Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1: सकर्मक क्रिया का वाक्य है-

  • पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
  • बालिका निबंध लिख रही है।
  • बालक खिलौने पाकर खुःश है।
  • मंदाकनी सोती है

Question 2:

In which year was Operation Flood launched with the aim of creating a nationwide milk grid?

राष्ट्रव्यापी दूध ग्रिड (notionwide milk grid) बनाने के लक्ष्य के तहत ऑपरेशन फ्लड का शुभांरभ किस वर्ष किया गया था ? 

  • 1985 

  • 1970 

  • 1979 

  • 1981 

Question 3:

Consider the following statements with reference to friction force-

घर्षण बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. यह अपने संपर्क क्षेत्र से स्वतंत्र होता है। It is independent of its area of ​​contact.

2. यह दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है। It opposes relative motion between two surfaces.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 2 Only 2

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

Question 4:

Choose the word SIMILAR in meaning to the given word.

Knotty

  • Difficult

  • Taunted

  • Compelling

  • Prejudiced

Question 5:

Which one of the following gives the highest amount of hydrogen ions  H+?

निम्नलिखित में से कौन-सा एक, उच्चतम मात्रा में हाइड्रोजन आयन H+ देता है? 

  • आमाशय रस Gastric juice

  • सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन Sodium hydroxide solution

  • नींबू रस ( लेमन जूस ) Lemon juice

  • दूधिया मैग्नीशिया ( मिल्क ऑफ मैग्नीशिया) Milk of magnesia

Question 6:

The traditional weaving of Gujarat is known as ______.

गुजरात की पारंपरिक बुनाई को ______ के रूप में जाना जाता है। 

  • कांजीवरम Kanjeevaram

  • तुषार Tussar

  • जमदानी Jamdani

  • पटोला Patola

Question 7:

The weights (in kg) of 25 students are as follows:

58, 55, 53, 50, 53, 51, 52, 54, 53, 52, 54, 53, 58, 53, 59, 55, 53, 52, 51, 54, 53, 59, 55, 53, 52.

Which number has the highest frequency weight (in kg)?

25 छात्रों का वजन (kg में) निम्नलिखित है:

58, 55, 53, 50, 53, 51, 52, 54, 53, 52, 54, 53, 58, 53, 59, 55, 53, 52, 51, 54, 53, 59, 55, 53, 52.

सर्वाधिक बारंबारता संख्या भार (kg में) कौन सा है?

  • 52

  • 53

  • 54

  • 55

Question 8:

In which of the following articles of the Indian Constitution is it written that 'Bharat, that is, India, will be a union of states'?

भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में लिखा है कि 'भारत, अर्थात् इंडिया, राज्यों का संघ होगा ? 

  • अनुच्छेद 3 Article 3

  • अनुच्छेद 4 Article 4

  • अनुच्छेद 1 Article 1

  • अनुच्छेद 2 Article 2

Question 9:

A bus travels at a speed of 80 km/h and reaches its destination 10 minutes late. If it had travelled at a speed of 90 km/h, it would have reached only 8 minutes late. The correct time for the bus to complete its journey is:

एक बस 80 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चलती है और 10 मिनट देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचती है। यदि यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चली होती, तो यह सिर्फ 8 मिनट की देरी से पहुँचती । बस के द्वारा अपनी यात्रा पूरा करने के लिए सही समय है:

  • 8 मिनट

  • 12 मिनट

  • 15 मिनट

  • 10 मिनट

Question 10:

On the eve of independence, the Indian economy was ….....

स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था …..... थी। 

  • विकासशील Developing

  • विकसित Developed

  • अल्पविकसित और रुद्ध Underdeveloped and stagnant

  • अविकसित Undeveloped

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.