Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following economic activities comes under the primary sector?

निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक गतिविधि प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आती है ? 

  • शिक्षा Education

  • बैंकिंग Banking

  • खनन Mining

  • विनिर्माण Manufacturing

Question 2:

'Bahat' is the currency of ________.

'बहत' ________ की मुद्रा है। 

  • थाईलैंड Thailand

  • तंजानिया Tanzania

  • टोगो Togo

  • तजाकिस्तान Tajikistan

Question 3:

Radon is-

रेडॉन है- 

  • एक धातु A metal

  • एक विस्फोटक पदार्थ An explosive material

  • एक अक्रिय गैस An inert gas 

  • एक कृत्रिम रेशा An artificial fibre

Question 4:

A geostationary satellite appears stationary with respect to the earth. It has –

भू-स्थिर उपग्रह पृथ्वी के संदर्भ में स्थिर दिखता है। इसके पास है- 

  • उपर्युक्त में कोई नहीं none of the above

  • पृथ्वी के समान वेग same velocity as the earth

  • पृथ्वी के समान संवेग same momentum as the earth

  • पृथ्वी के समान कोणीय वेग same angular velocity as the earth

Question 5:

Consider the following statements with reference to acids and bases -

अम्ल तथा क्षारक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये - 

1. अम्ल का स्वाद कड़वा जबकि क्षारकों का स्वाद खट्टा होता है। Acids taste bitter while bases taste sour.

2. अम्ल नीले लिटमस को लाल, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। Acids turn blue litmus red, while bases turn red litmus blue.

3. अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के सुचालक होते हैं। Both acids and bases are good conductors of electricity.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है / हैं? 

  • केवल 2 और 3 2 and 3 only

  • 1,2 और 3 1,2 and 3

  • केवल 2 2 only

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

Question 6:

Which emperor shifted his capital from Delhi to Daulatabad?

किस सम्राट ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की थी? 

  • मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq

  • फिरोजशाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq

  • मुहम्मद गोरी Muhammad Ghori

  • अलाउद्दीन Alauddin

Question 7:

Where do mangroves grow?

मैंग्रोव कहां पनपते हैं? 

  • तटीय क्षेत्रों में In coastal areas

  • पहाड़ियों में In hills

  • मरुस्थलों (Deserts) में In deserts

  • दलदलों (Marshes) में In marshes

Question 8:

रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

सब जानते हैं कि _________ में बल होता है।

  • कायरता

  • कुमति

  • अशक्तता

  • एकता

Question 9:

रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

सब जानते हैं कि _________ में बल होता है।

  • एकता

  • अशक्तता

  • कुमति

  • कायरता

Question 10:

दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।

जो पंद्रह दिन में एक बार होता हो

  • साप्ताहिक

  • दैनिक

  • पाक्षिक

  • वार्षिक

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.