Bihar Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
Which of the following economic activities comes under the primary sector?
निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक गतिविधि प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आती है ?
Question 2:
'Bahat' is the currency of ________.
'बहत' ________ की मुद्रा है।
Question 3:
Radon is-
रेडॉन है-
Question 4:
A geostationary satellite appears stationary with respect to the earth. It has –
भू-स्थिर उपग्रह पृथ्वी के संदर्भ में स्थिर दिखता है। इसके पास है-
Question 5:
Consider the following statements with reference to acids and bases -
अम्ल तथा क्षारक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1. अम्ल का स्वाद कड़वा जबकि क्षारकों का स्वाद खट्टा होता है। Acids taste bitter while bases taste sour.
2. अम्ल नीले लिटमस को लाल, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। Acids turn blue litmus red, while bases turn red litmus blue.
3. अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के सुचालक होते हैं। Both acids and bases are good conductors of electricity.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है / हैं?
Question 6:
Which emperor shifted his capital from Delhi to Daulatabad?
किस सम्राट ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की थी?
Question 7:
Where do mangroves grow?
मैंग्रोव कहां पनपते हैं?
Question 8:
रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
सब जानते हैं कि _________ में बल होता है।
Question 9:
रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
सब जानते हैं कि _________ में बल होता है।
Question 10:
दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।
जो पंद्रह दिन में एक बार होता हो