UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

One of the important institutions associated with the Green Revolution is the Indian Agricultural Research Institute. Where is it located?

हरित क्रांति से जुड़े महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान है। यह कहाँ स्थित है?

  • पटना / Patna

  • लुधियाना / Ludhiana

  • नई दिल्ली / New Delhi

  • मुंबई / Mumbai

Question 2:

Statement: A crow sat on a date palm tree and a date palm fell down.

कथन : एक कौआ खजूर के पेड़ पर बैठा और एक खजूर नीचे गिर पड़ी।

Which conclusion is logical regarding this incident?

इस घटना के संबंध में कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत है ?

  • Crows sometimes sit on date palm trees. कौए कभी-कभी खजूर के पेड़ों पर बैठते हैं।

  • The date palm fell because the crow sat on the tree. खजूर इसलिए गिरी क्योंकि कौआ पेड़ पर बैठा।

  • This is a coincidence. यह एक संयोग है।

  • This is an accident. यह एक दुर्घटना है।

Question 3:

इनमें से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है ? 

  •  दीठि 

  • दीपक 

  •  तैल 

  • तिलक 

Question 4:

'भक्तिरस' के प्रतिष्ठापक आचार्य इनमें से कौन हैं?

  • आचार्य विश्वनाथ 

  • आचार्य मम्मट 

  • रूपगोस्वामी

  • आचार्य भरत 

Question 5:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

मनुष्य भाषा का अर्जन किससे करता है? 

  • अपने विद्यालय से 

  •  अपने समाज एवं परिवेश से 

  • अपनी अनुभूतियों से 

  • पुस्तकों से 

Question 6:

If A + B means A is the father of B; 'A – B' means A is the wife of B, 'A × B' means A is the brother of B and 'A ÷ B' means A is the daughter of B, then which of the following is correct for 'P'?

P ÷ R + S + Q

यदि A + B का मतलब है कि A, B का पिता है; 'A – B' का मतलब है कि A, B की पत्नी है, 'A × B' का मतलब है कि A, B का भाई है और 'A ÷ B' का मतलब है कि A, B की बेटी है, तो 'P के लिए कौन-सा सही है।

P ÷ R + S + Q

  • P, Q की माता है / P is the mother of Q

  • P, Q की बेटी है। / P is the daughter of Q.

  • P, Q की आंट (पिता की बहन) है । / P is the aunt (father's sister) of Q.

  • P, Q का पिता है । / P is the father of Q.

Question 7:

If TODAY is coded as UQECZ, then what will be the code for BEFORE?

यदि TODAY का कोड UQECZ है, तो BEFORE का कोड क्या होगा?

  • CPSSF

  • HIJQSG

  • CCBHIG

  • CGGQSG

Question 8:

Sakshi remembers very well that Amit's birthday is after 10 March but before 13 March while Rekha remembers that Amit's birthday is after 11 March but before 15 March. If both are correct then on which date will Amit's birthday fall?

साक्षी को अच्छी तरह से याद है कि अमित का जन्मदिन 10 मार्च के बाद परन्तु 13 मार्च के पहले है जबकि रेखा को याद है कि अमित का जन्मदिन 11 मार्च के बाद परन्तु 15 मार्च के पहले है। यदि दोनों सही हैं तो अमित का जन्मदिन किस तिथि को पड़ेगा?

  • 11 मार्च

  • 14 मार्च

  • 12 मार्च

  • 13 मार्च

Question 9:

Find the mean proportional between 24.2 and 7.2 and the third proportional between 2.8 and 4.2.

24.2 और 7.2 के बीच मध्यानुपात (mean propertional) तथा 2.8 और 4.2 के तृतीयानुपात (third proportional) का अनुपात ज्ञात करें।

  • 44:41

  • 34:21

  • 44:21

  • 44:31

Question 10:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

जिन शब्दों के रूप परिवर्तित नहीं होते हैं, उन्हें कहा जाता है- 

  • तत्सम 

  • देशज 

  • अविकारी 

  • विकारी 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.