During the third demonetization in India, which of the following notes has been removed from circulation?
भारत में तीसरे नोटबंदी के दौरान, निम्नलिखित नोट्स में से कौन सा परिसंचरण से हटा दिया गया है?
100 और 1000 / 100 and 1000
500 और 1000 / 500 and 1000
500 और 100 / 500 and 100
500 और 2000 / 500 and 2000
तीसरी नोटबंदी 8 नवम्बर 2016 को हुई। इस नोटबन्दी के दौरान 500 और 1000 रूपये के नोट को अर्थव्यवस्था के चलन से बाहर कर दिया गया।
Question 2:
____________ is the fraudulent act of obtaining personal and sensitive information, such as credit card numbers, personal identification, and account usernames and passwords.
____________निजी और संवेदनशील जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, व्यक्तिगत पहचान और खाता उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करने का धोखाधड़ी वाला कार्य है-
हैकिंग / Hacking
ट्रोजन / Trojan
फिशिंग / Fishing
मैलवेयर / Malware
फिशिंग एक इलेक्ट्रानिक संचार में एक भरोसेमंद ईकाइ के रूप में प्रच्छन्न उपयोगकर्ता का नाम पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड विवरण जैसी संवेदनशील जानकारी धोखाधडी से प्राप्त करने का प्रयास है।
Question 3:
Pyongyang is the capital of which country?
प्योंगयांग किस देश की राजधानी है?
मालदीव / Maldives
उत्तर कोरिया / North Korea
मलेशिया / Malaysia
मंगोलिया / Mongolia
प्योंगयांग उत्तर कोरिया की राजधानी है।
देश राजधानियाँ
मालदीव माले
मलेशिया क्वालालंपुर
मंगोलिया उलान बाटोर
द. कोरिया सिओल
Question 4:
On which day is World Environment Day celebrated?
विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाते हैं
5 अप्रैल / 5 April
5 अगस्त / 5 August
5 जुलाई / 5 July
5 जून / 5 June
1974 से प्रतिवर्ष 'विश्व पर्यावरण दिवस' (WED) 5 जून को मनाया जा रहा है। वर्ष 2019 की थीम " वायु प्रदूषण" था तथा इसका मेजबान देश चीन था ।
Question 5:
"My Passage from India" is a book written by __________.
"माई पैसेज फ्रॉम इंडिया "__________ द्वारा लिखी गई एक किताब है।
“माई पैसेज फ्रॉम इंडिया" नामक पुस्तक इस्माइल मर्चेंट द्वारा लिखी गयी एक प्रमुख पुस्तक है ।
मुल्क राज आनन्द भारतीय अंग्रेजी साहित्यकार है. इनकी प्रमुख रचना- कुली, द विलेज, अक्रॉस द ब्लैक वाटर्स हैं।
Question 6:
How many parts are there in the Constitution of India?
भारत के संविधान में कुल कितने भाग हैं?
25
20
18
24
भारत का संविधान, 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया तब इसमें कुल 22 भाग, 395 अनुच्छेद तथा 8 अनुसूचियाँ थी। वर्तमान में 448 अनुच्छेद,12 अनुसूची व 25 भाग है |
Question 7:
Recently, in which country will the world's largest airport be built?
हाल ही में किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा?
अमेरिका / America
यूएई / UEA
चीन / China
भारत / India
यूएई
दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है
इसका नाम अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा
मुद्रा - यूएई दिरहम (AED)
Question 8:
Which of the following is not one of the stages in the selection process of UP Police Department?
निम्नलिखित में से कौन-सा यूपी पुलिस विभाग की चयन प्रक्रिया के चरणों में से एक नहीं है?
भाषा परीक्षण / Language test
आयु पात्रता / Age eligibility
शैक्षिक योग्यता / Educational qualification
शारीरिक परीक्षण / Physical examination
शारीरिक दक्षता परीक्षा, शैक्षिक योग्यता परीक्षण आयुपात्रता जांच तथा लिखित परीक्षा उ0प्र0 पुलिस विभाग के चयन प्रक्रिया के प्रमुख चरण है, जबकि अलग से भाषा परीक्षा चयन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है बल्कि यह लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में ही समाहित है।
Question 9:
The official symbol of Uttar Pradesh does not have –
उत्तर प्रदेश के राजकीय चिन्ह में नहीं है -
मछलियाँ / Fishes
तीर / Arrow
धनुष / Bow
मोर / Peacock
उत्तर प्रदेश का राजकीय चिन्ह में मछलियां, धनुष और तीर है जबकि दिये गये विकल्पों में मोर राजकीय चिन्ह में शामिल नहीं है।
Question 10:
Who established the wave nature of particles?
कणों की तरंग प्रकृति किसने स्थापित की ?
पाली / Pali
फर्मी / Fermi
डी - ब्रोग्ली / De-Broglie
क्लार्क मैक्सवेल / Clark Maxwell
कणों की तरंग प्रकृति की परिकल्पना डी. ब्रोग्ली द्वारा स्थापित की गई है। जिसे डी-ब्रोग्ली सिद्धान्त के रूप में जाना जाता है । इस सिद्धान्त के अनुसार सभी पदार्थों में तरंगो जैसी प्रवृत्ति होती है और उनकी तरंग दैर्ध्य उनके आवेग के व्युत्क्रमानुपाती तथा आवृत्ति उसकी गतिज ऊर्जा के समानुपाती होती है। अन्य शब्दों में 'इलेक्ट्रान, तरंग की भाँति व्यवहार करता है और इसकी तरंग दैर्ध्य को गतिज ऊर्जा से नियंत्रित कर सकते है ।