Which religion enjoyed the protection of Rashtrakutas?
किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था ?
शैव धर्म / Shaivism
जैन धर्म / Jainism
बौद्ध धर्म / Buddhism
शाक्त धर्म / Shakta Dharma
राष्ट्रकूटों ने अपने शासन काल में जैन धर्म को संरक्षण प्रदान किया। इन्होंने हिन्दू धर्म के अतिरिक्त जैन धर्म को अपना राज्य धर्म बनाया। अमोघवर्ष प्रथम, इन्द्र चतुर्थ, कृष्ण द्वितीय तथा इन्द्र तृतीय जैन धर्म के समर्थक थे। अमोघवर्ष प्रथम के राजदरबार में प्रसिद्ध जैन विद्वान तथा आदिपुराण के लेखक जिनसेन निवास करते थे । राष्ट्रकूटों के अतिरिक्त कलिंग शासक खारवेल ने भी जैन धर्म को संरक्षण प्रदान किया था ।
Question 2:
In what form was Mahabharata originally known?
महाभारत मूलतः किस रूप में जानी जाती थी?
जयसंहिता / JayaSamhita
वृहत्संहिता / Brihatsamhita
वृहत्कथा / Brithkatha
ब्राह्मण / Brahmin
महाभारत की रचना वेदव्यास ने की थी। पहले इसमें केवल 8800 श्लोक थे और इसका नाम जय संहिता था। बाद में यह बढ़कर 24000 श्लोक हो गया और भारत नाम से प्रसिद्ध हुआ। अंत में एक लाख श्लोक होने के कारण इसे शत् साहस्त्री संहिता या महाभारत कहा जाने लगा । यह अट्ठारह पर्वों में विभक्त है।
Question 3:
There is a provision for joint session of both the Houses of Parliament under the following article of the Constitution:
संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है-
100
108
उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of these
110
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 108 के अधीन किसी विधेयक पर दोनों सदनों के बीच गतिरोध की अवस्था में संयुक्त, अधिवेशन का उपबंध किया गया है।
Question 4:
Recently Palak Gulia secured the 20th quota of Paris Olympics for India, she is related to which sport?
हाल ही में पलक गुलिया ने भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक का 20वां कोटा हासिल किया, वह किस खेल से सम्बंधित हैं?
शूटिंग / Shooting
क्रिकेट / Cricket
बैडमिंटन / Badminton
टेनिस / Tennis
शूटिंग
पलक गुलिया ने पिछले साल हुए एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था।
Question 5:
Nine degree channel is located in-
नाइन डिग्री चैनल अविस्थत है-
कवरत्ती तथा मिनीकाय के बीच / Between Kavaratti and Minikay
अंडमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच / Between Andaman and Nicobar islands
कारनिकोबार तथा ग्रेट निकोबार के बीच / Between Car Nicobar and Great Nicobar
अमीनदीवी तथा कवरत्ती के बीच / Between Amindivi and Kavaratti
नाइन डिग्री चैनल मिनीकाय एवं कवरत्ती के बीच स्थित है । प्रमुख चैनलों की स्थिति इस प्रकार है-
लघु अंडमान और कार निकोबार - 10° चैनल
मिनीकाय - लक्षद्वीप - 9° चैनल
मालद्वीव-मिनीकाय - 8° चैनल
भारत-श्रीलंका - मन्नार की खाड़ी
Question 6:
Which material is used to make bullet proof clothing?
बुलेट प्रूफ वस्त्र बनाने के लिए कौनसी सामग्री प्रयोग की जाती है?
बुलेट प्रूफ वस्त्र बनाने के लिए स्पेक्ट्रा सामग्री प्रयोग की जाती है। एक बुलेट प्रूफ को स्पेक्ट्रा के बुने केवलर की परतों को केवलर धागे का उपयोग करके एक साथ बनाया जाता है। स्पेक्ट्रा शील्ड को क्रैटन की तरह लेपित किया जाता है और फिर पॉलीथीन फिल्म की दो शीट्स के बीच सील कर दिया जाता है।
Question 7:
Which of the following places receives maximum rainfall during the rainy season?
निम्नलिखित स्थानों में वर्षा ऋतु में कहाँ सर्वाधिक वर्षा होती है।
बांदा / Banda
गोरखपुर / Gorakhpur
मुरादाबाद / Muradabad
वाराणसी / Varanasi
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक (184.7 सेमी) वर्षा गोरखपुर में होती है। गोरखपुर, उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्वी भाग में स्थित भारत का एक प्रसिद्ध शहर है।
Question 8:
Which of the following rivers does not originate in India?
निम्न नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?
ब्यास / Beas
सतलज / Sutlej
चिनाब / Chenab
रावी / Ravi
सतलज नदी तिब्बत के पठार की 'राकस ताल' झील से निकलती है जहाँ इसे 'लाँगचेन खम्बाब' के नाम से जाना जाता है। यह भारत में प्रवेश करने से पहले लगभग 400 किमी. तक सिन्धु के समानांतर प्रवाहित होती है तथा 'शिपकीला दर्रे' से होकर भारत में प्रवेश करती है। जबकि ब्यास, चिनाब, रावी नदी का उद्गम भारत में होता है।
Question 9:
Unfair appointment to a public post can be rectified by which of the following 'writ' (petition)?
लोक पद के अनुचित ग्रहण्सा का सुधार निम्न में से किस 'रिट' (याचिका) द्वारा किया जा सकता है?
उत्प्रेषण / Inducement
अधिकार पृच्छा / Quo warranto
परमादेश / Mandamus
बन्दी प्रत्यक्षीकरण / Habeas Corpus
अधिकार पृच्छा
शाब्दिक सन्दर्भ में इसका अर्थ किसी 'प्राधिकृत या वारण्ट के द्वारा' है
(अधिकार पृच्छा) । इसे न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक कार्यालय में दायर अपने दावे की जाँच के लिए किया जाता है । अतः यह किसी व्यक्ति द्वारा लोक कार्यालय के अवैध अनाधिकार ग्रहण करने को रोकता है।
Question 10:
The king of Mewar who was defeated by Babar in the battle of Khanwa in 1527 AD was –
मेवाड़ के जिस राजा को 1527 ई. में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था -
सवाई उदय सिंह / Sawai Uday Singh
राणा प्रताप / Rana Pratap
राणा सांगा / Rana Sanga
मानसिंह / Mansingh
राणा सांगा
बाबर ने 16 मार्च, 1527 ई में मेवाड़ के शासक राणा सांगा को खानवां के युद्ध में पराजित किया था। खानवां के युद्ध के दौरान बाबर ने शराब के सभी पात्रों को तुड़वाकर शराब न पीने की कसम खाई तथा युद्ध में राणा सांगा के विरुद्ध 'जेहाद' का नारा दिया। खानवाँ युद्ध जीतने के बाद बाबर ने 'गाजी' (काफिरों के विरुद्ध युद्ध में विजेता का खिताब ) की उपाधि धारण की।