UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

निम्न में से कौन-सा शब्द उपसर्ग-रहित है? 

  • त्र्यम्बक 

  • उज्ज्वल 

  •  विधान 

  •  न्यून 

Question 2: UP Police Constable (09 June 2024) 1

  • 600 किमी./घंटे

  • 360 किमी./घंटे

  • 720 किमी./घंटे

  • 300 किमी / घंटे

Question 3:

What are the main folk dances of Uttar Pradesh?

उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य कौन-से हैं?

  • राउनाच, भांगड़ा, राउफ / Raunach, Bhangra, Rauf

  • बिहू, घुमर, गरबा / Bihu, Ghumar, Garba

  • चरकुला, कर्मा, पाण्डव / Charkula, Karma, Pandavas

  • लावणी, कथक, कथकली / Lavani, Kathak, Kathakali

Question 4:

What is Malayalam New Year called in Kerala?

मलयालम नव वर्ष को केरल में क्या कहा जाता है ?

  • उगादी / Ugadi

  • नुआखाई / Nuakhai

  • विशु  / Vishu

  • पोंगल / Pongal

Question 5: UP Police Constable (09 June 2024) 3

  • 11

  • 10

  • 9

  • 12

Question 6:

Which of the following places receives maximum rainfall during the rainy season?

निम्नलिखित स्थानों में वर्षा ऋतु में कहाँ सर्वाधिक वर्षा होती है।

  • वाराणसी / Varanasi

  • मुरादाबाद / Muradabad

  • बांदा / Banda

  • गोरखपुर / Gorakhpur

Question 7:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

जिन शब्दों के रूप परिवर्तित नहीं होते हैं, उन्हें कहा जाता है- 

  • विकारी 

  • अविकारी 

  • तत्सम 

  • देशज 

Question 8: UP Police Constable (09 June 2024) 5

  • a

  • d

  • b

  • c

Question 9:

'मजदूर को मजदूरी दीजिए।' इस वाक्य में कौन-सा कारक है? 

  • कर्म कारक 

  • सम्बोधन कारक 

  • सम्बन्ध कारक 

  • अधिकरण कारक 

Question 10:

Which one of the following set of letters when sequentially placed in the gaps will complete the given series?

नीचे लिखे अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रंखला को पूरा करेगा.

_bcab_cabc_abca_b

  • aabc

  • abac

  • bbca

  • abca

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.