UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

If all the citizens celebrate festivals of different religions together, which of the following major problems will be solved?

यदि सभी नागरिक विभिन्न धर्मों का त्यौहार एक साथ मिलकर मनायें तो निम्नलिखित में से किस प्रमुख समस्या का समाधान हो जाएगा?

  • साम्प्रदायिकता / Communalism

  • जातिवाद / Casteism

  • क्षेत्रवाद / Regionalism

  • आतंकवाद / Terrorism

Question 2:

Observe the statements and conclusions carefully and choose the correct option -

कथन एवं निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें एवं सही विकल्प का चयन करें -

Statement: Buy 'X' TV for best sound quality - is an advertisement.

कथन: उत्तम ध्वनि गुणता के लिए 'X' टीवी खरीदें - एक विज्ञापन है।

Conclusions: I. 'X' TV is the only TV in the market.

निष्कर्ष : I. 'X' टीवी बाजार में एकमात्र टीवी है।

II. 'X' TV is the most expensive.

II. 'X' टीवी सबसे महंगा है।

III. People often ignore such advertisements.

III. लोग प्राय: ऐसे विज्ञापनों की उपेक्षा कर देते हैं।

  • No assumption is implicit. कोई भी पूर्वानुमान अंतर्निहित नहीं है।

  • Only assumption II is implicit. केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।

  • Only assumption I is implicit.केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है।

  • All assumptions are implicit. सभी पूर्वानुमान अंतर्निहित हैं।

Question 3:

Pyongyang is the capital of which country?

प्योंगयांग किस देश की राजधानी है?

  • मालदीव / Maldives

  • उत्तर कोरिया / North Korea

  • मलेशिया / Malaysia

  • मंगोलिया / Mongolia

Question 4: UP Police Constable (09 June 2024) 1

  • Image A / छवि A

  • Image B / छवि B

  • Image D / छवि D

  • Image C / छवि C

Question 5:

When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?

एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा?

  • 57

  • 77

  • 37

  • 67

Question 6:

The king of Mewar who was defeated by Babar in the battle of Khanwa in 1527 AD was –

मेवाड़ के जिस राजा को 1527 ई. में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था -

  • सवाई उदय सिंह / Sawai Uday Singh

  • राणा सांगा / Rana Sanga

  • राणा प्रताप / Rana Pratap

  • मानसिंह / Mansingh

Question 7:

 

UP Police Constable (09 June 2024) 2

  • d

  • c

  • a

  • b

Question 8:

Very important for the success of police are-

पुलिस की सफलता के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है-

  • जन विश्वास / Public trust

  • जनविश्वास एवं जनसहयोग / Public trust and public cooperation

  • जन सहयोग / Public cooperation

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

Question 9:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

मनुष्य भाषा का अर्जन किससे करता है? 

  •  अपने समाज एवं परिवेश से 

  • अपनी अनुभूतियों से 

  • पुस्तकों से 

  • अपने विद्यालय से 

Question 10: UP Police Constable (09 June 2024) 4

  • a

  • d

  • c

  • b

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.