्तरार्द्ध की अवधि में अंडाशय द्वारा रिलैक्सिन नामक हॉर्मोन स्रावित होता है। अतः कथन (2) असत्य है।
• मानव में सगर्भता की औसत अवधि-लगभग 95 माह होती है, जिसे गर्भावधि (जेस्टेशन पीरियड) कहते हैं। अत: कथन (3) भी असत्य अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 3:
What is the main component of vinegar?
सिरका का मुख्य घटक क्या है?
एस्कॉर्बिक अम्ल Ascorbic acid
एसीटिक अम्ल Acetic acid
सिट्रिक अम्ल Citric acid
टार्टरिक अम्ल Tartaric acid
व्याख्याः सिरका, एसिटिक अम्ल (CH3 – COOH) का तनु विलयन ( 4% - 8% ) है । इसमें एसिटिक अम्ल के अतिरिक्त अन्य तत्त्व भी शामिल होते हैं। इसका pH मान सामान्यतः 3 होता है। इसका उपयोग खाना बनाने, वस्त्र उद्योग आदि में किया जाता है। अत: विकल्प (a) सही है।
Question 4:
In which city is St. Peter's Basilica, one of the most famous churches in Christianity, located?
ईसाई धर्म में सबसे प्रसिद्ध चर्चों में से एक, सेंट पीटर्स बेसिलिका किस शहर में स्थित है?
लिस्बन Lisbon
मैड्रिड Madrid
पीसा Pisa
वेटिकन Vatican
सेंट पीटर्स बेसिलिका, चर्च वेटिकन शहर ( इटली ) में स्थित है। यह ईसाई धर्म का सबसे प्रसिद्ध चर्च है जिसे वर्ष 1626 में बनाया गया था।
Question 5:
Viticulture is known for
विटीकल्चर जाना जाता है
अंगूर के खेती से Cultivation of grapes
केसर के उत्पादन से Production of saffron
सेब के उत्पादन से Production of apples
सन्तरे के उत्पादन से Production of oranges
व्याख्या : 'विटीकल्चर' अंगूरों के उत्पादन एवं उनके अध्ययन से संबंधित विज्ञान की शाखा है । अंगूर की खेती का विशेष उपयोग शराब उत्पादन के लिए किया जाता है । यह एक प्रकार का बेरी है जो विटेशी (Vitaceae) परिवार (Family) से संबंधित है।
Question 6:
According to the 2011 census of India, which of the following is the least spoken language in the country?
भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में सबसे कम बोली जाने वाली भाषा निम्न में से कौन सी है?
मराठी Marathi
बंगाली Bengali
तेलुगू Telugu
तमिल Tamil
जनगणना 2011 के अनुसार प्रश्नगत विकल्पों में सबसे कम बोली जाने वाली भाषा तमिल है। जबकि सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हिन्दी है । संस्कृत आठवीं अनुसूची की सबसे कम बोली जाने वाली भाषा है ।
Question 7:
2.67 cm
3.00 cm
2.25 cm
1.50 cm
Question 8:
A geostationary satellite appears stationary with respect to the earth. It has –
भू-स्थिर उपग्रह पृथ्वी के संदर्भ में स्थिर दिखता है। इसके पास है-
पृथ्वी के समान वेग same velocity as the earth
उपर्युक्त में कोई नहीं none of the above
पृथ्वी के समान कोणीय वेग same angular velocity as the earth
पृथ्वी के समान संवेग same momentum as the earth
व्याख्याः भू-स्थिर का तात्पर्य पृथ्वी से देखने पर किसी उपग्रह के स्थिर दिखाई देने से है। इसके लिये उपग्रह को समान कोणीय वेग के साथ पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करनी होती है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे उपग्रह परिक्रमा नहीं कर रहा है। परिक्रमण के लिये इसकी समान समयावधि है, लगभग 24 घंटे। पृथ्वी के सबसे निकट यह 35 हज़ार किमी. की ऊँचाई पर होते हैं। इनका उपयोग संचार और मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिये होता है।
Question 9:
If 'J' means '×', 'K' means '÷', 'Q' means '+' and 'T' means '–' then what does 26 J 74 K 4 T 5 Q 2 mean?
यदि 'J' का अर्थ '×', 'K' का अर्थ '÷', 'Q' का अर्थ '+' तथा 'T' का अर्थ '–' हो तब 26 J 74 K 4 T 5 Q 2 का क्या अर्थ है ?
488
478
376
220
Question 10:
Big Inch Pipeline transports which of the following?
बिग ईंच पाइपलाइन निम्नलिखित में से किस का परिवहन करती है?
खाद्य तेल Edible oil
पेट्रोलियम Petroleum
जल Water
सुगर सिरप Sugar syrup
'बिग ईंच पाईपलाइन' पेट्रोलियम का परिवहन करती है । यह पाइपलाइन टेक्सास से न्यू जर्सी तक फैली है। यह द्वितीय विश्व युद्ध से पहले अमेरिका में आपातकालीन उपायों के लिये निर्मित की गयी है।